महज 6.50 लाख में टोयोटा इटिओस लिवा लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च

By Abhishek Dubey

टोयोटा ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार इटिओस लिवा स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इस ने टोयोटा इटिओस लिवा स्पेशल एडिशन में कई कॉस्मेटिक अपडेट्स किये गए हैं और साथ ही इसमें कई एडिशनल फीचर्स भी जोड़े गए हैं। लुक के मामले में भी स्पेशल एडिशन इटिओस स्टैंडर्ड इटिओस से ज्यादा स्पोर्टी लगती है। भारत में इसे चुनिंदा शहरों में ही बेचा जाएगा।

महज 6.50 लाख में टोयोटा इटिओस लिवा लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च

लिमिटेड एडिशन इटिओस लिवा को 'VX' ट्रिम पर बनाया गया है। इटिओस लिवा लिमिटेड एडिशन पेट्रोल के लिए आपको 6.50 लाख और डीजल के लिए 7.65 लाख रुपए देने पड़ेंगे। ये कीमतें एक्स शोरूम (दिल्ली) की हैं।

महज 6.50 लाख में टोयोटा इटिओस लिवा लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च

इटिओस लिवा लिमिटेड एडिशन सिंगल डुअल-टोन कलर में उपलब्ध होगी जिसमें ब्लैक और वाइट शामिल है। साथ ही इसमें रेड और ब्लैक इंसर्ट्स भी दिये गए हैं जिससे कार काफी स्पोर्टी लगती है। जैसे स्पेशल एडिशन लिवा में रेड-ब्लैक डुअल-टोन ग्रिल, रेड फ्रंट फॉग बेज़ल, रेड डोर हैंडल्स और बूट और डेकल्स पर रेड गार्निश किये गए हैं।

महज 6.50 लाख में टोयोटा इटिओस लिवा लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च

एक्सटीरियर की तरह ही इंटीरियर में भी डुअल-टोन एक्सेंट्स दिये गए हैं। कार का इंटीरियर ब्लैक थीम पर बनाया गया है और इसमें कई जगह रेड एक्सेंट्स मिलते हैं जिससे इंटीरियर भी काफी बोल्ड और स्पोर्टी लगता है। जैसे गियर नॉब्स और AC वेंट्स आदि में रेड एक्सेंट्स दिये गए हैं।

महज 6.50 लाख में टोयोटा इटिओस लिवा लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च

डुअल-टोन एक्सेंट्स के साथ ही इटिओस लिवा लिमिटेड एडिशन के इंटीरियर में कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। जैसे की 6.8-इंच का नया टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम और रिवर्स कैमरा ईत्यादि।

महज 6.50 लाख में टोयोटा इटिओस लिवा लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च

इटिओस लिवा लिमिटेड एडिशन के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट SRS एयरबैग, ABS+EBD, लोड लिमिटर और ISOFIX चाइल्ड सीट लॉक्स दिये गए हैं।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के डिप्टी एमडी एन राजा ने कहा, "ईटीओस लिवा डुअल टोन लिमिटेड संस्करण कार प्रेमियों के आधुनिक स्वाद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। हमें विश्वास है कि युवा ग्राहक अतिरिक्त दिखने की सराहना करते हैं कार को अनावश्यक सुरक्षा सुविधाओं, प्रदर्शन, आराम, उच्च ईंधन अर्थव्यवस्था और स्वामित्व की कम लागत के साथ बेजोड़ गुणवत्ता के साथ पैक किया गया। "

उन्होंने आगे कहा, "इस स्मार्ट सीमित संस्करण के साथ हमें विश्वास है कि हम कई और खुश ग्राहकों को जीतेंगे और लिवा के लिए हमारी सकारात्मक वृद्धि को बनाए रखना जारी रखेंगे।"

महज 6.50 लाख में टोयोटा इटिओस लिवा लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च

टोयोटा इटिओस लिवा स्पेशल एडिशन में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है। एक 1.2-लीटर और दुसरा 1.4-डीजल इंजन। पेट्रोल इंजन जहां 79bhp और 104Nm तथा डीजल इंजन 67bhp और 170Nm का आउटपुट देते हैं। दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

महज 6.50 लाख में टोयोटा इटिओस लिवा लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च

ये भी पढ़ें...

  1. German Limos को चैलेंज देने आ रही है जापान की Toyota Century
  2. टोयोटा यारिस रिव्यू - एक फैमिली सिडैन
  3. टोयोटा भी भारत में लॉन्च करेगा इलेक्ट्रिक कार, किया बड़ा खुलासा
  4. नए फीचर्स के साथ और भी आक्रामक हो गई है टोयोटा फॉर्च्यूनर

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Etios Liva Limited Edition Launched In India; Prices Start At Rs 6.50 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, August 7, 2018, 18:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X