सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो

By Abhishek Dubey

चाहे कंपनी बड़ी हो या छोटी हर कोई अपनी कार या बाइक को पुरी तरह से सुरक्षित बताता है। वह उसमें लेटेस्ट लॉक सिस्टम लगाने की बात करता है। लेकिन वर्तमान में जब टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है तब इस तरह के सब दावे बेकार है। जब भी कोई नई टेक्नोलॉजी डेवलप करता है तो चोर-लुटेरो उसे ब्रेक करने का कोई न कोई रास्ता ढूंढ ही लेते हैं। ये लेख और विडियो भी कुछ ऐसा ही है जो आपको कार चोरी होने से सावधान तो करेगा ही, साथ में आपका मनोरंजन भी करेगा।

सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो

सबसे पहले तो आपको बता दें कि वर्तमान में लगभग सभी कार ऑटोमैटिक लॉक और रिमोट लॉक के साथ आते हैं। ये रिमोट लॉक रेडियो तरंगो के माध्यम से काम करते हैं। कार के सिक्योरिटी सिस्टम में भी FOB ट्रांसमीटर और कार रिसीवर होता है। आज-कल मार्केट में ऐसे कई स्मार्ट डिवाइस या सॉफ्टवेयर आ गए हैं जो रिमोट और वाहन के बीच की फ्रीक्वेंसी को पढ़कर कार की सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं।

सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो

आज के कार चोर ऐसे ही स्मार्ट डिवाइस के जरिए महंगी-से-महंगी और लेटेस्ट सुरक्षा फीचर्स से लैस कारों को भी चुराने में कामयाब हो रहे हैं। कोई-कोई चोर पूरी कार ही चुरा कर ले जाते हैं तो कोई इसका उपयोग करके लॉक खोलते हैं और कार में रखा सामान उड़ा ले जाते हैं।

सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो

चोर बस डिवाइस को कार सो थोड़ी दूर रखता है और जैसे ही कार वाला कार लॉक करने के लिए रिमोट में मौजूद लॉक या अनलॉक का बटन दबाता है रेडियो तरंगो से कार का लॉक खुल और बंद हो जाता है। यही वो समय होता है जब चोर का डिवाइस इन तरंगो से कनेक्ट करके उसके सिक्योरिटी कोड पढ़ लेता है और कार को लॉक या अनलॉक कर सकता है।

सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो

जो विडियो दिखाया गया है उसमें प्रैंक करने वाले ऐसे ही कुछ लड़के हैं। उन्होंने लोगों को कार चोरी के प्रति सावधान और जागरूक करने के लिए ये विडियो बनाया है। इसमें वो एक कार में स्मार्ट डिवाइस लेकर बैठते हैं और आस-पास के कई कारों का सिक्योरिटी लॉक हैक कर उन्हें लॉक और अनलॉक करते हैं।

विडियो में देखा जा सकत है कि सभी कार ओनर इसे देखकर हैरान और परेशान हो रहे हैं कि कैसे उनकी कार अपने आप बंद और खुल जा रही है। वो बार-बार अपनी रिमोट-की से कार को लॉक करते हैं और बार-बार विडियो बनाने वाले लड़के उसे अपने डिवाइस से खोल देते हैं। हालांकि कई बार ऐसा करने के बाद वो कार ओनर्स को जाकर सारी सच्चाई बताते हैं और कार चोरी से सावधान रहने के टीप्स भी देते हैं।

सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो

चोरी से कैसे बचें

इस तरह के कार चोरी से बचने का सबसे सही तरीका है कि कार को बंद करते समय रिमोट लॉक का इस्तमाल न करें उसे मैनुअली ही बंद करें अर्थात अपने हाथ से उसे लॉक करें। यदि मैनुअली बंद किया जाएगा तो न रेडियो फ्रिक्वेंसी बनेगी और न ही कोई चोर उसे कॉपी या कनेक्ट कर पाएगा।

कार चोरी के समाधान के रुप में आप कार में जीपीएस ट्रैकर लगवा सकते हैं जो चोरी होने के बाद भी आपको उसकी लोकशन बताता रहेगा और आप उसे ट्रैक कर पकड़ सकते हैं।

Source: UngliBaaz

Most Read Articles

Hindi
English summary
How thieves unlock cars in just seconds: Live demo video EXPLAINS. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 18, 2018, 19:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X