TRENDING ON ONEINDIA
-
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी तीनों सेनाध्यक्षों से मुलाकात, आतंक पर पाक को घेरने की तैयारी
-
रेलवे में नौकरी करने का अवसर
-
Redmi Note 7 vs Redmi Note 6 Pro vs Redmi Note 5: पढ़िए तीनों स्मार्टफोन्स का अंतर
-
नूडल्स और चॉकलेट मिलते है यहां प्रसाद में, जानिए इन अनोखे मंदिरों के बारे में
-
'मुंगड़ा' से नाराज लता मंगेशकर से अजय देवगन ने कहा- आप चाहें तो तमाचा मार सकती है
-
16 साल बाद अपूर्वी ने रचा इतिहास, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
मोस्ट अवेटेड BMW G 310 R और G 310 GS भारत में इस तारिक को होगी लॉन्च
BMW G 310 R और G 310 GS का भारत में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। अब इन दोनों मोटरसाइकिल्स के लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है। BMW G 310 R और G 310 GS को 18 जुलाई 2018 को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। हमने इसके बूकिंग की जानकारी आपको पहले ही दे दी थी। 8 जून 2018 से ही इसकी बूकिंग शुरू हो गई है।
कंपनी की यह मोस्ट अवेटेड बाइक है भारत में इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि BMW G 310 R और G 310 GS को हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था।
BMW G 310 R एक नेकेड स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है वहीं G 310 GS एडवेंचरस मोटरसाइकिल। दोनों बाइक को कई विदेशी मार्केट में भारत से एक्सपोर्ट किया गया है। पर भारत में अभी तक इसका लॉन्च किया जाना बाकी है।
इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो BMW G 310 GS में 313 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कुल्ड इंजन लगा है जो कि 33.5 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
BMW G 310 GS के इस इंजन में कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स का ट्रांसमिशन दिया है। इसके अलावा इस इंजन में कई मैकेनिकल कंपोनेंट्स भी दिए गए हैं।
बाइक में सेफ्टी को और भी पुख्ता करने के लिए डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुअल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है। इस बाइक की एक और खास बात है कि अन्य जीएस बाइक के मुकाबले इसमें अलॉय व्हील लगाए गए हैं। अन्य जीएस बाइक्स में स्पोक व्हील लगे होते थे।
BMW G 310 Rऔर G 310 GS को भारत में ही बनाया गया है, इसलिए मुमकिन है कि कंपनी की अन्य बाइक्स के मुकाबले इसकी कीमतें थोड़ी कम ही रहने वाली हैं।
बीते माह बीएमडब्लू जी 310 जीएस को पहली बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। हालांकि लॉन्च के पहले इन बाइकों की कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है।
लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार बीएमडब्लू 310 आर की कीमत तकरीबन 3 लाख रुपये है वहीं बीएमडब्लू जी 310 जीएस की कीमत तकरीबन 3.5 लाख रुपये है। ये दोनों बाइके बाजार में पहले से मौजूद केटीएम ड्यूक 390 और यामहा YZ-F R3 को कड़ी टक्कर देंगी।
कंपनी ने दोनों बाइकों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि, कंपनी इन बाइकों के लिए कितना सटीक कीमत तय करती है। हालांकि इस सेग्मेंट के खरीदारों के लिए कीमत बहुत ज्यादा माइने नहीं रखती है लेकिन प्रतिद्वंदिता के इस दौर में कीमत का जायज होना भी बहुत जरूरी है।
BMW G 310 GS कंपनी के लिए एक गेम चेंजिंग प्रोडक्स साबित हो सकता है क्योंकि भारत में 300 सीसी सेगमेंट में इस समय इतनी दमदार एडवेंचरस बाइक कोई और नहीं है।
यह भी पढ़ें..
- मुंबई की सड़कों पर BMW i8 दौड़ाते नजर आए सचिन तेंदुलकर - देखें विडियो
- कोलकाता पुलिस द्वारा लियोनेल मेसी पर बनाए मीम पर सोशल मीडिया में मचा बवाल
- लगभग £500,000 के कीमत वाली Ferrari 458 का शोरूम से निकलते ही हुआ एक्सीडेंट
- car accessories जो आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकते हैं
- सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो