सीट पर खड़े होकर रॉयल एनफील्ड को दौड़ाई 84 किलोमीटर - देखें विडियो

पिछले साल पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल गुरू हर सहाय ने 7 अगस्ट 2017 को बाइक की सीट पर खड़े होकर बिना किसी सपोर्ट के 80 किलोमीटर से अधिक दुरी तक बाइक चलाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

By Abhishek Dubey

बाइक स्टंट करते तो आपने बहुतों को देखा होगा लेकिन जब आप किसी वर्दी वाले अर्थात सेना या पुलिस वाले को स्टंट करते देखते हैं तो कुछ अलग ही बात होती है। 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन आप दिल्ली के लाल किले में होनेवाले जवानों की परेड में तो बाइक स्टंट के ढ़ेर सारे कर्तब देखते होंगे। लेकिन आपको दिल्ली से दूर पंजाब के एक पुलिस कॉन्सटेबल की कहानी बताएंगे जो पिछले 16 सालों से बाइक स्टंट कर रहा है।

सीट पर खड़े होकर रॉयल एनफील्ड को दौड़ाई 84 किलोमीटर - देखें विडियो

पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत गुरू हर सहाय करीब पिछले 16 सालों से बाइक का स्टंट कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। उनका एक रिकॉर्ड इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है। ये रिकॉर्ड उन्हें हाथ छोड़कर सबसे लंबी दुरी तक बाइक चालने के लिए हासिल हुआ है।

सीट पर खड़े होकर रॉयल एनफील्ड को दौड़ाई 84 किलोमीटर - देखें विडियो

पिछले साल ही गुरू हर सहाय ने 7 अगस्ट 2017 को बाइक की सीट पर खड़े होकर बिना किसी सपोर्ट के 80 किलोमीटर से अधिक दुरी तक बाइक चलाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। गुरू हर सहाय ने फजिल्का से फिरोजपुर तक करीब 80 किलोमीटर से ज्यादा की दुरी सीट पर खड़े होकर तय कर ली। इस कारनामे को करने के लिए उन्हें 1 घंटे 41 मिनट का समय लगा।

सीट पर खड़े होकर रॉयल एनफील्ड को दौड़ाई 84 किलोमीटर - देखें विडियो

गुरू हर सहाय बराबर इसकी प्रैक्टिस करते रहते हैं और अब तो हालत ये है कि उन्हें इसकी इतनी ज्यादा प्रैक्टिस हो गई है कि वो कभी भी किसी भी जगह ऐसा स्टंट कर सकते हैं। पिछले करीब 12 सालों से गुरू हर सहाय हर 15 अगस्त और 26 को पंजाब के शहीद भगत सिंग स्टेडियम में स्टंट परफॉर्म करते हैं। स्टंट के लिए वो अक्सर रॉयल एनफील्ड की बाइक का इस्तेमाल करते हैं। अपनी बाइक को उन्होंने एक निश्चित स्पीड पर सेट करवाया है और जब वो स्टंट करते हैं तो बाइक उस स्पीड पर ही दौड़ती है।

सीट पर खड़े होकर रॉयल एनफील्ड को दौड़ाई 84 किलोमीटर - देखें विडियो

गुरू हर सहाय का स्टंट अक्सर हाथ छोड़ के होता है। वो या तो सीट पर खड़े होकर या सीट के एक साइड बैठकर ये स्टंट करते हैं। आप कभी इसकी नकल न करें। ये काफी खतरनाक और जानलेवा है। गुरू हर सहाय बिना किसी प्रोटेक्टिव गियर के ऐसे स्टंट करते हैं। और तो और उन्होंने पब्लिक रोड पर भी बड़े-बड़े स्टंट किये हैं जो कि बेहद ही खतरनाक है। ऐसा नहीं कि गुरू हर सहाय का कभी एक्सीडेंट नहीं हुआ। 2005 में उनका बेहद गंभीर एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनकी हालत काफी खराब थी। हालांकि इसमें उन्हें कुछ चोटें जरूर आई लेकिन उनका हौसला और हिम्मत नहीं बांध सकीं।

सीट पर खड़े होकर रॉयल एनफील्ड को दौड़ाई 84 किलोमीटर - देखें विडियो

यदि आप एक स्टंट करने के लिए ट्रेंड राइडर हैं या एक प्रोफेशनल स्टंटमैन हैं तो भी स्टंट करते वक्त आपको कई सावधानी बरतनी चाहिए। स्टंट कभी भी पब्लिक रोड पर न करें। इसके लिए किसी खाली और सुरक्षित स्थान का चयन करें। स्टंट करते वक्त सभी जरूरी प्रोटेक्टिव गियर भी जरूर पहनें।

यह भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
Punjab cops Dangerous Stunt on a Royal Enfield - Video. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 12, 2018, 13:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X