जानिए कैसे मुंबई के एक शौकीन ने पुरानी होंडा अकॉर्ड को बना दिया करोड़ों की लैम्बोर्गिनी

मुंबई के रहने वाले लैम्बोर्गिनी के एक डाइ हार्ड फैन ने अपनी पुरानी कार होंडा अकॉर्ड को करोड़ों की लैम्बोर्गिनी में तब्दील कर दिया।

'शौक बड़ी चीज होती है' ये जुमला तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन इस सच कर दिखाया है मुंबई के एक कार लॅवर ने। वैसे तो हर कोई चाहता है कि, उसके पास एक सुपरस्पोर्ट कार हो, लेकिन इन कारों की उंची कीमत के चलते ज्यादातर लोगों के लिए ये स्पोर्ट कार एक खवाब बन कर ही रह जाता है।

जानिए कैसे मुंबई के एक शौकीन ने पुरानी होंडा अकॉर्ड को बना दिया करोड़ों की लैम्बोर्गिनी

लेकिन मुंबई के रहने वाले लैम्बोर्गिनी के एक डाइ हार्ड फैन ने अपनी पुरानी कार होंडा अकॉर्ड को करोड़ों की लैम्बोर्गिनी में तब्दील कर दिया। इसके लिए पुरानी अकार्ड को मॉडिफाई किया गया और न केवल कार के एक्सटीरियर में बदलाव किये गये बल्कि कार के इंटीरियर को भी लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर की तरफ सजाया गया है।

जानिए कैसे मुंबई के एक शौकीन ने पुरानी होंडा अकॉर्ड को बना दिया करोड़ों की लैम्बोर्गिनी

मुंबई की मोडकार ट्रेंड्ज ने इस कार को मॉडिफाई किया है और इस कार को लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर का रुप देने के लिए कार के शौकीन ने कुल 25 लाख रुपये खर्च किये है। आपको बता दें कि, लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर की भारतीय बाजार में कीमत 5.01 करोड़ रुपये है।

जानिए कैसे मुंबई के एक शौकीन ने पुरानी होंडा अकॉर्ड को बना दिया करोड़ों की लैम्बोर्गिनी

यदि आप ओरिजनल लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर और इस मॉडिफाई कार को आमने सामने रखेंगे तो देखने में दोनों में कोई भी अंतर नहीं बताया जा सकता है। इस कार को बड़ी ही बारीकी से लेम्बोर्गिनी की तरह मॉडिफाई किया गया है। इस सख्श ने महज 25 लाख रुपये खर्च करके पुरानी होंडा अकॉर्ड को करोड़ों की लैम्बोर्गिनी में बदल दिया है।

जानिए कैसे मुंबई के एक शौकीन ने पुरानी होंडा अकॉर्ड को बना दिया करोड़ों की लैम्बोर्गिनी

इस कार में भी अवेंटाडोर की ही तरफ दो विंग डोर लगाये गये है। कार के हर पैनल को अवेंटाडोर की ही तरह तैयार किया गया है और मॉडकार ट्रेंड्ज ने इस कार को अवेंटाडोर की सबसे लोकप्रिय रंग 'आॅरेंज' से पेंट किया है। दुनिया भर में ज्यादातर लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर इसी रंग की है।

जानिए कैसे मुंबई के एक शौकीन ने पुरानी होंडा अकॉर्ड को बना दिया करोड़ों की लैम्बोर्गिनी

कार की हेडलाईट से लेकर टेल लाईट तक, बम्फर, स्कर्ट, डोर हैंडल, विंड शिल्ड हर हिस्से को बड़ी ही बारीकी से अवेंटाडोर की ही तरह बनाया गया है। इसके लिए कार को मॉडिफाई करने वाली टीम ने खासा रिसर्च भी किया और कड़ी मेहनत के बाद इस कार को अवेंटाडोर की तरह तैयार किया जा सका है।

जानिए कैसे मुंबई के एक शौकीन ने पुरानी होंडा अकॉर्ड को बना दिया करोड़ों की लैम्बोर्गिनी

कार के भीतर यानी की इंटीरियर को भी अवेंटाडोर की ही तरह बनाया गया है। इसके डैशबोर्ड को एकदम लम्बोर्गिनी अवेंटाडोर का ही रूप दिया गया है। कार के भीतर स्पोर्टी रेसिंग सीट्स का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा कार में स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील कार के भीतर पूरी तरह अवेंटाडोर का फील कराती है।

जानिए कैसे मुंबई के एक शौकीन ने पुरानी होंडा अकॉर्ड को बना दिया करोड़ों की लैम्बोर्गिनी

हालांकि ये सभी परिवर्तन केवल डिजाइन में ही किया गया है। कार के इंजन आदि में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। इस कार में होंडा अकार्ड का वही पुराना 3.0 लीटर की क्षमता का V6 इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि, कार को 244 bhp की शक्ति प्रदान करता है।

जब इस कार को तैयार कर लिया गया और इसे लेकर इसका मालिक सड़क पर उतरा तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गयी। आखिर हो भी क्यों न जब आपके बगल से लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर गुजरती है तो आपकी आंखें बरबस ही उसे निहारने के लिए ठहर जाती हैं, ये बात दिगर है कि वो मॉडिफाइड लैम्बोर्गिनी हो।

Source: Imzy All In One

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mumabai based diehard fan of Lamborghini has turns his 2007 model old Honda accord to a Lamborghini Aventador. He has sped 25 lakhs for this modification and Mumbai based Modcar Trendz has done this splendid work.
Story first published: Monday, June 4, 2018, 12:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X