भारत में लॉन्च हुई 2019 कावासाकी निंजा 1000 - कीमत 9.99 लाख रुपए

By Abhishek Dubey

भारत में 2019 कावासाकी निंजा 1000 को लॉन्च कर दिया गया है। निंजा 1000 कंपनी की बहुत ही पॉपुलर बाइक है और भारत में राइडर्स को ये काफी पसंद आती है। खास बात ये है कि कावासाकी ने इस बाइक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। इसे 9.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम, (दिल्ली) की पुरानी कीमत पर ही लॉन्च किया गया है।

भारत में लॉन्च हुई 2019 कावासाकी निंजा 1000 - कीमत 9.99 लाख रुपए

2019 कावासाकी निंजा में थोड़े बहुत कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं, लेकिन इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। 2019 कावासाकी निंजा दो कलर में उपलब्ध होगी, जिसमें ब्लैक और ग्रीन शामिल है।

भारत में लॉन्च हुई 2019 कावासाकी निंजा 1000 - कीमत 9.99 लाख रुपए

कावासाकि अपनी इस नई बाइक को भारत में असेंबल करके बेचेगी। बाइक के पार्ट को इंपोर्ट करके इसे कावासाकी के पूणे स्थित प्लांट में असेंबल करके बेचा जाएगा।

भारत में लॉन्च हुई 2019 कावासाकी निंजा 1000 - कीमत 9.99 लाख रुपए

कावासाकी इंडिया के एमडी ने लॉन्च के मौके पर कहा कि "हम अपने सभी हितधारकों को सूचित करते हुए प्रसन्न हैं कि 2019 निंजा 1000 को भारत में उसी दिन लॉन्च किया जा रहा है जब यह दूसरे देशों में भी लॉन्च हो रहा है।"

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि "हमने हमेशा भारत के बाजार में निंजा 1000 के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी है क्योंकि यह एक कंफर्टेबल राइडिंग एक्सपिरियंस देता है।"

भारत में लॉन्च हुई 2019 कावासाकी निंजा 1000 - कीमत 9.99 लाख रुपए

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कावासाकी निंजा 1000 में 1,043, इन-लाइन, फोर-सिलिंडर, लिक्विड कुल्ड इंजन दिया गया है जो कि 140 बीएचपी की पावर और 111 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

भारत में लॉन्च हुई 2019 कावासाकी निंजा 1000 - कीमत 9.99 लाख रुपए

निंजा 1000 में काफी बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 19-लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगाया गया है। निंजा 1000 का वेट भी काफी ज्यादा है इसका कर्ब वेट 239 किलोग्राम है, जिससे ये तेज हवा में भी आसानी से चलाई जा सकती है।

भारत में लॉन्च हुई 2019 कावासाकी निंजा 1000 - कीमत 9.99 लाख रुपए

ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए निंजा 1000 के अगले पहिए में 300 मिलीमीटर का डुअल पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 240 मिलीमीटर का सिंगल पेटल डिस्क ब्रेक लगा है।

भारत में लॉन्च हुई 2019 कावासाकी निंजा 1000 - कीमत 9.99 लाख रुपए

बाइक कई राइडिंग मोड के साथ आता है। इसमें तीन राइडिंग मोड दिया गया है जिसमें से पहला और दुसरा स्पोर्टी राइडिंग के लिए है और तीसरा फीसलन रास्तों के लिए है। स्लीपरी मोड में बाइक की स्टेबिलिटी बढ़ जाती है और उसे ग्रिप भी अच्छी मिलती है।

भारत में लॉन्च हुई 2019 कावासाकी निंजा 1000 - कीमत 9.99 लाख रुपए

कावासाकी निंजा 1000 की बूकिंग भी ओपन कर दी गई है। इसे किसी भी कावासाकी डीलरशीप पर बुक किया जा सकता है। हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन इसके फैन्स 10 लाख रुपए देकर भी इसे खरीदते हैं।

भारत में लॉन्च हुई 2019 कावासाकी निंजा 1000 - कीमत 9.99 लाख रुपए

भारत में कावासाकी निंजा 1000 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से BMW S 1000 R, सुजुकी GSX S1000 और डुकाटी SuperSport से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 Kawasaki Ninja 1000 Launched In India — Priced At Rs 9.99 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X