BMW 6-Series GT का डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च - Mercedes-Benz E-Class से है मुकाबला

इन फीचर्स के अलावां M-स्पोर्ट वेरिएंट कंपनी के विशेष ‘M Performance Package' के साथ आता है। इस पैकेज में आपको स्पेशियली डिजाइन्ड साइड स्कर्ट और रियर एपरॉन, लार्ज फ्रंट एयर इंटेक मिलते हैं।

By Abhishek Dubey

BMW 6-Series GT Diesel को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने बीएमडब्ल्यू 6-सिरिज जीटी डीजल को दो वेरिएंट में उतारा है: लग्जरी लाइन और M-स्पोर्ट. M-स्पोर्ट की कीमत जहां 73.70 लाख रुपए रखी गई है वहीं लग्जरी लाइन के लिए आपको 66.50 लाख रुपए चुकाने होंगे। दोनों कीमतें एक्स शोरूम कीमत है।

BMW 6-Series GT का डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च - Mercedes-Benz E-Class से है मुकाबला

BMW 6-Series GT के डीजल में लॉन्च हो जाने से ये कार अब पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध होगी। बता दें कि इसका पेट्रोल वेरिएंट पहले से ही बिक रहा है। इसके पेट्रोल वेरिएंट को को ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान लॉन्च किया गया था। इसे देश के किसी भी BMW डीजलशीप से खरीदा जा सकता है।

BMW 6-Series GT का डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च - Mercedes-Benz E-Class से है मुकाबला

BMW 6-Series GT को कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में लोकली असेंबल किया जाएगा। बता दें कि ये कार BMW 5-Series GT को रिप्लेस कर रही है। ये BMW 5-Series GT का अगला वर्जन है।

BMW 6-Series GT का डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च - Mercedes-Benz E-Class से है मुकाबला

BMW 5-Series GT कुल चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिसमें मिनरल वाइट, ग्लेसियर सिल्वर, मेडिटरेनियन ब्लू और रॉयल बरगैंडी रेड शामिल है। इसके अतिरिक्त यह कार दो मेटैलिक पेंट स्कीम में भी आएगी, लेकिन ये सिर्फ M-स्पोर्ट में मिलेगी। M-स्पोर्ट को कार्बन ब्लैक और ब्लू स्टोन में भी खरीदा जा सकता है।

BMW 6-Series GT का डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च - Mercedes-Benz E-Class से है मुकाबला

BMW 5-Series GT में क्रोम का बहुत अधिक उपयोग किया गया है। इसमें सिग्नेचर किडनी ग्रिल, फ्रंट बंपर, रियर बंपर, रियर एपरॉन और टेलपाइप में क्रोम वर्क किया गया है।

BMW 6-Series GT का डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च - Mercedes-Benz E-Class से है मुकाबला

इन फीचर्स के अलावां M-स्पोर्ट वेरिएंट कंपनी के विशेष ‘M Performance Package' के साथ आता है। इस पैकेज में आपको स्पेशियली डिजाइन्ड साइड स्कर्ट और रियर एपरॉन, लार्ज फ्रंट एयर इंटेक और M-स्पोर्ट ब्रेक मिलते हैं। इसके अतिरिक्त M-स्पोर्ट के साइड प्रोफाइल मेंस डोर में, कार-की और अलॉय व्हील में ‘M logo' देखने को मिलता है।

BMW 6-Series GT का डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च - Mercedes-Benz E-Class से है मुकाबला

BMW के हर कार की तरह ही BMW 5-Series GT लग्जरी लाइन का इंटीरियर भी बहुत ही शानदार और लग्जरी है। इसमें आपको टू-पार्ट पैनोरमिक ग्लास रूफ, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल रियर सीट्स, कम्फर्ट कुशन और रियर व्यू के लिए सनब्लाइंड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

BMW 6-Series GT का डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च - Mercedes-Benz E-Class से है मुकाबला

BMW 5-Series GT लग्जरी लाइन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एंबीयंट लाइटिंगस सिक्स-सिलेक्टेड लाइट डिजाइनस्, फाइन वुड इंटीरियर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

BMW 6-Series GT का डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च - Mercedes-Benz E-Class से है मुकाबला

वहीं BMW 5-Series GT M-स्पोर्ट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें विशेष तौर पर कॉन्ट्रास्ट स्टीचिंग के साथ नेप्पा लेदर अपहोलस्टरी मिलती है। इसके अलावा इसमें ड्राइवर और पैसेंजर की सुविधा के लिए काफी कंफर्टेबेल सीट्स लगाएग गए हैं।

BMW 6-Series GT का डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च - Mercedes-Benz E-Class से है मुकाबला

BMW 5-Series GT के अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, रियर सीटर एंटरटेनमेंट विद् 10.2-इंच कलर स्क्रीन, BMW नेविगेशन, BMW कनेक्टेड ड्राइव और हर्मन के ऑडियो सिस्टम मिलेंगे।

M-स्पोर्ट में विशेष तौर पर कलर प्रोजेक्शन के साथ हेड्स-अप डिस्प्ले दिया गया है।

BMW 6-Series GT का डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च - Mercedes-Benz E-Class से है मुकाबला

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर BMW 5-Series GT में पार्किंग असिस्ट, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, सराउंड व्यू कैमरा, रिमोट कंट्रोल इंजन स्टार्ट/स्टॉप, कार का सराउंड व्यू और ट्रैफिक का 3डी इमेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

BMW 6-Series GT का डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च - Mercedes-Benz E-Class से है मुकाबला

इसके अतिरिक्त BMW 5-Series GT में छह एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, डाइनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रन-फ्लैट टायर, क्रैश सेंसर, साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

BMW 6-Series GT का डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च - Mercedes-Benz E-Class से है मुकाबला

अंत में बात करते हैं कार के सबसे अहम हिस्से इंजन की। BMW 5-Series GT में ट्विनपावर टर्बो 3.0-लीटर, सिक्स-सिलिंडर डीजल इजन दिया गया है जो कि 265 बीएचपी की पावर और 620 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

BMW 6-Series GT का डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च - Mercedes-Benz E-Class से है मुकाबला

भारत में BMW 5-Series GT के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से Mercedes-Benz E-Class से होगा।

BMW 6-Series GT का डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च - Mercedes-Benz E-Class से है मुकाबला

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW 6-Series GT Diesel Launched In India; Prices Start At Rs 66.50 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 22, 2018, 14:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X