टाटा ने टमो रेसिमो प्रोजेक्ट किया बंद - जानें क्यों

टाटा मोटर्स ने रेसिमो स्पोर्ट्स कार को 2017 जिनेवा मोटर शो में पेश किया था। कंपनी ने विशेष तौर पर स्पोर्ट्स कार बनाने के लिए 'टमो' ब्रांड का की उप कंपनी बनाई थी।

By Abhishek Dubey

टाटा मोटर्स ने रेसिमो स्पोर्ट्स कार को 2017 जिनेवा मोटर शो में पेश किया था। कंपनी ने विशेष तौर पर स्पोर्ट्स कार बनाने के लिए 'टमो' ब्रांड नाम की उप कंपनी बनाई थी। अब टाटा मोटर्स ने इस ब्रांड को बंद करने का निर्णय लिया हैं।

टाटा ने टमो रेसिमो प्रोजेक्ट किया बंद - जानें क्यों

टाटा मोटर्स ने इस प्रोजेक्ट के तहत अपनी पहली स्पोर्ट्स कार टमो रेसिमो कॉन्सेप्ट कार को पेश किया था। लेकिन अब टमो ब्रांड बंद हो जाने पर इस पर भी ब्रेक लग गया है।

टाटा ने टमो रेसिमो प्रोजेक्ट किया बंद - जानें क्यों

यह भी पढ़ें..

  • मिलिए BMW ग्रुप की इस मिनी कंट्रीमैन से
  • भारत सरकार चाहे तो पेट्रोल के दाम 25 रुपए तक कम कर सकती है
  • देखिये महेंद्रा सिंह धोनी की इन लग्जरी कारों और बाइक्स का ज़खीरा
  • फोर्ड फ्रीस्टाइल रिव्यू - एक स्टाइलिश क्रॉसओवर
  • टाटा ने टमो रेसिमो प्रोजेक्ट किया बंद - जानें क्यों

    हालांकि रेसिमो कार के पूरी तरह से बंद हो जाने की संभावना नहीं है क्योंकि टाटा मोटर्स कंपनी अपने इस प्रोजेक्ट को बेचने के लिए तैयार है। कोई अगर इसे खरीदकर आगे विकसीत करना चाहे तो उसके लिए टाटा मोटर्स तैयार है।

    टाटा ने टमो रेसिमो प्रोजेक्ट किया बंद - जानें क्यों

    बता दें कि टाटा मोटर्स ने टमो ब्रांड शुरू करने के लिए 250 करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बनाया था। कंपनी का कहना है कि इस पैसे को वे अपनी कमर्सियल वाहनों पर खर्च करना चाहते हैं।

    टाटा ने टमो रेसिमो प्रोजेक्ट किया बंद - जानें क्यों

    टाटा टमो ब्रांड के अंतर्गत पहली कार भी बिक बन नहीं पाई और कंपनी ने उसे बेचने का निर्णय लिया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत कंपनी ने जीरो उत्सर्जन वाली इलेक्ट्रिक कारों का प्रोजेक्ट भी बंद कर दिया है।

    टाटा ने टमो रेसिमो प्रोजेक्ट किया बंद - जानें क्यों

    टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में संपन्न हुए ऑटो एक्सपो में भी टमो रेसिमो कार को पेश किया था। इस कार को एक इटालियन डिजाइनर ने डिजाइन किया था, जिसका लुक काफी शानदार है।

    टाटा ने टमो रेसिमो प्रोजेक्ट किया बंद - जानें क्यों

    टाटा टमो रेसिमों में कंपनी ने 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया है जो कि 187 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से लैस किया गया था।

    टाटा ने टमो रेसिमो प्रोजेक्ट किया बंद - जानें क्यों

    हालांकि इसका ये कत्तई मतलब न निकालें की कंपनी ने परफॉरमेंस कारों का निर्माण बंद कर दिया है। टाटा मोटर्स ने कोयंबटूर बेस्ड कंपनी से गठजोड़ करके जेटीपी सब ब्रांड के तहत दो कारें लॉन्च करने का एलान किया था।

    टाटा ने टमो रेसिमो प्रोजेक्ट किया बंद - जानें क्यों

    टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी को भी फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। कंपनी ने इनमें 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया है। कंपनी ने इन कारों को विशेष तौर पर परफॉरमेंस को ध्यान में रखकर बनाया है।

    Source: Autocar India

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Racemo Project Is Up For Sale — Here’s Why. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X