पुलिस को दान में दे दी करोड़ों की Nissan GT-R कार, जानिए वजह

आपने दान देने के बहुत से किस्से सुने होंगे लेकिन ऐसा शायद कम ही सुना होगा जब कोई पुलिस को दान दे। जी हां, जापान में एक व्यक्ति ने पुलिस को करोड़ों रुपये की कार दान में दे दी है।

आपने दान देने के बहुत से किस्से सुने होंगे लेकिन ऐसा शायद कम ही सुना होगा जब कोई पुलिस को दान दे। वैसे आम तौर पर पुलिस वालों की छवि लोगों के बीच में कुछ खास सही नहीं होती है लेकिन ऐसा नहीं है कि, लोगों की सोच हर जगह एक जैसी हो। जी हां, जापान में एक व्यक्ति ने पुलिस को करोड़ों रुपये की कार दान में दे दी है। जानिए क्या है पूरा मामला -

पुलिस को दान में दे दी करोड़ों की Nissan GT-R कार, जानिए वजह

जापान के तोचिगी प्रीफेक्चर इलाके के एक व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस विभाग को निसान की मशहूर स्पोर्ट कार 565 एचपी जीटी-आर डोनेट किया है। इसके लिए स्थानीय लोगों ने बाकायदा पुलिस की मदद से एक समारोह का आयोजन किया और इस मौके पर पुलिस के आला अफसरान के अलावा पुलिस प्रमुख भी मौजूद थें, जिन्हें ये कार विभाग को डोनेट की गई।

पुलिस को दान में दे दी करोड़ों की Nissan GT-R कार, जानिए वजह

ऐसे बहुत कम ही वाक्यात देखने को मिलते हैं जब कोई पुलिस विभाग को कुछ दान में देता है। ज्यादातर मुल्कों में लोग पुलिस से दूरी ही बनाकर रहते हैं। तो यदि आपको कभी जापान के तोचिगी प्रीफेक्चर इलाके में जाना हुआ और ये कार आपका पीछा करे तो ये मत समझियेगा कि, ये कोई स्पोर्ट कार रेस हो रही है बल्कि ये पुलिस की चेस भी हो सकती है।

पुलिस को दान में दे दी करोड़ों की Nissan GT-R कार, जानिए वजह

हालांकि पुलिस को सौपतें वक्त इस कार की तकनीकी आदि में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। बल्कि इसे पुलिस की गाड़ी का लुक देने के लिए जरूरी पेंट वर्क और बाहरी बदलाव किये गये हैं ताकि इसे पुलिस के दस्ते में शामिल किया जा सके। आपको बता दें कि, बहुत कम मुल्क ही ऐसे हैं जहां की पुलिस ऐसे आलिशान कारों में सफर करती नजर आती है।

पुलिस को दान में दे दी करोड़ों की Nissan GT-R कार, जानिए वजह

इस कार के उपर पुलिस के सायरन वाली एलईडी लाइटों का प्रयोग किया गया है। इस कार की विशेषता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, निसान जीटीआर में जो इंजन प्रयेाग किया गया है वो कार को 565 बीएचपी की शानदार पॉवर प्रदान करता है। इसके अलावा ये कार महज 2.7 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

पुलिस को दान में दे दी करोड़ों की Nissan GT-R कार, जानिए वजह

वहीं इस कार की अधिकतम गति 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है। हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि, इस कार को रेग्यूलर पेट्रोलिंग के लिए प्रयेाग किया जायेगा या फिर किसी विशेष प्रयोजन के दौरान ही इसका इस्तेमाल होगा।

पुलिस को दान में दे दी करोड़ों की Nissan GT-R कार, जानिए वजह

इसके अलावा इस बारे में भी पुलिस ने कोई जानकारी साझा नहीं की है कि, ये कार किस व्यक्ति ने पुलिस डिपार्टमेंट को डोनेट की है। बताया जा रहा है कि, किसी स्थानीय रइस व्यक्ति ने इस कार को पुलिस विभाग को दान में दिया है। लोगों का मानना था कि, वहां की पुलिस के पास अच्छी किस्म की गाड़ियों का अभाव था।

पुलिस को दान में दे दी करोड़ों की Nissan GT-R कार, जानिए वजह

अब पुलिस को अपनी मुस्तैदी दिखाने में बेशक मदद मिलेगी। यदि भारत में पुलिस की गाड़ियों की बात करें तो छोटे इलाकों में महिंद्रा की बोलेरो, स्कार्पियो या फिर टाटा सूमों ही नजर आती है। वहीं कुछ बड़े महानगरों में टोयोटा की इनोवा को भी बतौर पीसीआर वैन इस्तेमाल किया जा रहा है। हमारे देश के भी रइसों को जापानियों से कुछ सीखना चाहिए और सब कुछ पुलिस विभाग पर ही न छोड़कर बल्कि स्वयं भी आगे आना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan has just announced that a resident of Tochigi Prefecture has donated this 565 hp GT-R to the local police department. Not only did the police chief happily accept the donation, but also arranged a ceremony to celebrate.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X