वोल्वो XC90 T8 इन्सक्रिपशन पेट्रोल हाइब्रिड भारत में लॉन्च

By Abhishek Dubey

वोल्वो ने अपनी फ्लैगशीप एसयूवी XC90 में नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने नया वोल्वो XC90 T8 'इन्सक्रिपशन' मॉडल लॉन्च किया है। वोल्वो ने वोल्वो XC90 T8 इन्सक्रिपशन को 96.65 लाख रुपए एक्स शोरूम (भारत) की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा है।

वोल्वो XC90 T8 इन्सक्रिपशन पेट्रोल हाइब्रिड भारत में लॉन्च

बता दें की इसका वोल्वो XC90 T8 'एक्सीलेंट' ट्रिम वेरिएंट पहले से ही भारतीय बाजार में बिक रहा है, जिसकी कीमत 1.31 करोड़ रुपए एक्स शोरूम (भारत) रखी गई है। ये एक हाइब्रिड कार है जिसमें 4 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।

वोल्वो XC90 T8 इन्सक्रिपशन पेट्रोल हाइब्रिड भारत में लॉन्च

जैसा की ऊपर हमने बताया कि भारत में जो इसका वर्तमान हाइब्रिड वेरिएंट बिक रहा है वो एक 4-सीटर कार है, इसलिए कंपनी ने इसमें एक नया 7-सीटर वेरिएंट जोड़ा है। हालांकि इसमें भी वही हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है जोकि इसके 4-सीटर वेरिएंट मिलता है।

वोल्वो XC90 T8 इन्सक्रिपशन पेट्रोल हाइब्रिड भारत में लॉन्च

न्यू वोल्वो XC90 T8 इन्सक्रिपशन में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड और सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ ही इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर भी जोड़ा गया है। इसमें लगा ये पेट्रोल इंजन 320 बीएचपी की पावर पैदा करता है वहीं इसका इलेक्ट्रिक मोटर 87 बीएचपी पावर उत्पन्न करता है।

इन दोनों को मिला दें तो XC90 कुल 407 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस पावरट्रेन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

वोल्वो XC90 T8 इन्सक्रिपशन पेट्रोल हाइब्रिड भारत में लॉन्च

वोल्वो XC90 T8 इन्सक्रिपशन में पेट्रोल इंजन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है जो कि फ्रंट व्हील को पावर देता है वहीं बात की जाए रियर व्हील को तो उसे इलेक्ट्रिक मोटर से पावर मिलती है।

वोल्वो XC90 T8 इन्सक्रिपशन पेट्रोल हाइब्रिड भारत में लॉन्च

वोल्वो XC90 T8 इन्सक्रिपशन की एक खास बात ये भी है कि इसे मात्र इलेक्ट्रिक मोटर पर भी चलाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यदि बैटरी फुल चार्ज हो तो इसे 40 किलोमीटर तक ले जाया जा सकता है। बैटरी को फुल चार्ज करने में 150 मिनट का समय लगता है।

वोल्वो XC90 T8 इन्सक्रिपशन पेट्रोल हाइब्रिड भारत में लॉन्च

वोल्वो XC90 T8 इन्सक्रिपशन पेट्रोल के फीचर्स की बात करें तो इसमें अधिकतर फीचर्स डीजल वेरिएंट से मिलते हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट सीट में मसाज फंक्शन और वोल्वो का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे अनेक फीचर्स शामिल है।

वोल्वो XC90 T8 इन्सक्रिपशन पेट्रोल हाइब्रिड भारत में लॉन्च

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर वोल्वो XC90 T8 इन्सक्रिपशन में लेन कीप असिस्ट, कॉलिजन अवॉइडेंस ब्रेकिंग सिस्टम, रन-ऑफ रोड प्रोटेक्शन और रडार-बेस्ड एडेप्टीव क्रूज कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वोल्वो XC90 T8 इन्सक्रिपशन पेट्रोल हाइब्रिड भारत में लॉन्च

हाल ही में हमने आपको खबर दी थी वोल्वो ने डीजल इंजन वाले कार का प्रोडक्शन बंद करने का निर्मय लिया है। वोल्वो अब पेट्रोल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें ही बनाएगा। इसी को देखते हुए वोल्वो XC90 T8 इन्सक्रिपशन पेट्रोल को भी लॉन्च किया गया है।

वोल्वो XC90 T8 इन्सक्रिपशन पेट्रोल हाइब्रिड भारत में लॉन्च

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo XC90 T8 Inscription Petrol Hybrid Launched In India; Priced At Rs 96.65 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 28, 2018, 16:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X