KTM Pro Experience Tour: केटीएम की नई बाइक के साथ मिलेगा एडवेंचर राइड पर जाने का मौका, जानें

केटीएम भारत में अपने नए ग्राहकों के लिए 'प्रो एक्सपीरियंस' पैकेज लाने जा रही है। केटीएम प्रो एक्सपीरियंस पैकेज को केटीएम एडवेंचर, केटीएम ड्यूक और आरसी के ग्राहकों को पेश किए जाएंगे। इस पैकेज के तहत 17 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच बाइक खरीदने वाले ग्राहकों की केटीएम प्रो एक्सपीरियंस टूर / एडवेंचर राइड में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

KTM Pro Experience Tour: केटीएम की नई बाइक के साथ मिलेगा एडवेंचर राइड पर जाने का मौका, जानें

इस प्रो एक्सपीरियंस टूर में ग्राहकों को अपनी नै बाइक के साथ एडवेंचर टूरिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस टूर में एडवेंचर राइडिंग एक्सपर्ट नए ग्राहकों को एडवेंचर टूर पर गाइड करेंगे साथ ही उन्हें कई आकर्षक जगहों की सैर भी कराई जाएगी। केटीएम ने एडवेंचर राइडिंग के लिए पांच एक्सपर्ट्स की टीम बनाई है।

KTM Pro Experience Tour: केटीएम की नई बाइक के साथ मिलेगा एडवेंचर राइड पर जाने का मौका, जानें

बता दें कि इसके अलावा कंपनी ने सभी बाइक पर 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और एक साल के लिए फ्री रोड साइड असिस्टेंस प्रदान करेगी। इसके लिए ग्राहकों को 5000 रुपये का वन टाइम पेमेंट करना होगा।

KTM Pro Experience Tour: केटीएम की नई बाइक के साथ मिलेगा एडवेंचर राइड पर जाने का मौका, जानें

बता दें कि केटीएम एडवेंचर 250 डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है और इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इस बाइक के बारे में लॉन्च से संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लकिन माना जा रहा है कि केटीएम एडवेंचर 250 2.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की अनुमानित कीमत पर लॉन्च हो सकती है।

KTM Pro Experience Tour: केटीएम की नई बाइक के साथ मिलेगा एडवेंचर राइड पर जाने का मौका, जानें

केटीएम एडवेंचर 250 का डिजाइन एडवेंचर 390 के जैसा रखा गया है। हालांकि, इसमें हलोजन हेडलैंप सेटअप दिया गया है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एलसीडी के जगह टीएफटी स्क्रीन दिया गया है।

KTM Pro Experience Tour: केटीएम की नई बाइक के साथ मिलेगा एडवेंचर राइड पर जाने का मौका, जानें

इस एडवेंचर बाइक में ड्यूक 250 का इंजन दिया गया है, जो 30 बीएचपी की पॉवर व 24 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। एडवेंचर 250 के कई फीचर्स और स्टाइल एडवेंचर 390 से लिए गए हैं।

KTM Pro Experience Tour: केटीएम की नई बाइक के साथ मिलेगा एडवेंचर राइड पर जाने का मौका, जानें

इसमें एडवेंचर 390 के जैसा ट्रेलिस फ्रेम इसमें समान ट्रेलिस फ्रेम, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क व रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें दोनों तरफ डिस्क ब्रेक व डुअल एबीएस दिया गया है। इसमें एडवेंचर 390 के जैसा ही फ्यूल टैंक, बॉडी डिकल, काउल और एक्सटेंशन लगाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM to deliver pro experience package to new customers details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 17, 2020, 15:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X