भारत में ही बनेंगे मर्सिडीज-बेंज के इलेक्ट्रिक कार

जिस तरह से भारत सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ आगे बढ़ रहा है, उसे देखकर मर्सिडीज-बेंज को भी इसमें संभावनाएं दिख रही हैं और वो अपने इलेक्ट्रिक वाहन भारत में ही मैन्यूफैक्चर करने की सोच रहा है।

By Abhishek Dubey

भारतीय सरकार के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बढ़ते कदम में मर्सिडीज बेंज भी हाथ मिलाने जा रहा है। जिस तरह से भारत सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ आगे बढ़ रहा है, उसे देखकर मर्सिडीज-बेंज को भी इसमें संभावनाएं दिख रही हैं और वो अपने इलेक्ट्रिक वाहन भारत में ही मैन्यूफैक्चर करने की सोच रहा है।

भारत में ही बनेंगे मर्सिडीज-बेंज के इलेक्ट्रिक कार

आनेवाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का ही होनेवाला है और पुरी दुनिया इसकी तरफ आगे बढ़ रही है। हालांकि भारत उसमें अभी बहुत पीछे है और देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर भी मौजूद नहीं है। लेकिन फिरभी भारत ने इसकी ओर अपना कदम बढ़ा दिया है और तमाम ऑटो कंपनियां इससे काफी उत्साहित हैं।

भारत में ही बनेंगे मर्सिडीज-बेंज के इलेक्ट्रिक कार

अभी हाल ही में देश की बड़ी ऑटोमेकर कंपनी महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हजारों करोड़ निवेश करने का ऐलान किया है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए मर्सिडीज ने भी इस दिशा में अपने कदम बढ़ाएं हैं। वह अपने पुणे स्थित चाकण प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण की योजना बना रहा है।

भारत में ही बनेंगे मर्सिडीज-बेंज के इलेक्ट्रिक कार

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार मर्सिडीज-बेंज अपने पुणे स्थित चाकण प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोडक्शन करेगा। इसके साथ ही वह यहां पर कम्बशन इंजन भी बनाएगा।

भारत में ही बनेंगे मर्सिडीज-बेंज के इलेक्ट्रिक कार

भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रति वातावरण तैयार करने और इलेक्ट्रिक वाहनों के मैन्यूफैक्चरींग को भारत में ही करने के लिए भारत सरकार ने कई कदम उठाए हैं। सरकार क्लीन कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी कम कर रही है और इसके साथ ही उसने इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी इंपोर्ट ड्यूटी लो किया है।

भारत में ही बनेंगे मर्सिडीज-बेंज के इलेक्ट्रिक कार

बता दें कि मर्सिडीज बेंज इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बने अपने सब ब्रैंड EQ के ग्लोबल लॉन्च की तैयारी कर रहा है। उसने इस ब्रांड के तहत पहले से ही कई इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण की प्लानिंग कर ली है जिसे बाद में भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा।

भारत में ही बनेंगे मर्सिडीज-बेंज के इलेक्ट्रिक कार

मर्सिडीज-बेंज के मुताबिक EQ के अंतर्गत भविष्य में सभी प्रकार के बैटरी-इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि सभी इलेक्ट्रिक कारों को सिंगल आर्किटेक्चर प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा।

भारत में ही बनेंगे मर्सिडीज-बेंज के इलेक्ट्रिक कार

बता दें कि मर्सिडीज-बेंज भारत का बड़ा लग्जरी कार मेकर ब्रांड है। मर्सिडीज ही वो पहली कंपनी थी जिसने देश में सबसे पहले BS-VI आधारित इंजन के साथ अपनी कार उतारी थी। इसने हाल ही में अपनी एक लग्जरी कार S-Class को भी लॉन्च किया है।

भारत में ही बनेंगे मर्सिडीज-बेंज के इलेक्ट्रिक कार

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz Planning To Manufacture Electric Cars In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X