Just In
- 6 hrs ago
Ducati Scrambler Urban Motard भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
- 6 hrs ago
होंडा, सुजुकी, यामाहा और कावासाकी 20 मोटरसाइकिलों को करेंगे बंद, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लाने की तैयारी शुरू
- 7 hrs ago
मारुति सुजुकी छोटी कारें बनाना कर सकती है बंद, जानें कंपनी के चेयरमैन ने ऐसा क्यों कहा
- 7 hrs ago
Ola बंद करने वाली है अपने दो कारोबार, Ola Cars और Ola Dash का होने वाला है अंत
Don't Miss!
- News
Most Searched Asian 2022: अतरंगी ही सही, दुनियाभर में चला उर्फी जावेद का जादू, कंगना-कियारा को दी पटखनी
- Travel
जानें 'भगवान के अपने देश' केरल स्थित अटुकड़ वॉटरफॉल की पूरी जानकारी
- Finance
बड़ी खबर : कई सामानों पर मिलने वाली GST छूट होगी खत्म, प्रस्ताव हुआ पारित
- Technology
अब ये है Reliance Jio के नए चेयरमैन , मुकेश अंबानी ने दिया इस्तीफा
- Movies
जवान में शाहरूख खान की पत्नी दीपिका पादुकोण, पिता वाले रोल से करेंगी रोमांस, बेटे से रोमांस करेंगी नयनतारा
- Education
CBSE Result 2022 Marks Calculation Formula सीबीएसई रिजल्ट के लिए कैसे तैयार होंगे मार्क्स जानिए
- Lifestyle
अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Tata Altroz DCA नए ब्लू रंग में बर्फ में चलती हुई आई नजर, देखें नया वीडियो
Tata Altroz DCA की बुकिंग भारत में शुरू कर दी गयी है और जल्द ही इसे लाया जाना है, कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक को ब्लू रंग विकल्प में लाने वाली है। कंपनी द्वारा जारी गये नए वीडियो में अल्ट्रोज को नीले रंग में बर्फ में स्लाइड करते देखा जा सकता है और यह बेहद आकर्षक लग रही है। इसी पर आधारित कंपनी ने इसका टैगलाइन 'एट्रेक्शन इज ऑटोमेटिक' लिखा है।
Tata Altroz को DCA यानि डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लाया गया है, आज से इसे 21,000 रुपये अग्रिम राशि देकर बुक कराया जा सकता है। Altroz DCA को डिलीवरी मार्च के मध्य से शुरू की जायेगी। Tata Altroz डीसीए को एक नये ओपेरा ब्लू रंग विकल्प में लाया गया है, इसके साथ ही डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे, एवेन्यू वाइट व हार्बर ब्लू रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

इस इंजन को 1.2 लीटर रेवोट्रन इंजन के साथ लाया गया है, यह इंजन 109 बीएचपी का पॉवर व 140 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। कंपनी ने जनवरी 2020 में इस कार को उतारा था। Tata Altroz डीसीए ने जनवरी 2020 में इस कार को उतारा था और अब तक इसकी 1.25 लाख यूनिट बेचीं जा चुकी है।

ऐसे में ऑटोमेटिक की चाह रखने वाले ग्राहकों को साधने के लिए टाटा मोटर्स अल्ट्रोज को अब इस गियरबॉक्स विकल्प लाया गया है। हालांकि अधिकतर ग्राहक पेट्रोल के साथ ही ऑटोमेटिक का चुनाव करते हैं, जबकि डीजल वाले मैन्युअल को ही पसंद करते हैं। इनमें पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहक, माहिलायें, वृद्ध लोग शामिल है जो ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की आसानी की वजह से पसंद करते हैं।

टाटा अल्ट्रोज को दो इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, दूसरा इंजन 1.5 लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन है जो 4000 आरपीएम पर 90 बीएचपी तथा 1250 आरपीएम से 3000 आरपीएम के बीच 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। टाटा मोटर्स का दावा है कि अल्ट्रोज पेट्रोल व डीजल इंजन में एआरएआई-सर्टिफाइड 15 से 20 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

सुरक्षा के लिहाज से टाटा अल्ट्रोज में सामने दो एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑटो हेडलैंप, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, एंटी-ग्लेयर आईआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, इंजन इम्मोबिलाइजर, रिवर्स पार्किंग सेंसर व कैमरा तथा हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम दिए गए है। टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज को ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ लाया है।

इसमें से कुछ मुख्य फीचर्स में मूड लाइटिंग, मेटल-फिनिश डोर हैंडल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल व टेललाइट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 90 डिग्री तक खुलने वाले दरवाजे, इलेक्ट्रानिकली एडजस्ट व फोल्ड होने वाले ओआरवीएम, फैब्रिक सीट, कूल्ड ग्लव बॉक्स तथा कस्टमाइजेबल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो के स्पोर्ट के साथ, आदि शामिल है।

टाटा अल्ट्रोज कंपनी की भारतीय बाजार में पहली प्रीमियम हैचबैक है। नई अल्ट्रोज को नए डिजाइन के साथ लाया गया है, जो कि टाटा मोटर्स कि नई 'इम्पैक्ट 2.0' डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है। अल्ट्रोज, हैरियर के बाद कंपनी की दूसरी उत्पादन है जिसे नए डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। यह प्रीमियम हैचबैक टाटा मोटर्स की पहली उत्पाद है जिसमें कंपनी का नया 'अल्फा' आर्किटेक्चर इस्तेमाल किया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
Tata Altroz DCA को जल्द ही लाया जाना है और कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। अल्ट्रोज के ऑटोमेटिक के विकल्प के रूप में डीसीए गियरबॉक्स दिया जाना है, अब देखना होगा यह ग्राहकों को कितनी पसंद आती है।