इस कार के साथ ही टाटा बन जाएगी भारत की पहली कंपनी जिसके पोर्टफोलियो में होंगी दो कॉम्पैक्ट सेडान

By Praveen

भारतीय की कंपनी टाटा मोटर्स ने दिल्ली आॅटो एक्सपो 2016 में कॉम्पैक्ट सेडान काईट-5 को डिस्प्ले किया था। टाटा जीका के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई यह कार इस साल के अंत तक लॉन्च होनी है। यह भारत की पहली कॉम्पैक्ट सेडान इंडिगो ईसीएस की जगह लेगी।

ये भी पढ़ें - 10th GENERATION CAR : होंडा की सिविक पर से उठा पर्दा, भारत में आने में लग सकता है वक्त

 टाटा काईट-5

इंजन

बात करें पॉवर स्पेसिफिकेशन की तो टाटा ज़ीका की तरह काईट-5 में नए डीजल और पेट्रोल इंजन मिलेंगे। डीजल वैरिएंट में 1.05लीटर का 3-सिलेंडर रेवोटॉर्क इंजन होगा। ये इंजन 70पीएस की पॉवर 4000आरपीएम पर और 140 एनएम का टॉर्क 1800-3000 आरपीएम पर देगा।

पेट्रोल वेरिएंट में 1.2लीटर का रेवोट्रोन इंजन मिलेगा। जो 85पीएस की पॉवर 6000आरपीएम पर और 114 एनएम का टॉर्क 3500 आरपीएम पर देगा।

डिजाइन

काईट-5 का डिजाइन काफी प्रभावित करने वाला है। इसकी छत के डिजाइन को कूपे मॉडल की कारों की तरह दिया गया है। कारे के पीछे की विंड स्क्रीन के ऊपर छोटा स्पॉइलर लगाया गया है। इस पर एलईडी ब्रेक लैंप्स दिए गए हैं। जबकि इसका फ्रंट भी काफी आकर्षक है।

फीचर्स और सेफ्टी

काईट-5 का केबिन जीका हैचबैक से काफी मिलता-जुलता है। सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से काईट-5 में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीएस के साथ सीएससी (कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल) दिया जाएगा। साथ ही इसमें आठ स्पीकर वाला हारमन का टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही टाटा पहली कंपनी होगी जिसके पोर्टफोलियो में दो कॉम्पैक्ट सेडान देखने को मिलेंगी। टाटा की जेस्ट पहले से मौजूद है और काईट-5 को जेस्ट के नीचे पोजिशन किया जाएगा।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

  • हॉन्‍डा सीबीआर 150 आर इंडोनेशिया में हुई लॉन्‍च, भारत को करना होगा अभी इंतजार
  • SHOCKING : पेट्रोल या डीजल से नहीं, गोबर से चलती है य‍ह कार !
Most Read Articles

Hindi
English summary
Things to know about Tata Kite 5.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X