टीवीएस अपाचे RR 310 में नया Racing एग्जॉस्ट सिस्टम - बढ़ेगा पावर आउटपुट

By Abhishek Dubey

Akrapovic ने टीवीएस अपाचे RR310 के लिए नया आफ्टरमार्केट एग्जॉस्ट सिस्टम लॉन्च किया है। ये दो तरह के होंगे। एक फाइबर का एग्जॉस्ट सिस्टम होगा और दुसरा स्टेनलेस स्टील का।

कंपनी का दावा है कि इस नए 'Akrapovic' रेसिंग लाइन फुल एग्जॉस्ट सिस्टम' के कारण बाइक का आउटपुट करीब 2.4 बीएचपी तक बढ़ जाएगा। वहीं इसके टॉर्क में भी 2.7 न्यूटन मीटर तक की वृद्धि हो जाएगी। पावर आउटपुट बढ़ाने के अलावा नए एग्जॉस्सट से बाइक का वेट भी थोड़ा कम हो जाता है जिसकी वजह से बाइक की परफॉरमेंस में और भी इजाफा होता है।

टीवीएस अपाचे RR 310 में नया Racing एग्जॉस्ट सिस्टम - बढ़ेगा पावर आउटपुट

स्टेनलेस स्टील सिस्टम लगाने पर बाइक का वजन करीब 3.3 किलोग्राम और कार्बन एग्जॉस्ट सिस्टम लगाने पर लगभग 4.6 किलोग्राम तक कम हो जाएगा। साथ ही यह बाइक के साथ एकदम फिट बैठती है और इसके कारण बाइक को एक स्पोर्टी और अग्रेसिव एग्जॉस्ट नोट मिलता है।

टीवीएस अपाचे RR 310 में नया Racing एग्जॉस्ट सिस्टम - बढ़ेगा पावर आउटपुट

टीवीएस अपाचे RR310 में 310 सीसी का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 34 बीएचपी की पावर और 27.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। लेकिन अब नया रेसिंग एग्जॉस्ट लग जाने के कारण ये पावर आउटपुट अधिकतम 36.4 बीएचपी और 30 न्यूटन मीटर तक बढ़ गया है।

टीवीएस अपाचे RR 310 में नया Racing एग्जॉस्ट सिस्टम - बढ़ेगा पावर आउटपुट

बता दें कि टीवीएस अपाचे RR310 में Akrapovic का जो नया एग्जॉस्ट सिस्टम लगाया गया है वही एग्जॉस्ट सिस्टम BMW G 310 R और G 310 GS में भी देखने को मिलता है।

टीवीएस अपाचे RR 310 में नया Racing एग्जॉस्ट सिस्टम - बढ़ेगा पावर आउटपुट

भारत में Akrapovic का ये नया एग्जॉस्ट सिस्टम मुंबई के परफॉरमेंस रेसिंग स्टोर में मिल रहा है। स्टोर वालों का दावा है कि इसे आसानी से बाइक में स्टॉल किया जा सकता है। ये नया एग्जॉस्ट सिस्टम लगाने के लिए ECU के साथ रिमैप करने की जरूरत नहीं पड़ती।

टीवीएस अपाचे RR 310 में नया Racing एग्जॉस्ट सिस्टम - बढ़ेगा पावर आउटपुट

Akrapovic पुरी दुनिया में अपनी बेहतरीन एग्जॉस्ट सिस्टम के लिए जाना जाता है। बाइक एग्जॉस्ट के साथ ही ये कंपनी कार्स के लिए भी हाई-एन्ड एग्जॉस्ट सिस्टम बनाती है। हालांकि ये नया एग्जॉस्ट अपनी बाइक में फिट करवाने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इसके लिए आपको कुल 55,000 रुपए चुकाने होंगे।

टीवीएस अपाचे RR 310 में नया Racing एग्जॉस्ट सिस्टम - बढ़ेगा पावर आउटपुट
  1. टीवीएस अपाचे RR 310 रिव्यू
  2. नई अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन 2.0
  3. टीवीएस अपाचे RTR 180 रेस एडिशन
  4. अपाचे आरटीआर 160 4V का रेस एडिशन
  5. 2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V रिव्यू
  6. टीवीएस NTorq 125 रिव्यू

Most Read Articles

Hindi
English summary
Akrapovic Launches Racing Exhaust System For The TVS Apache RR 310. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 16, 2018, 13:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X