टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2022 में बेची 40,043 कारें, इलेक्ट्रिक कारों की जबरदस्त हुई सेल, जानें पूरी डिटेल

Tata Motors December 2022 Sales: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने दिसंबर 2022 में 13.4% की बढ़ोतरी के साथ 40,043 यूनिट यात्री वाहनों (Passenger Cars) की बिक्री की है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 35,299 यूनिट की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स ने 2022 की अंतिम छमाही में 32.6% की वृद्धि के साथ 1,31,297 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 99,002 यूनिट कारों की बिक्री की थी।

कंपनी का बढ़ा एक्सपोर्ट

टाटा मोटर्स ने कार निर्यात में भी पिछले महीने बढ़ोतरी दर्ज की। दिसंबर 2021 में निर्यात किये गए केवल 163 यूनिट के मुकाबले कंपनी ने दिसंबर 2022 में 364 कारों का निर्यात किया। कंपनी के कुल कार निर्यात में 13.9% की बढ़त देखी गई।

Tata Motors December 2022 Sales

इलेक्ट्रिक वाहनों की जबरदस्त हुई सेल

टाटा मोटर्स ने पिछले महीने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिकी बिक्री में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया। इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की बात करें तो, दिसंबर में कार निर्माता ने 3,868 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 2,355 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की थी। कंपनी चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में 12,596 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कर चुकी है।

टाटा मोटर्स जनवरी में पूरा करेगी फोर्ड प्लांट की डील

टाटा मोटर्स 10 जनवरी 2023 तक फोर्ड इंडिया के सानंद प्लांट का अधिग्रहण पूरी तरह कर लेगी। टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन इकाई टीपीईएमएल (TPEML) ने 725.7 करोड़ रुपये में फोर्ड मोटर्स के सानंद, गुजरात स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के अधिग्रहण का सौदा किया था।

Tata Motors December 2022 Sales

टाटा मोटर्स और फोर्ड के बीच समझौते के अनुसार, टाटा मोटर्स प्लांट परिसर के भीतर स्थित सभी मकानों, मशीनरी और उपकरणों के साथ पूरे वाहन निर्माण प्लांट का अधिग्रहण करेगी। इसके अलावा कंपनी फोर्ड के प्लांट में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की भी नियुक्ति करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors december 2022 sales 40043 units details
Story first published: Monday, January 2, 2023, 11:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X