TRENDING ON ONEINDIA
-
महागठबंधन में अखिलेश के हिस्से आया 'जिला गाजियाबाद', क्या ढहा पाएंगे BJP का किला?
-
शुक्रवार को सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
-
Jio ने लॉन्च किया Jio Group Talk, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉक
-
स्टडी: बस इस एक शब्द से कपल का रिश्ता बनता है मजबूत
-
Total Dhamaal Review: अजय देवगन आपके 205 रुपए नहीं लौटा पाएंगे- डूब गए फैंस के पैसे!
-
INDvEND: एकता बिष्ट की फिरकी में फंसी इंग्लिश टीम, भारत ने 66 रनों से जीता पहला मैच
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
अपाचे आरटीआर 160 4V का रेस एडिशन भारत में लॉन्च; कीमत 79,715 रुपए से शुरू
टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 160 4V का रेस एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 79,715 रुपए रखी गई है। वहीं इसके डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत 82,044 रुपए रखी गई है। यह कीमत इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है।
2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन को टीवीएस ने कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स और नए ग्राफिक्स के साथ उतारा है। यह बाइक सिर्फ वाइट कलर में उपलब्ध होगी।
2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन के फ्यूल टैंक पर टीवीएस का 3D लोगो दिया गया है जो कि आरआर 310 में भी देखा गया था।
इसके आगे के मडगार्ड, फ्यूल टैंक और रियर काउल पर रेड ग्राफिक्स दिए गए हैं।
इंजन की बात करें तो 2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मौजूदा 159.7 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर-कुल्ड इंजन दिया गया है जो कि 14.9 बीएचपी की पावर और 13.03 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
सस्पेंशन के तौर पर 2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर में डुअल शॉक अब्शॉर्बर दिए गए हैं।
ब्रेकिंग ड्यूटी के तौर पर 2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन के फ्रंट में 270mm की डिस्क ब्रेक और रियर में 200mm की डिस्क ब्रेक या 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
बाइक में अभी भी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं दिया गया है। आपको बता दें कि सरकार ने अप्रैल 2019 के बाद 125CC से ज्यादा के इंजन के साथ आने वाले सभी टू व्हीलर्स में एबीएस को जरुरी कर दिया है।
नए बॉडी ग्राफिक्स और कुछ नए फीचर्स के अलावा स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबल 2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन में कुछ नया नहीं दिया गया है।
हाल ही में टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 200 4V का भी रेस एडिशन लॉन्च किया था और अब कंपनी ने अपाचे 160 4V का भी रेस एडिशन लॉन्च किया।
भारत में टीवीएस की अपाचे सिरीज काफी लोकप्रिय है और कंपनी की सफलता में इसका बड़ा योगदान रहा है। इसलिए कंपनी ने इन दो सालों में इन दोनों बाइक के 4 वेरिएंट लॉन्च कर डाले है।
भारत में यह 2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन बजाज की पल्सर NS160, होंडा सीबी हॉर्नेट 160R, सुजुकी जिक्सर और यामहा FZ V2 को चुनौती देगा।