car accessories जो आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकते हैं

By Abhishek Dubey

कार खरीदने के बाद लोगों को उसे मॉडीफाई करने या फिर सजाने का बड़ा शौख रहता है। लोग अपनी कार को और भी स्पोर्टी बनाने के लिए उसमें तरह-तरह के एक्सेसरीज लगवाते हैं। लेकिन ये एक्सेसरीज यदि असली नहीं हुए या फिर इन्हें अच्छे से नहीं लगाया गया तो ये किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। आइये ऐसे ही कुछ एक्सेसरीज के बारे में आपको बताते हैं।

car accessories जो आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकते हैं

स्टीयरिंग कवर्स

कई लोग कार की इंटीरियर को और भी शानदार लुक देने या फिर बेहतर ग्रिप के लिए नए फैंसी स्टीयरिंग कवर्स लगवाते हैं। कार में जो स्टीयरिंग व्हील बने होते हैं वो एर्गोनॉमिकली बने होते हैं और और उनकी ग्रिप पहले से ही बढ़ियां होती हैं। यदि आप उसपर कोई कवर लगवाते हैं और उसकी ग्रिप या फिटिंग सही नहीं है तो कार चलाते समय फिसलने से दुर्घटना हो सकती है। यदि आप कोई स्टीयरिंग कवर लगवाते हैं तो वो बेहतर ग्रिप और टाइट फिटिंग वाला ही होना चाहिए।

car accessories जो आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकते हैं

कलर्ड फॉग लैंप या हेडलैंप

आप ने अक्सर लोगों को अपनी कार के हेडलैंप या टेल लैंप पर इस तरह की पीली पन्नी लगाते देखा होगा। लेकिन कई बार ये दुर्घटना का कारण बनता है। इस पन्नी के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है या रोशनी बहुत फिकी हो जाती है। कार में जो हेडलैंप या टेललैंप फिट किया गया होता है उसकी रोशनी सामन्यत: सही होती है। इसलिए इसमें एक्सपेरिमेंट करने से बचना चाहिए।

car accessories जो आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकते हैं

लैंप पर मॉडीफिकेशन

कई बार लोग कारो को और स्पोर्टी लूक देने के लिए कार के हेडलैंप पर ब्लैक्ड-आउट किट लगाते हैं। इससे लुक भले ही अच्छा दिखता हो लेकिन ये हेडलैंप को काफी हद तक ढंक लेता है और कम लाइट देता है। साथ ही सामने से आ रहे लोगों को भी कार सिग्नल को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो जाती है।

car accessories जो आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकते हैं

रियर ट्रे शोपिस

भारत में लगभग हर दूसरे कार में आपको रियर ट्रे में कुछ-न-कुछ रखा मिलेगा। अधिकतर लोग इसे सजाने के लिए इसमें डॉल्स या कोई अन्य सामान रख देते हैं। कई बार तो लोग अपने कुत्ते या बिल्ली को रियर ट्रे पर बैठा देते हैं। इससे ड्राइवर का ध्यान भटक सकता है और एमरजेंसी कि स्थिति में रियर व्यू भी सही से नहीं मिल पाता है।

car accessories जो आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकते हैं

रूफ-माउंटेड विडियो प्लेयर्स

कई कारों के रूफ में विडियो प्लेयर लगा होता है। ये काफी हाइट पर होता है और अक्सर कारों में फीचर होता है कि मूविंग कार में यह नहीं चलता। लेकिन कई लोग इसे बाद में लगवाते हैं और इससे ड्राइवर का ध्यान भटक सकता है। साथ ही यदि इसे सही जगह नहीं फिट किया गया है तो ये ड्राइवर को रियर व्यू भी सही नहीं देते हैं।

car accessories जो आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकते हैं

कलर चेंजिंग हेडलैंप या टेल लैंप

आज के मॉडर्न जमाने में कारों को मॉडीफाई करने का चलन काफी आगे बढ़ गया है। लोग अपनी कार में तरह-तरह के रंग बदलने वाले हेडलाइट लगाते हैं। इससे ये होता है कि सड़के पर मौजूद अन्य लोगों को आपके सिग्नल का सही अंदाजा नहीं लग पाता। रात के समय में ऐसी कार चलाने पर तो खतरा और भी बढ़ जाता है।

car accessories जो आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकते हैं

इलेक्ट्रिकल वर्क्स

कार खरीदने के बाद कई बार लोग उसमें इंप्रूवमेंट करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए कोई अधिक पावर वाला स्पीकर्स लगवाना चाहता है या फिर कोई अन्य नया एक्सेसरी। ऐसे कामों में कोई भी नया एक्सेसरी फिट करने के लिए पूरी वायरिंग खोलनी पड़ती है और उसमें फिट करना पड़ता है। ऐसे में यदि असली वायर और सही तरह से वायरिंग नहीं की गई तो कार में शॉर्ट शर्किट होकर उस पार्ट के जलने की आशंका रहती है।

car accessories जो आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकते हैं

सीट बेल्ट

साट बेल्ट कार में पहले से ही लगा होता है और सुरक्षा की दृष्टी से बेहद जरूरी भी। लेकिन कई बार ये टूट जाने या खराब हो जाने के कारण नया सीट बेल्ट लगवाना पड़ता है। ऐसे में यदि सीट बेल्ट को सही तरीके से नहीं फिट किया गया या नकली सीट बेल्ट लगाया गया तो ये काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। जैसे किसी आपातकाल स्थिति में ये सीट बेल्ट समय से खुलते नहीं हैं और लोग उसमें ही फंस जाते हैं।

car accessories जो आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकते हैं

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
car accessories that can be very dangerous. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 13, 2018, 19:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X