Just In
- 4 hrs ago
Mahindra Scorpio-N के किस वेरिएंट में हैं कौन से फीचर्स, यहां जानें
- 5 hrs ago
दिल्ली में 7,500 रुपये सस्ती हो गई हीरो की इलेक्ट्रिक साइकिल, कार्गो ई-साइकिल पर भी भारी डिस्काउंट
- 6 hrs ago
2022 Kawasaki Versys 650 जल्द आने वाली है भारत में, कंपनी ने जारी किया टीजर
- 6 hrs ago
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो भारत में 11.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें बुकिंग, वैरिएंट, फीचर्स, इंजन
Don't Miss!
- Education
JAC 12th Arts Commerce Result 2022 Kab Aayega झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स कॉमर्स रिजल्ट 2022 कब आएगा जानिए डेट
- News
भारत में साल 2030 में 2.35 करोड़ गिग कर्मचारी होंगे: NITI आयोग
- Lifestyle
US Abortion Laws: यूएस सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात कानून को पलटा, भारत में क्या है गर्भपात कानून
- Travel
भारत में प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर
- Finance
खुशखबरी: 30 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी भारतीय GDP, जानिए किसने कहा
- Movies
आर माधवन से इसरो के प्रतिभाशाली नंबी नारायणन बनने के लिए 18 घंटे में किया ये बड़ा काम, देखिए VIDEO
- Technology
Youtube Trick: बैकग्राउंड में कैसे चलाएं वीडियो?
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Top Car News of The Week: नई एमजी जेडएस ईवी, मारुति डिजायर सीएनजी, नई टोयोटा ग्लैंजा, फॉक्सवैगन वर्टस
बीता हफ्ता कई नए लॉन्च व उनके आने की खबर से भरा रहा है। एमजी मोटर ने नई जेडएस ईवी को, मारुति सुजुकी ने डिजायर सीएनजी को, बीएमडब्ल्यू ने एक्स4 फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है, इसके साथ ही फॉक्सवैगन वर्टस को पेश किया गया है। वहीं नई टोयोटा ग्लैंजा की बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है। आइये जानते हैं इनके बारें में

1. नई एमजी जेडएस ईवी लॉन्च
यूके आधारित कार निर्माता कंपनी MG Motor ने अपनी नई 2022 MG ZS EV को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस कार को एक नई ज्यादा पावरफुल बैटरी और बढ़ी हुई रेंज के साथ पेश किया है। MG Motor ने इस कार को कुल दो वेरिएंट Excite और Exclusive में उतारा है। जहां इसके Excite वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

वहीं इसके Exclusive वेरिएंट को 25.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। कंपनी ने इसके Exclusive वेरिएंट की बुकिंग और बिक्री आज से ही शुरू कर दी है, जबकि कंपनी ने बताया कि इसके बेस Excite वेरिएंट की बिक्री जुलाई माह से शुरू की जाएगी। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें।

2. फॉक्सवैगन वर्टस पेश
Volkswagen Virtus को ग्लोबल स्तर पर पेश कर दिया गया है, यह कंपनी की भारतीय बाजार में नई मॉडल होने वाली है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. Volkswagen Virtus को शानदार डिजाईन के साथ साथ कई नए फीचर्स व उपकरण के साथ लाया जाना है और यह भारत में Vento की जगह लेने वाला है. Virtus की बुकिंग आज से डीलरशिप में शुरू कर दिया गया है।

Volkswagen Virtus इसमें सामने दो स्लैट वाला ग्रिल दिया गया है, इसके साथ ही दो प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डीआरएल के साथ दिया गया है। सामने हिस्से में बड़ा एयर डैम व हैलोजन हेडलाइट देखनें को मिलता है। इसके साइड हिस्से में डुअल टोन अलॉय व्हील, एक शार्क फिन एंटीना, क्रोम इन्सर्ट के साथ डोर हैंडल, ब्लैक ओआरवीएम दिया गया है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें।

3. मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी लॉन्च
नई Maruti Suzuki Dzire सीएनजी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 8.14 लाख रुपये की कीमत पर ला दिया गया है। नई Maruti Suzuki Dzire सीएनजी की बुकिंग आज से शुरू कर दी गयी है, इसे कंपनी के डीलर्स पर जाकर 11,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। इसे वीएक्सआई व जेडएक्सआई वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

देश में सीएनजी वाहनों की बढ़ती मांग को देखतें हुए कंपनी अपने इस मॉडल को भी सीएनजी विकल्प में ला दिया है, कंपनी इससे पहले बाजार में अल्टो, एस-प्रेसो, वैगनआर, ईको, सेलेरियो, अर्टिगा को सीएनजी के विकल्प में उपलब्ध कराती है। अब इस रेंज में कंपनी ने डिजायर को भी जोड़ दिया है, यह कंपनी की लोकप्रिय मॉडल है जो कि फरवरी महीने में बिक्री में टॉप 5 स्थान में रही थी। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें।

4. नई Toyota Glanza बुकिंग
नई Toyota Glanza की बुकिंग शुरू कर दी गयी है, इसे कंपनी की वेबसाइट व डीलरशिप पर जाकर 11,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है. नई Toyota Glanza को चार वैरिएंट व दो गियरबॉक्स, मैन्युअल व ऑटोमेटिक के विकल्प में लाया जाना है, कंपनी इसे कई बदलावों के साथ लाने वाली है जिसमें डिजाईन, फीचर्स, सेफ्टी के साथ लाया जाना है.

नई Toyota Glanza कंपनी की भारतीय लाइनअप में सबसे सस्ती मॉडल होने वाली है. इसे दमदार के-सीरिज इंजन के साथ लाया जाना है जो कि 89 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है, इसे मैन्युअल व एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प के साथ लाया जाना है. कंपनी का दावा है कि यह 22+ किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करने वाली है. कंपनी का दावा है कि यह बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने वाली है. इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें।

5. BMW X4 फेसलिफ्ट लॉन्च
BMW X4 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 70.50 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। BMW X4 फेसलिफ्ट की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गयी थी, इसे 50,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है. इसे दो वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, कंपनी ने इसे 2.0 लीटर पेट्रोल व 3.0 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध कराया है। BMW X4 फेसलिफ्ट को कई बदलावों के साथ भारतीय बाजार में लाया गया है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें।

नई बीएमडब्ल्यू एक्स4 फेसलिफ्ट एसयूवी का उत्पादन कंपनी के चेन्नई स्थित फैक्टरी में किया जाएगा। एक्स4 फेसलिफ्ट अपने पुराने मॉडल की तुलना में अधिक स्पोर्टी है। इसे अडाप्टिव एलईडी हेडलाइट्स और नए 19-इंच अलॉय व्हील्स के साथ, ब्रुकलिन ग्रे, मिनरल व्हाइट और ब्लैक सैफायर जैसे नए आकर्षक पेंट स्कीम में पेश किया गया है। इसमें बड़े किडनी ग्रिल, पतले एलईडी टेल लाइट, सामने व पीछे नए बम्पर दिए गये हैं।