ऑटो एक्सपो 2018: जर्मन डिज़ाइन अवार्ड जीत चुकी कार टाटा Tamo Racemo स्पोर्ट्स होगी प्रदर्शित

ऑटो एक्सपो 2018 में टाटा मोटर्स अपने नए ब्रांड टाटा TAMO के तहत बने अपने पहले स्पोर्ट्स कार RACEMO का प्रदर्शन करेगी। इससे पहले RACEMO का अनावरण जेनेवा मोटर-शो 2017 में किया गया जा चुका है। इसी साल इस कार को औटो जगत का प्रतिष्ठित जर्मन डिज़ाइन अवार्ड भी मिला है।

ऑटो एक्सपो 2018: प्रतिष्ठित जर्मन डिज़ाइन अवार्ड जित चुकी कार टाटा Tamo Racemo स्पोर्ट्स होगी प्रदर्शित

RACEMO को इटली में ट्यूरिन स्थित टाटा मोटर्स डिज़ाइन स्टूडियो द्वारा डिज़ाइन किया गया है और यह टाटा मोटर्स के मोफ्लेक्स प्लेटफार्म पर आधारित है। टाटा RACEMO दो वरिंट्स, टाटा RACEMO रेगुलर और टाटा RACEMO+ में उपलब्ध होगी। RACEMO+ माइक्रोसॉफ्ट गेमिंग प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है।

Recommended Video

टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी रिव्यू
ऑटो एक्सपो 2018: प्रतिष्ठित जर्मन डिज़ाइन अवार्ड जित चुकी कार टाटा Tamo Racemo स्पोर्ट्स होगी प्रदर्शित

इस कार में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड 3-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 186BHP की पावर और 210NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इस कार का वजन लगभग 800 किलोग्राम है और यह कार 0-100 कि.मी. प्रति घंटा कि रफ़्तार पकड़ने में मात्र 6 सेकंड का समय लेती है।

ऑटो एक्सपो 2018: प्रतिष्ठित जर्मन डिज़ाइन अवार्ड जित चुकी कार टाटा Tamo Racemo स्पोर्ट्स होगी प्रदर्शित

इंटीरियर कि बात करें तो इसमें ड्राईवर के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा गया है और ट्रिपल इनफार्मेशन डिस्प्ले और रेड एक्सेंट्स के साथ यह काफी कूल और फ्यूचरिस्टिक लगता है।

ऑटो एक्सपो 2018: प्रतिष्ठित जर्मन डिज़ाइन अवार्ड जित चुकी कार टाटा Tamo Racemo स्पोर्ट्स होगी प्रदर्शित

पिछले साल जेनेवा मोटर-शो 2017 में इसके अनावरण के बाद से ही इसने भारत सहित दुनियाभर में काफी सुर्खियां बटोरी थी.. इसके बावजूद टाटा मोटर्स ने टाटा RACEMO के प्रोडक्शन को अस्थाई तौर पर बंद करने का निर्णय लिया था। लेकिन अब जब टाटा मोटर्स ने RACEMO को ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस करने का निर्णय लिया है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि इसका प्रोडक्शन फिर से शुरू किया जाता है या नहीं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Auto Expo 2018: Tata Tamo Racemo Sportscar To Be Showcased
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X