'राइड विजन' तकनीकी से आपकी बाइक खुद रखेगी सड़क पर नजर, नहीं होगी टक्कर

इज़राइल के स्टॉर्ट अप ने राइड विजन के नाम से एक डिवाइस तैयार की है जिसकी मदद से बाइक पर 360 डिग्री में कोलाइजन यानी की टक्कर होने की संभावनाओं का विजन देखा जा सकेगा।

सड़क पर बाइक ड्राइव करते समय चौकन्ना रहना बेहद ही जरूरी होता है। ​कब न जाने कौन अपनी गाड़ी लेकर सामने आ जाये या फिर पीछे से तेज रफ्तार में निकलती हुई गाड़ी आपकी बाइक को छू कर निकल जाये। ये सब ऐसी घटनायें होती हैं की जरा सी भी भनक बाइक चालक को नहीं मिल पाती है और वो हादसे का शिकार हो जाता है। इतना ही नहीं, कभी कभी तेज रफ्तार वाहन के ​पीछे बाइक चलाते समय अचानक से आपके आगे चलने वाली वाहन का रफ्तार धीमें हो जाता है और आपकी बाइक उससे जा भिड़ती है। लेकिन अब एक ऐसी तकनीकी सामने आ चुकी है जिसकी मदद से अब आपकी बाइक खुद सड़क पर चारो तरफ नजर रखेगी और चौकन्ना रहेगी। तो आइये जानते हैं इस खास तकनीकी के बारे में -

'राइड विजन' तकनीकी से आपकी बाइक खुद रखेगी सड़क पर नजर, नहीं होगी टक्कर

इज़राइल के स्टॉर्ट अप ने राइड विजन के नाम से एक डिवाइस तैयार की है जिसकी मदद से बाइक पर 360 डिग्री में कोलाइजन यानी की टक्कर होने की संभावनाओं का विजन देखा जा सकेगा। इसे एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के तौर पर बताया जा रहा है। यानी कि सड़क पर आपकी बाइक की किसी भी वाहन से टक्कर होने से पूर्व ही ये डिवाइस आपको इसके बारे में जानकारी दे देगी।

'राइड विजन' तकनीकी से आपकी बाइक खुद रखेगी सड़क पर नजर, नहीं होगी टक्कर

आपको बता दें कि, ये डिवाइस विशेष रूप से मोटरसाइकिलों के लिए बनाया गया है, जो पूर्वानुमानित दृष्टि का उपयोग करेगा और सड़क पर अन्य वाहनों के साथ संभावित टकराव के बारे में सवार को पहले ही चेतावनी दे देगा। इतना ही नहीं, राइड विजन सुरक्षा प्रणाली को पहले से ही 2.5 मिलियन डॉलर यानी कि (लगभग 17 करोड़ के करीब) फंडिंग मिल चुकी है।

'राइड विजन' तकनीकी से आपकी बाइक खुद रखेगी सड़क पर नजर, नहीं होगी टक्कर

इस बारे में वाईएल वेंचर्स के मैनेजिंग पार्टनर योवा लैटसडॉर्फ जो कि राइड विजन को फंडिंग कर रहे है उन्होनें बताया कि, एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (ADAS) पहले से ही कारों में प्रयोग की जाती रही है। जिसकी मदद से कई बार दुर्घटना की संभावनाओं को टाला जा चुका है।

'राइड विजन' तकनीकी से आपकी बाइक खुद रखेगी सड़क पर नजर, नहीं होगी टक्कर

वहीं राइड विजन के सीईओ यूरी लैवी ने बताया कि, मोटरसाइकिल चालक का सड़क से बेहद ही गहरा नाता होता है। इसके अलावा सड़क पर वो पूरी तरह से खुले वाहन में सफर करता है। रफ्तार के दौरान कई ऐसे मौके आते हैं जब चालक अपनी बाइक को पूरी तरह से नियंत्रित नहीं कर पाता है जो कि एक दुर्घटना का कारण बनता है। इसलिए हमने इस तकनीकी का निर्माण किया है ताकि बाइक चालक को सड़क पर होने वाली हर गतिविधी के बारे में समय रहते ही जानकारी मिल जाये और वो अपनी गति और अन्य घटकों पर तत्काल नियंत्रण कर सके।

'राइड विजन' तकनीकी से आपकी बाइक खुद रखेगी सड़क पर नजर, नहीं होगी टक्कर

सेकेंड के सौवें हिस्से से पहले मिलेगी चेतावनी:

राइड विजन का पूरा उद्देश्य यही है​ कि सड़क पर बाइक चालक के सामने आने वाली किसी भी आपात स्थिती के बारे में उसे समय रहते जानकारी हो जाये। ताकि वो समय पर बाइक की गति और स्थिती पर नियंत्रण कर सके और किसी भी तरह के टकराव की स्थिती से बच सके। कंपनी का दावा है कि, राइड विजन में ऐसे कैमरों का इस्तेमाल किया गया है जो सड़क पर 360 डिग्री में नजर बनाये रखेंगे और चालक को सेकेंड के सौवें हिस्से से पहले ही किसी भी तरह के टकराव के बारे में जानकारी दे देंगे। इसके लिए कंपनी विशेष प्रकार के सेंसर और सिग्नल का इस्तेमाल करेगी।

बहुत ही उपयोगी होगा राइड विजन:

यदि इस तकनीकी का इस्तेमाल भारत में किया जाता है तो आये दिन सड़क पर होने वाले हादसों से बचा जा सकता है। इस तकनीकी की मदद से बाइक चालक को समय रहते ही इस बात की जानकारी हो जायेगी कि, यदि उसने बाइक की गति और स्थिती में परिवर्तन नहीं किया तो किसी भी पल टकराव हो सकता है। फिलहाल अभी इस तकनीकी पर काम हो रहा है और बहुत जल्द ही इसे अमली जामा भी पहनाया जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ride Vision, an Israeli start-up has introduced what is being described as the world's first collision aversion technology giving any motorcycle 360-degree predictive vision. Ride Vision can be described as a form of Advanced Driver Assistance System (ADAS), built specifically for motorcycles, which will use predictive vision and warn riders about possible collisions with other vehicles on the road.
Story first published: Monday, June 18, 2018, 15:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X