नई अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन 2.0 लॉन्च - कीमत 95,185 रुपए से शुरू - पल्सर NS200 से होगा मुकाबला

By Abhishek Dubey

देश की बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने अपनी लोकप्रिय बाइक अपाचे का नया मॉडल, अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन 2.0 को 95,198 रुपए (एक्स-शोरुम, दिल्ली) की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। टीवीएस ने नई अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन 2.0 में नई ऐंटी रिवर्स टॉर्क स्लिपर क्लचर और नए ग्राफिक्स जैसे कई नए फीचर्स दिए हैं।

नई अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन 2.0 लॉन्च - कीमत 95,185 रुपए से शुरू - पल्सर NS200 से होगा मुकाबला

अपाचे RTR 200 4V की सबसे खास बात है इसमें लगा एडवांस्ड ऐंटी रिवर्स टॉर्क स्लिपर क्लचर ( A-RT स्लिपर क्लच) जिसे ऐंटी रिवर्स टॉर्क यूनिट कहा जाता है। टीवीएस Apache RTR 200 4V पहली मोटरसाइकल है जिसमें कंपनी ने स्लिपर क्लच दिया है। इसकी मदद से क्लच ऑपरेट करने में 22 फिसद तक कम ताकत लगती है।

नई अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन 2.0 लॉन्च - कीमत 95,185 रुपए से शुरू - पल्सर NS200 से होगा मुकाबला

नई अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन 2.0 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसमें इसमें मौजूदा 197.5cc सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जोकि कार्ब्युरेटर वेरिएंट में 20.21 बीएचपी और EFI वेरिएंट में 21 बीएचपी पावर और दोनों वेरिएंट 7,000 आरपीएम पर 18.1Nm का पिक टार्क जनरेट करते है। इसके अलावा दोनों इंजन वेरिएंट को 5-स्पीड गियरबॉक्स तकनीक से लैस किया गया है।

नई अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन 2.0 लॉन्च - कीमत 95,185 रुपए से शुरू - पल्सर NS200 से होगा मुकाबला

नई अपाचे RTR 200 4V स्लिपर क्लच टेक्नोलॉजी वाले कार्ब्युरेटर वेरिएंट की कीमत 95,185 रुपये रखी है जबकि EFI इंजन के साथ स्लिपर कल्च वाले वेरिएंट की कीमत 1, 07,885 रुपये है तो वहीं स्लिपर क्लच के साथ कार्ब्युरेटर और ABS वाले वेरिएंट की कीमत 1, 08,985 रुपये रखी गई है। ऊपर दिए गए सभी मुल्य एक्स-शोरुम दिल्ली के है।

नई अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन 2.0 लॉन्च - कीमत 95,185 रुपए से शुरू - पल्सर NS200 से होगा मुकाबला

भारत में इसके प्रतिद्वंदियों की बात करें तो नई अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन 2.0 का सीधा मुकाबला बजाज की पल्सर NS200 से रहेगा।

नई अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन 2.0 लॉन्च - कीमत 95,185 रुपए से शुरू - पल्सर NS200 से होगा मुकाबला

कंपनी ने तीन महीने पहले टीवीएस अपाचे आरआर 310 को लॉन्च किया था। इसके बाद टीवीएस ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी स्पोर्टी स्कूटर NTorq 125 स्कूटर लॉन्च किया था और अब खबर ये आ रही है कि आनेवाले 14 मार्च को टीवीएस अपाचे RTR 160 का नया वर्जन भी लॉन्च कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Apache RTR 200 4V Race Edition 2.0 Launched In India; Prices Start At Rs 95,185. Read all about new Apache RTR 200 4V in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X