गाड़ी बेसमेंट या गैरेज में ही क्यों पार्क करनी चाहिए?

By Abhishek Dubey

गाड़ी खरीदना जितना आसान काम है, उताना ही मुश्किल काम है उसका रख-रखाव। आप लाखों रुपए खर्च करके कार या बाइक खरीदते हैं इसलिए जरुरी है कि आप उसे सुरक्षित रखें। कार या बाइक को सुरक्षित रखने का एक महत्वपूर्ण चरण होता है उसे सही जगह पर पार्क करना। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही तर्क देंगे, जिससे ये साबित होगा कि गाड़ी को बेसमेंट पार्किंग या गैरेज में ही पार्क करना चाहिए।

गाड़ी बेसमेंट या गैरेज में ही क्यों पार्क करनी चाहिए?

सेफ्टी

हर जगह या मोहल्ला एक जैसा नहीं होता। कहीं - कहीं कार को बड़ी आसानी से चुराया जा सकता है, तो कहीं सीसीटीवी वगैरह के कारण ये थोड़े सुरक्षित रहते हैं। यदि आप कार को अपने पार्किंग बेसमेंट या गैरेज में पार्क करेंगे तो कार चोरी की संभावनाएं कम हो जाती हैं।

गाड़ी बेसमेंट या गैरेज में ही क्यों पार्क करनी चाहिए?

यदि आप कार को रास्ते या किसी मैदान ईत्यादि में पार्क करते हैं तो कार को आसानी से चोरी किया जा सकता है। यदि कार बाहर हो तो आपके दुश्मन के लिए उसे नुकसान पहुंचाना और भी आसान हो जाता है। वो कार के कांच ईत्यादि तोड़ सकता है किसी अन्य पार्ट को नुकसान पहुंचा सकता है।

गाड़ी बेसमेंट या गैरेज में ही क्यों पार्क करनी चाहिए?

प्राकृतिक हमलों से सुरक्षा

कार को गैरेज में पार्क करने से उसे प्राकृतिक कारणों जैसे बारिश, किचड़, तुफान, अधिक गर्मी, तेज धुप और डस्ट जैसे आपदाओं से सुरक्षित रखता है। इससे कार के बाहरी पार्ट सेफ रहते हैं और डैमेज नहीं होते।

गाड़ी बेसमेंट या गैरेज में ही क्यों पार्क करनी चाहिए?

कार को बाहर पार्क करने से बारिश, कीचड़ या तेज घुप से एक्सटीरियर और कार के अन्य पार्ट भी खराब या डैमेज होते हैं। बारिश के कारण कार के कई पार्ट में जंग लगने की संभावना रहती है। तेज धुप के कारण कार का पेंट खराब हो सकता है।

गाड़ी बेसमेंट या गैरेज में ही क्यों पार्क करनी चाहिए?

कार वैक्स कोटिंग की सुरक्षा

वर्तमान में अधिकतर कारें महंगी पॉलिश पेंट और वैक्स कोटिंग के साथ आती है। ये वैक्स कोटिंग या टेफ्लॉन कार के पेंट की सुरक्षा करता है। लेकिन अगर इस टेफ्लॉन का सही से ख्याल नहीं रखा गया तो कार कलर डैमेज हो सकता है। इससे बचने का सबसे सही तरीका है कि कार को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें।

गाड़ी बेसमेंट या गैरेज में ही क्यों पार्क करनी चाहिए?

इंटीरियर का बचाव

कार को बाहर पार्क करने का असर सिर्फ कार के एक्सटीरियर पर ही नहीं पड़ता। कई बार देखा गया है कि बाहर पार्क की गई कारों का डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री भी खराब हो सकता है। कई मामलों में तो अधिक गरमी के कारण कार का स्पीकर आदि भी काम करना बंद कर देता है।

गाड़ी बेसमेंट या गैरेज में ही क्यों पार्क करनी चाहिए?

इंजन

कार को गैरेज में पार्क करने से उसका टेंप्रेचर बाहर के मुकाबले नॉर्मल रहता है। इससे इंजन ऑयल की विस्कोसिटी बनी रहती है और लंबे समय बाद भी कार स्टार्ट करने पर वह आसानी से स्टार्ट हो जाती है। इससे इंजन पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता।

गाड़ी बेसमेंट या गैरेज में ही क्यों पार्क करनी चाहिए?

हर स्थान का तापमान अलग-अलग होता है। कहीं ज्यादा गर्म होता है तो कहीं ज्यादा थंडा। दोनों ही स्थिती में यदि कार को बाहर पार्क की जाए तो उस स्थान के तापमान के अनुसार कार गर्म या ठंडी हो जाएगी। ऐसी स्थिति में जब आप कार को स्टार्ट करेंगे तो कार को नॉर्मल टेंप्रेचर पर लाने के लिए कार के एयरकंडीशनर को अधिक मेहनत करनी पड़ती है और उसपर अधिक लोड पड़ता है। इसका असर एसी पर तो पड़ता ही है, साथ ही इससे इंजन पर भी ज्यादा लोड पड़ता है और ईंधन भी ज्यादा खर्च होता है। इसलिए कार को गैरेज या बेसमेंट पार्किंग में ही पार्क करना चाहिए।

गाड़ी बेसमेंट या गैरेज में ही क्यों पार्क करनी चाहिए?

यह भी पढ़ें..

  1. मॉनसून में रखें अपना और अपने कार का ख्याल - अपनाएं ये आसान टीप्स
  2. नई कार खरीदी हैं तो इन बातों को जरूर जान लें, वरना पड़ेगा पछताना
  3. car accessories जो आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकते हैं
  4. कार की माइलेज बढ़ाने का सबसे आसान तरीका
  5. दुनिया के सबसे पावरफुल लोगों की सुपर पावरफुल कारें - Narendra Modi से लेकर Donald Trump तक
  6. सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benefits Of Parking In A Garage Or Basement — The Best Way To Care For Your Vehicle? Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 23, 2018, 18:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X