स्मार्टफोन निर्माता शाओमी बीजिंग में खोलेगी इलेक्ट्रिक कार प्लांट, हर साल बनाएगी 3 लाख कारें

स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी शाओमी चीन की राजधानी बीजिंग में जल्द ही एक कार प्लांट खोलने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लांट में हर साल 3 लाख कारें बनाई जाएंगी। इस प्लांट का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी की वाहन इकाई के मुख्यालय, सेल्स और रिसर्च कार्यालय भी बनाए जाएंगे।

स्मार्टफोन निर्माता शाओमी बीजिंग में खोलेगी इलेक्ट्रिक कार प्लांट, हर साल बनाएगी 3 लाख कारें

चीन की सरकार द्वारा समर्थित, आर्थिक विकास के लिए काम करने वाली एजेंसी 'बीजिंग ई-टाउन' के एक अधिकारी ने वीचैट पर बताया कि प्लांट का विकास बीजिंग इकोनॉमिक ऐंड टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट जोन में किया जाएगा।

स्मार्टफोन निर्माता शाओमी बीजिंग में खोलेगी इलेक्ट्रिक कार प्लांट, हर साल बनाएगी 3 लाख कारें

बीजिंग ई-टाउन ने बताया कि शाओमी के इस प्लांट से कारों का उत्पादन 2024 से शुरू हो जाएगा। इस साल मार्च में शाओमी ने कहा था कि वह अगले 10 साल में अपनी इलेक्ट्रिक कार डिवीजन में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। इस साल अगस्त में शाओमी ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण यूनिट का पंजीकरण भी करवा लिया है।

स्मार्टफोन निर्माता शाओमी बीजिंग में खोलेगी इलेक्ट्रिक कार प्लांट, हर साल बनाएगी 3 लाख कारें

इस साल मार्च में शाओमी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए चीनी वाहन निर्माता ग्रेट वॉल मोटर्स से साझेदारी करने की बात कही थी। कंपनी ने बताया था कि वह 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी।

स्मार्टफोन निर्माता शाओमी बीजिंग में खोलेगी इलेक्ट्रिक कार प्लांट, हर साल बनाएगी 3 लाख कारें

इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ शाओमी एक ईकोसिस्टम भी तैयार करेगी जिसमे कंपनी के द्वारा बनाई गई सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को इंटरनेट की मदद से एक साथ जोड़ा जा सकेगा। शाओमी ने बताया है कि उसके वाहनों को वैश्विक उत्पाद के तौर पर कई देशों में पेश किया जाएगा।

स्मार्टफोन निर्माता शाओमी बीजिंग में खोलेगी इलेक्ट्रिक कार प्लांट, हर साल बनाएगी 3 लाख कारें

रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी दुनियाभर में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को एक्सपोर्ट करेगी। वाहन की बिक्री और मांग के अनुसार इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन चीन के बाहर भी करने की योजना बनाई गई है।

स्मार्टफोन निर्माता शाओमी बीजिंग में खोलेगी इलेक्ट्रिक कार प्लांट, हर साल बनाएगी 3 लाख कारें

चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स शाओमी को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तकनीक प्रदान करेगी और भविष्य की योजनाओं को तैयार करने में भी मदद करेगी। बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए दोनों कंपनियों के बीच बहुत जल्द साझेदारी की घोषणा हो सकती है।

स्मार्टफोन निर्माता शाओमी बीजिंग में खोलेगी इलेक्ट्रिक कार प्लांट, हर साल बनाएगी 3 लाख कारें

रिपोर्ट के अनुसार इलेक्ट्रिक कार के लिए शाओमी अपने स्मार्टफोन को बेचने की रणनीति अपना सकती है। जानकारों के अनुसार, जैसे काफी कम कीमत पर शाओमी ने स्मार्टफोन और उपकरण बेचकर इलेक्ट्रॉनिक बाजार में कब्जा किया था, उसी तरह वह सस्ती कीमत पर इलेक्ट्रिक कारें बाजार में उतार सकती है।

स्मार्टफोन निर्माता शाओमी बीजिंग में खोलेगी इलेक्ट्रिक कार प्लांट, हर साल बनाएगी 3 लाख कारें

स्मार्टफोन के साथ-साथ, शाओमी अन्य इलेक्ट्रॉनिक और इंटरनेट से जुड़े उपकरणों जैसे टेलीविजन सेट, अपैरल्स, एयर प्यूरीफायर और राइस कुकर भी बनाती है। कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, लेई जून का मानना ​​है कि हार्डवेयर निर्माण में तकनीकी विशेषज्ञता का लाभ वाहन निर्माण में मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Xiaomi to open car plant in beijing to produce 3 lakh units annually details
Story first published: Saturday, November 27, 2021, 17:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X