Triumph ने भारत में Bonneville Gold Line और Rocket 3R स्पेशल एडिशन बाइक्स को किया लाॅन्च

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी Bonneville रेंज की बाइक्स को गोल्ड लाइन एडिशन में लॉन्च किया है। गोल्ड लाइन एडिशन में Bonneville T100, T120 Black, Speedmaster, Street Scrambler और Bobber को पेश किया गया है। बोनेविले गोल्ड लाइन एडिशन में कंपनी ने पांच मॉडलों को नए गोल्ड लाइन पेंट और ग्राफिक्स के साथ पेश किया है।

Triumph ने भारत में Bonneville Gold Line और Rocket 3R स्पेशल एडिशन बाइक्स को किया लाॅन्च

Bonneville गोल्ड लाइन एडिशन की कीमत:

Bonneville T100- 10,09,000 रुपये

Bonneville T120 Black Gold Line - 11,79,000 रुपये

Bonneville T120 Gold Line- 11,79,000 रुपये

Bonneville Speedmaster Gold Line- 12,75,000 रुपये

Bonneville Bobber Gold Line- 12,75,000 रुपये

(सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत के अनुसार हैं)

Triumph ने भारत में Bonneville Gold Line और Rocket 3R स्पेशल एडिशन बाइक्स को किया लाॅन्च

ट्रायम्फ का कहना है कि नए गोल्ड लाइन एडिशन की हर बाइक में मुख्य रूप से दो-रंगों को देखा जा सकता है। गोल्ड लाइनिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले पेंट सही स्थिरता के लिए सेल्यूलोज के साथ पाउडर रंग को मिलाकर तैयार किए गए हैं क्योंकि सामान्य ऑटोमोटिव पेंट ब्रशवर्क के लिए बहुत पतला होता है। एक बार तैयार हो जाने के बाद, डिजाइनर प्रत्येक गोल्ड लाइन एडिशन की बाइक में सिग्नेचर के साथ उसे एक व्यक्तिगत स्पर्श प्रदान करता है। आइये जानते हैं नई Bonneville गोल्ड लाइन एडिशन में क्या है खास-

Triumph ने भारत में Bonneville Gold Line और Rocket 3R स्पेशल एडिशन बाइक्स को किया लाॅन्च

ट्रायम्फ बोनेविले टी 100 गोल्ड लाइन

ट्रायम्फ बोनेविले टी 100 गोल्ड लाइन एडिशन में सिल्वर फ्यूल टैंक, फ्रंट और रियर मडगार्ड, और साइड पैनल, हरे रंग के फ्यूल टैंक इनफिल के साथ, हाथ से पेंट की गई गोल्ड लाइनिंग और एक 'गोल्ड लाइन' लोगो के साथ है। हरे रंग का रंग साइड पैनल स्ट्राइप ग्राफिक्स पर भी मौजूद है जिसमें नए व्हाइट और गोल्ड बोनविले T100 लोगो और हाथ से पेंट की गई गोल्ड लाइनिंग है। लुक को पूरा करने के लिए, एक्सेसरी फ्लाई स्क्रीन अब मैचिंग सिल्वर आइस में उपलब्ध है।

Triumph ने भारत में Bonneville Gold Line और Rocket 3R स्पेशल एडिशन बाइक्स को किया लाॅन्च

ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैंबलर गोल्ड लाइन

स्ट्रीट स्क्रैम्बलर के गोल्ड लाइन संस्करण में ग्रेफाइट स्ट्राइप के साथ टैंक में मैट पैसिफिक ब्लू एक्सेंट दिया गया है। इस बाइक के फ्यूल टैंक में सुनहरा पेंट किया गया है। इसके अलावा मडगार्ड को प्रीमियम मैट जेट ब्लैक फिनिश दिया गया है। वहीं साइड पैनल में नया गोल्ड स्ट्रीट स्क्रैम्बलर लोगो दिया गया है। मैट पैसिफिक ब्लू फ्लाईस्क्रीन और मडगार्ड से मेल खाती एक एक्सेसरी स्क्रैम्बलर स्टाइल की विजुअल अपील को बढ़ा रही है।

Triumph ने भारत में Bonneville Gold Line और Rocket 3R स्पेशल एडिशन बाइक्स को किया लाॅन्च

ट्रायम्फ बोनेविले स्पीडमास्टर गोल्ड लाइन

नया ट्रायम्फ बोनेविले स्पीडमास्टर गोल्ड लाइन संस्करण सफायर ब्लैक ट्विन स्ट्राइप डिजाइन और ब्रश फाॅइल नी पैड ग्राफिक्स के साथ पेश की गई है। इस बाइक में हैंड पेंटेड गोल्ड लाइनिंग और गोल्ड लाइन लोगो लगाया गया है। सफायर ब्लैक एक्सेंट साइड पैनल पर भी दिया गया है, जिसमें एक नया गोल्ड और सिल्वर लोगो और हाथ से पेंट की गई गोल्ड लाइनिंग है। हेडलैंप बाउल और मडगार्ड को भी सैफायर ब्लैक फिनिश दिया गया है।

Triumph ने भारत में Bonneville Gold Line और Rocket 3R स्पेशल एडिशन बाइक्स को किया लाॅन्च

ट्रायम्फ बोनेविले बॉब्बर गोल्ड लाइन

ट्रायम्फ बोनेविले बॉब्बर गोल्ड लाइन एडिशन की मुख्य डिजाइन थीम कार्निवल रेड है, जिसे फ्यूल टैंक और मडगार्ड पर देखा जा सकता है। फ्यूल टैंक पर ट्विन स्ट्राइप डिजाइन और नी पैड पर ब्रश फाॅइल ग्राफिक्स दिया गया है। इस बाइक पर भी हाथों से बनाई गई गोल्ड लाइनिंग और गोल्ड लाइन सिग्नेचर लोगो दिया गया है। बाइक के साइड पैनल को सफायर ब्लैक में रखा गया है।

Triumph ने भारत में Bonneville Gold Line और Rocket 3R स्पेशल एडिशन बाइक्स को किया लाॅन्च

ट्रायम्फ बोनेविले टी120 और टी120 ब्लैक गोल्ड लाइन

ट्रायम्फ बोनेविले टी120 गोल्ड लाइन संस्करण एक हरे और 'सिल्वर आइस' रंग में आता है, जिसमें हाथ से पेंट की गई गोल्ड लाइनिंग और 'गोल्ड लाइन' लोगो के साथ टैंक पर हरे रंग का इंफिल मिलता है। साइड पैनल में सफ़ेद रंग का स्ट्राइप और सुनहरे रंग में बोनविले T120 लोगो दिया गया है। इस बाइक के मडगार्ड पर सिल्वर आइस पेंट मिलता है।

Triumph ने भारत में Bonneville Gold Line और Rocket 3R स्पेशल एडिशन बाइक्स को किया लाॅन्च

ट्रायम्फ बोनेविले टी120 ब्लैक गोल्ड लाइन एडिशन में मैट सैफायर ब्लैक पेंट स्कीम दिया गया है जो टैंक, फ्रंट और रियर मडगार्ड, हेडलैंप बाउल और साइड पैनल पर भी है। फूल टैंक पर इन्फिल मैट सिल्वर आइस पेंट दिया गया है और गोल्ड लाइनिंग हाथों से बनाई गई है। साइड पैनल पर स्ट्राइप ग्राफिक्स हैं, जिसमें एक नया ब्लैक एंड गोल्ड लोगो मिलता है।

Triumph ने भारत में Bonneville Gold Line और Rocket 3R स्पेशल एडिशन बाइक्स को किया लाॅन्च

बता दें कि ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने आज भारत में Rocket 3 R 221 Special Edition को भी लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन बाइक 20,80,000 (एक्स-शोरूम, भारत) की कीमत पर उतारी गई है। बता दें कि '221 स्पेशल एडिशन' को 221 न्यूटन मीटर की सबसे ज्यादा टॉर्क देने के लिए जाना जाता है। यह दुनिया कि सबसे पावरफुल बाइक है जिसका उत्पादन बिक्री और निर्यात के लिए किया जा रहा है।

Triumph ने भारत में Bonneville Gold Line और Rocket 3R स्पेशल एडिशन बाइक्स को किया लाॅन्च

नई रॉकेट 3 221 स्पेशल एडिशन के फ्यूल टैंक पर '221' डेकल दिया गया है जो कि इसके 221 न्यूटन मीटर के टॉर्क को दर्शाता है। इस बाइक में 2500cc का 3-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो अधिकतम 165 बीएचपी की पॉवर और 221 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Triumph ने भारत में Bonneville Gold Line और Rocket 3R स्पेशल एडिशन बाइक्स को किया लाॅन्च

ट्रायम्फ का स्पेशल एडिशन मॉडल रेड हॉपर बेस पेंट के साथ आता है और इसमें फ्लाईस्क्रीन, साइड पैनल, रियर सेक्शन, रेडिएटर काउल्स और हेडलैंप काउल्स जैसे पैनल पर सेफायर ब्लैक कलर चुनने का विकल्प दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph launches bonneville goldline edition and new rocket 3 r special edition bikes in india
Story first published: Tuesday, December 21, 2021, 12:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X