मॉनसून में रखें अपना और अपने कार का ख्याल - अपनाएं ये आसान टीप्स

By Abhishek Dubey

मॉनसून आ चुका है और इस सीजन में आपको अपने साथ-साथ अपनी कार का भी विशेष ख्याल रखना होता है। मॉनसून के दौरान तेज बारीश, कीचड़ और जगह-जगह भरे पानी से आपको अपनी कार को बचाना होता है। बारिश की इन कठिनाईयों से अपनी कार को बचाना बेहद मुश्किल काम है लेकिन आप अगर आप इन टीप्स को अपनाएंगे तो आपके लिए ये बेहद आसान हो जाएगा।

मॉनसून में रखें अपना और अपने कार का ख्याल - अपनाएं ये आसान टीप्स

कार के एक्सटीरियर का ख्याल

मॉनसून आने पर सबसे पहला काम ये करना चाहिए कि अपनी कार का कम से कम उपयोग करें। लेकिन लोग अपनी रोजाना के काम या अन्य कोई महत्वपूर्ण यात्रा नहीं छोड़ सकते हैं। इसलिए इस दौरान कोशिश करें की अपनी कार के एक्सटीरियर को कीचड़, धुल, मिट्टी और पानी से बचा कर रखें। मॉनसून में कार को कीचड़ के साथ ही अन्य गंदगियों से बचाने का सबसे सरल तरीका है उसे हमेशा साफ रखें और उस पर कीचड़ या अन्य गंदगी जमने ही न दें। इसे आप सिंपल पानी से धो सकते हैं। अगर आपके पास इतना भी समय नहीं है तो आप तेज बारिश में कार को चला सकते हैं, सारी गंदगी अपने आप धुल जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको सही और साफ रास्ता चुनना होगा।

मॉनसून में रखें अपना और अपने कार का ख्याल - अपनाएं ये आसान टीप्स

कार कवर्स का इस्तेमाल न करें

यदि आप अपनी कार को खुले आसमान के नीचे पार्क करते हैं तो मॉनसून में कार कवर्स का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए की बारिश के दौरान तो ये कार को भीगने से बचा लेंगे, लेकिन गीले होने पर कवर मॉइस्चर के कारण कार पर चिपक जाती है। जब धुप होती है तो सुखने पर कार के बॉडी पे इसका प्रभाव पड़ता है और आपकी कार के बॉडी की चमक और पेंट खराब हो सकता है। इसलिए कोशिश करें की कार को खुले आसमान के नीचे न पार्क करें और यदि करते हैं तो कवर्स का इस्तेमाल न करें।

मॉनसून में रखें अपना और अपने कार का ख्याल - अपनाएं ये आसान टीप्स

बोनट और बूट को साफ करें

बारिश के दौरान ये बेहद जरूरी है कि आप कार के बोनट के अंदर भी नियमित तौर पर साफ सफाई करते रहें। क्योंकि यदि बोनट में पानी जमा होने लगा तो इससे अंदर के पार्ट को तो जंग लगेगा ही साथ ही इससे इंजन पर भी असर पड़ सकता है। बोनट में पानी जमा होने पर कार में लीकेज भी हो सकती है।

मॉनसून में रखें अपना और अपने कार का ख्याल - अपनाएं ये आसान टीप्स

कार के पेंट का बचाव

बारिश में कार के पेंट के खराब होने का खतरा हमेशा बना रहता है। इसके लिए आप पेंट प्रोटेक्शन फिल्म का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन ये काफी महंगा होता है इसलिए आप इसके बदले सेरेमिक पेंट प्रोटेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप कार को वैक्स या पॉलीश भी कर सकते हैं जिससे कार की चमक बरकरार रहेगी।

मॉनसून में रखें अपना और अपने कार का ख्याल - अपनाएं ये आसान टीप्स

इंटीरियर का बचाव

मॉनसून के दौरान कई कारणों से इंटीरियर पर प्रभाव पड़ता है। सबसे पहले तो वर्षा के दौरान पानी अंदर आने से कार मैट्स, सीट्स व अन्य पार्ट भीग जाते हैं। यदि इन्हें सुखाया नहीं गया तो इनके खराब हो जाने की संभावना रहती है। इसलिए कोशिश करें कि बारिश में कार की खिड़िकियां बंद रखें और आप भीगकर कार में न जाएं। कार के फ्लोरिंग मैट्स या अन्य भीगे पार्टे्स को सुखाने के लिए आप न्यूजपेपर या सूखे कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। न्यूज पेपर पानी को काफी तेजी से सोखता है।

मॉनसून में रखें अपना और अपने कार का ख्याल - अपनाएं ये आसान टीप्स

कार AC की सर्विसिंग

मॉनसून से पहले कार एसी की सर्विसिंग करा लेना बहुत जरूरी है। क्योंकि कार का एसी कार में मौजूद मॉइस्चर को सुखाने का काम करता है। यदि कार अंदर से अधिक गिली है तो कार एसी फुल करके छोड़ दें, इससे उसे जल्दी सुखाने में मदद मिलेगी।

मॉनसून में रखें अपना और अपने कार का ख्याल - अपनाएं ये आसान टीप्स

सेफ्टी

मॉनसून के दौरान कार के साथ-साथ आपको अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखना होता है। इसलिए मॉनसून आने से पहले कार की एक सर्विसिंग करा लेनी बहुत जरूरी है। इससे कार के हर पार्ट जैसे ब्रेक, क्लच, गियर, इंजन, टायर ईत्यादि की पूरी मरम्मत और समीक्षा हो जाएगी और आपकी यात्रा थोड़ी सेफ हो जाएगी।

मॉनसून में रखें अपना और अपने कार का ख्याल - अपनाएं ये आसान टीप्स

सेंटर लेन में गाड़ी चलाएं

किसी भी यात्रा पर निकलने से पहले टायर और ब्रेक दो बार चेक कर लें। क्योंकि बारिश के दौरान सड़क पर काफी फिसलन होती है और टायर और ब्रेक सही होने पर आप इससे बच सकते हैं। रोड के किनारों में तो विशेष रूप से कीचड़, रेत ईत्यादि के कारण फिसलन अधिक बढ़ जाती है इसलिए कोशिश करें कि सेंटर लेन में गाड़ी चलाएं।

मॉनसून में रखें अपना और अपने कार का ख्याल - अपनाएं ये आसान टीप्स

हेजार्ड लाइट

बारिस के दौरान विजिबिलिटी खराब होती है। यदि ऐसे में आप बेवजह अपना हेडलैंप और हेजार्ड लाइट बार-बार ऑन-ऑफ करेंगे तो सामने वाले को आपका सिग्नल समझने में दिक्कत होगी और दुर्घटना हो सकती है।

मॉनसून में रखें अपना और अपने कार का ख्याल - अपनाएं ये आसान टीप्स

वाइपर ठीक करें

कार ड्राइव करते समय तेज बारिश आपके सामने और पीछे वाले कांच पर पड़ते रहने के कारण न ही फ्रंट व्यू और न ही रियर व्यू ठीक से दीखता है इसलिए जरूरी है कि आप अपना वाइपर सही करवा लें। ये विंडस्क्रीन के पानी को लगातार हटाते रहता है। साथ ही कार के आगे वाले कांच के नीचे विंडस्क्रीन वाशर फ्ल्यूड लगा होता है जिसमें से पानी निकलता है और विंडस्क्रीन पर पड़ता उसे भी ठीक करा लें।

मॉनसून में रखें अपना और अपने कार का ख्याल - अपनाएं ये आसान टीप्स

स्लो ड्राइव करें

अंत में सबसे जरूरी टीप्स है कि आप कार को स्लो चलाएं। क्योंकि स्लो चलाने से दुर्घटना के कम चांसेस रहते हैं और यदि दुर्घटना हो भी गई तो बचने की संभावना बढ़ जाती है।

मॉनसून में रखें अपना और अपने कार का ख्याल - अपनाएं ये आसान टीप्स

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
Monsoon Tips For You And Your Car. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X