टेस्ट ड्राइव के बहाने 8 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक ले उड़ा चोर

By Abhishek Dubey

दिल्ली से सटे गुरुग्राम से बाइक चोरी की एक हैरान कर देनेवाली घटना सामने आई है। ऐसी चोरी आपने अक्सर फिल्मों में ही देखी होगी। एक व्यक्ति ने अपनी 8 लाख रुपए की हार्ले डेविडसन बाइक बेचने के लिए ऑनलाइन खरीद - बिक्री पोर्टल OLX पर इसकी एड डाली। इसके बाद चोर ने उससे बाइक खरीदने की इच्छा जाहिर की और मिलने बुलाया। मिलने के बाद चोर ने बाइक की टेस्ट ड्राइव के बहाने वो बाइक लेकर चंपत हो गया।

टेस्ट ड्राइव के बहाने 8 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक ले उड़ा चोर

दरअसल मामला गुरुग्राम के सदर थाना इलाके का है। पालम विहार में रहने वाले युवक अजय को अपनी अमेरिकी हार्ले डेविडसन बाइक बेचनी थी। उसने OLX पर उसका विज्ञापन पोस्ट किया। एड देखकर एक शख्स ने उससे बाइक खरीदने के लिए संपर्क किया। बात होने के बाद वह बाइक मालिक अजय से मिलने सेक्टर 34 स्थित हार्ले डेविडसन के शोरूम जा पहुंचा।

टेस्ट ड्राइव के बहाने 8 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक ले उड़ा चोर

मिलने के बाद बाइक चोर ने अजय से बाइक की एक टेस्ट ड्राइव की इजाजत मांगी। इसके बाद जब काफी समय तक टेस्ट ड्राइव लेने वाला शख्स लौटकर नहीं आया तो ठगी का शिकार हो चुके अजय को शक हुआ और उन्होंने पुलिस में इसकी कंप्लेन करवाई।

टेस्ट ड्राइव के बहाने 8 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक ले उड़ा चोर

ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और सीसीटीवी फूटेज में चोर की तस्वरी बिल्कुल साफ देखी जा सकती है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और छानबिन शुरू कर दी है। इस रिपोर्ट के पब्लीश होने तक पुलिस चोर को पकड़ नहीं पाई है।

टेस्ट ड्राइव के बहाने 8 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक ले उड़ा चोर

आज के दौर में खरीद-बिक्री से लेकर हर एक काम ऑनलाइन होने लगा है। इससे लोगों को सुविधा तो हुई है लेकिन इसके साथ ही फ्रॉड की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। इसलिए जब भी आप किसी से ऑनलाइन माध्यम से संपर्क में आएं तो उस पर आसानी से विश्वास न करें।

टेस्ट ड्राइव के बहाने 8 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक ले उड़ा चोर

हार्ले डेविडसन के बारे में बात करें तो ये अमेरिकन ब्रांड है और दुनिया में अपनी दमदार सुपरबाइक्स के लिए जाना जाता है। दुनिया में सबसे महंगी-महंगी बाइक्स बेचने का भी खिताब इसी के नाम है। भारत में भी इसके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है और इतनी महंगी होने के बावजूद इसके फैन्स इसे खरीदने में हिचकिचाते नहीं हैं।

यह भी पढ़ें..

  1. सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो
  2. जानिए: पुरानी कार खरीदना क्यों है 'फायदेमंद'
  3. 'राइड विजन' तकनीकी से आपकी बाइक खुद रखेगी सड़क पर नजर, नहीं होगी टक्कर
  4. डुकाटी ने 16 लाख में लॉन्च किया दमदार एडवेंचर बाइक - लगा है 1,262cc का इंजन
  5. भारत में लॉन्च हुई 2019 कावासाकी निंजा 1000 - कीमत 9.99 लाख रुपए

Source:Punjab Kesari Haryana

Most Read Articles

Hindi
English summary
Harley Davidson Bike Worth Rs 8 Lakh Stolen In Gurugram On Pretext Of 'Test Drive'. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 20, 2018, 11:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X