अपाचे आरटीआर 160 4V का रेस एडिशन भारत में लॉन्च; कीमत 79,715 रुपए से शुरू

By Abhishek Dubey

टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 160 4V का रेस एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 79,715 रुपए रखी गई है। वहीं इसके डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत 82,044 रुपए रखी गई है। यह कीमत इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है।

अपाचे आरटीआर 160 4V का रेस एडिशन भारत में लॉन्च; कीमत 79,715 रुपए से शुरू

2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन को टीवीएस ने कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स और नए ग्राफिक्स के साथ उतारा है। यह बाइक सिर्फ वाइट कलर में उपलब्ध होगी।

अपाचे आरटीआर 160 4V का रेस एडिशन भारत में लॉन्च; कीमत 79,715 रुपए से शुरू

2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन के फ्यूल टैंक पर टीवीएस का 3D लोगो दिया गया है जो कि आरआर 310 में भी देखा गया था।

अपाचे आरटीआर 160 4V का रेस एडिशन भारत में लॉन्च; कीमत 79,715 रुपए से शुरू

इसके आगे के मडगार्ड, फ्यूल टैंक और रियर काउल पर रेड ग्राफिक्स दिए गए हैं।

अपाचे आरटीआर 160 4V का रेस एडिशन भारत में लॉन्च; कीमत 79,715 रुपए से शुरू

इंजन की बात करें तो 2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मौजूदा 159.7 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर-कुल्ड इंजन दिया गया है जो कि 14.9 बीएचपी की पावर और 13.03 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

अपाचे आरटीआर 160 4V का रेस एडिशन भारत में लॉन्च; कीमत 79,715 रुपए से शुरू

सस्पेंशन के तौर पर 2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर में डुअल शॉक अब्शॉर्बर दिए गए हैं।

अपाचे आरटीआर 160 4V का रेस एडिशन भारत में लॉन्च; कीमत 79,715 रुपए से शुरू

ब्रेकिंग ड्यूटी के तौर पर 2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन के फ्रंट में 270mm की डिस्क ब्रेक और रियर में 200mm की डिस्क ब्रेक या 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

अपाचे आरटीआर 160 4V का रेस एडिशन भारत में लॉन्च; कीमत 79,715 रुपए से शुरू

बाइक में अभी भी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं दिया गया है। आपको बता दें कि सरकार ने अप्रैल 2019 के बाद 125CC से ज्यादा के इंजन के साथ आने वाले सभी टू व्हीलर्स में एबीएस को जरुरी कर दिया है।

अपाचे आरटीआर 160 4V का रेस एडिशन भारत में लॉन्च; कीमत 79,715 रुपए से शुरू

नए बॉडी ग्राफिक्स और कुछ नए फीचर्स के अलावा स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबल 2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन में कुछ नया नहीं दिया गया है।

अपाचे आरटीआर 160 4V का रेस एडिशन भारत में लॉन्च; कीमत 79,715 रुपए से शुरू

हाल ही में टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 200 4V का भी रेस एडिशन लॉन्च किया था और अब कंपनी ने अपाचे 160 4V का भी रेस एडिशन लॉन्च किया।

अपाचे आरटीआर 160 4V का रेस एडिशन भारत में लॉन्च; कीमत 79,715 रुपए से शुरू

भारत में टीवीएस की अपाचे सिरीज काफी लोकप्रिय है और कंपनी की सफलता में इसका बड़ा योगदान रहा है। इसलिए कंपनी ने इन दो सालों में इन दोनों बाइक के 4 वेरिएंट लॉन्च कर डाले है।

अपाचे आरटीआर 160 4V का रेस एडिशन भारत में लॉन्च; कीमत 79,715 रुपए से शुरू

भारत में यह 2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन बजाज की पल्सर NS160, होंडा सीबी हॉर्नेट 160R, सुजुकी जिक्सर और यामहा FZ V2 को चुनौती देगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Apache RTR 160 Race Edition Launched In India; Prices Start At Rs 79,715. Read all about new 2018 TVS Apache RTR 160 Race Edition in hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X