नया कीर्तिमान: बजाज पल्सर की बिक्री 1 करोड़ के पार

By Abhishek Dubey

150 सीसी सेगमेंट में भारत की सबसे पॉपुलर और सफल बाइक बजाज पल्सर की बिक्री का आंकड़ा 1 करोड़ को पार कर गया है। इसको सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने नया टीवी कमर्शियल विडियो जारी किया है।

नया कीर्तिमान: बजाज पल्सर की बिक्री 1 करोड़ के पार

बजाज पल्सर को सबसे पहले वर्ष 2001 में लॉन्च किया गया था। हालांकि तब इसके मात्र दो वेरिएंट 150 और 180 मिलते थे। समय के साथ-साथ बजाज ने पल्सर रेंज में कई बाइक्स उतार दी। आज पल्सर के कुल 7 वेरिएंट भारत में बेचे जा रहे हैं, जिनमें पल्सर 135 LS, 150, 180, 220, NS 160, NS 200 और RS 200 शामिल हैं।

नया कीर्तिमान: बजाज पल्सर की बिक्री 1 करोड़ के पार

जो नया TVC जारी किया गया है उसमें बाइक्स को डेडिकेटेड एक टाउनशीप दिया गय है जिसे पल्सर सीटी की तरह दिखाया गया है। इसमें पल्सर के अलग-अलग वेरिएंट्स को स्टंट करते हुए दिखाया गया है। एड के अंत में कुछ राइडर्स 1 करोड़ सेल्स की सेलिब्रेशन करते दिखते हैं। अंत टैगलाइन ' 1 crore Pulsars, Join the tribe' के साथ किया गया है।

नया कीर्तिमान: बजाज पल्सर की बिक्री 1 करोड़ के पार

बजाज पल्सर ने शुरुआत से अभी तक अपनी डिजाइन और स्टाइलिंग में लगातार बदलाव किया गया है। शुरुआत में जहां इसे बड़े पेट्रोल टंकी के साथ लॉन्च किया गया था, धीरे-धीरे ये शार्प और स्टाईलिश हो गया। आज के डेट में बजाज पल्सर के कई वेरिएंट मार्केट में बिकते हैं और अधिकतर की डिजाइन एक दुसरे से अलग-अलग है।

नया कीर्तिमान: बजाज पल्सर की बिक्री 1 करोड़ के पार

पल्सर रेंज के सबसे महंगे बाइक की बात करें तो पल्सर RS 200 सबसे महंगा बिक रहा है। आज के समय में इसकी कीमत 1.24 लाख रुपए से लेकर 1.44 लाख रुपए एक्स शोरूम के रेंज में है।

नया कीर्तिमान: बजाज पल्सर की बिक्री 1 करोड़ के पार

पल्सर RS 200 में 199.5 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो कि 9,750 rpm पर 24.5 बीएचपी की अधिकतम पावर पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रासंमिशन से लैस किया गया है।

नया कीर्तिमान: बजाज पल्सर की बिक्री 1 करोड़ के पार

वहीं अगर पल्सर रेंज के सबसे सस्ती बाइकी की बात करें तो इसमें LS 135 का नाम आता है। ये बाइक इतनी पॉपुलर नहीं है। इसकी कीमत 64 हजार रुपए रखी गयी है। LS 135 में 134.66 सीसी का सिंगल-सिलिडंर इंजन दिया गया है जो कि 9,000 rpm पर अधिकतम 14 बीएचपी की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

यह भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
1 crore Bajaj Pulsar motorcycles sold in India: New TVC released to celebrate. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 2, 2018, 18:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X