Just In
- 34 min ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 1 hr ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 4 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 5 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
'रेड वुल्फ' ने पब को दिया जन्म, पहली बार पैरेंट बने 'ब्रेबो और डिएगो' के साथ चिड़ियाघर में जश्न
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Finance
Health Insurance : 20-22 साल की आयु में लेना है बहुत फायदेमंद, जानिए क्यों
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
BMW X4 फेसलिफ्ट भारत में 70.50 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन जानकारी
BMW X4 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 70.50 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। BMW X4 फेसलिफ्ट की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गयी थी, इसे 50,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है. इसे दो वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, कंपनी ने इसे 2.0 लीटर पेट्रोल व 3.0 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध कराया है। BMW X4 फेसलिफ्ट को कई बदलावों के साथ भारतीय बाजार में लाया गया है।

नई बीएमडब्ल्यू एक्स4 फेसलिफ्ट एसयूवी का उत्पादन कंपनी के चेन्नई स्थित फैक्टरी में किया जाएगा। एक्स4 फेसलिफ्ट अपने पुराने मॉडल की तुलना में अधिक स्पोर्टी है। इसे अडाप्टिव एलईडी हेडलाइट्स और नए 19-इंच अलॉय व्हील्स के साथ, ब्रुकलिन ग्रे, मिनरल व्हाइट और ब्लैक सैफायर जैसे नए आकर्षक पेंट स्कीम में पेश किया गया है। इसमें बड़े किडनी ग्रिल, पतले एलईडी टेल लाइट, सामने व पीछे नए बम्पर दिए गये हैं।

बीएमडब्ल्यू एक्स4 को ब्लैक शैडो एडिशन में लाया गया है जो पूरी तरह ब्लैक रंग के साथ आती है। इसके ग्रिल, विंग मिरर, एग्जॉस्ट पाइप व व्हील को ग्लॉस एक्सेंट में रखा गया है। X4 फेसलिफ्ट में अपग्रेडेड 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, BMW लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल के साथ 12.3-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, तीन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और छह रंगों की एम्बिएंट लाइटिंग दी गयी है।

बीएमडब्ल्यू इस स्पोर्टी एसयूवी में एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एक हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा, टीपीएमएस, सीबीसी, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईएससी, डायनेमिक डैम्पर कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइविंग मोड जैसी सुविधाएं दी गयी है।

नई BMW X4 एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में पेश किया गया है, पेट्रोल मॉडल में इसे 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, ट्विन-टर्बो, पेट्रोल इंजन में उपलब्ध कराया गया है। यह इंजन 248 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। डीजल मॉडल में यह 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होगी। यह इंजन 282 बीएचपी की पॉवर और 650 न्यूटन मीटर टॉर्क का उत्पादन करता है।

दोनों इंजन स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़े है, इसमें आल व्हील ड्राइव स्टैण्डर्ड रूप से दिया गया है। कंपनी लगातार नए कार लाने में लगी हुई है ताकि इस साल अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। कंपनी अपने इस प्लांट में हाल ही में 1,00,000वीं कार का उत्पादन किया है, कंपनी ने बताया कि BMW India ने अपनी BMW 740Li M Sport Edition को भी एक विशेष बैज दिया है।

मौजूदा समय में कंपनी भारत में 13 मॉडलों को स्थानीय रूप से उत्पादित कर रही है, जिनमें BMW 2 Series Gran Coupe, BMW 3 Series, BMW 3 Series Gran Limousine, BMW M3Z0i, BMW S series, BMW 6 Series Gran Turismo, BMW 7 Series, BMW X1, BMW X3, BMW X4, BMW X5, BMW X7 और MINI Countryman शामिल हैं।

Thomas Dose ने कहा कि "यह हमारे लिए बहुत खुशी और गर्व का दिन है क्योंकि 1,00,000वीं 'मेड-इन-इंडिया' कार हमारी असेंबली लाइन से बाहर निकलती है। साथ ही, 50% तक के स्थानीयकरण में वृद्धि और स्थानीय आपूर्तिकर्ता भागीदारों के साथ मजबूत सहयोग ने पारिस्थितिकी तंत्र में सभी के लिए अधिक वैल्यू पैदा की है।"

ड्राइवस्पार्क के विचार
BMW X4 फेसलिफ्ट को कई अपडेट के साथ लाया गया है और शैडो एडिशन में यह बेहद आकर्षक लगती है। अब देखना होगा कंपनी के ग्राहक इसे कितना पसंद करते है और इसे कितनी बुकिंग मिलती है।