TRENDING ON ONEINDIA
-
पुलवामा हमला: सुरक्षाबलों से डरे जैश ने बदली रणनीति
-
पाक को जोर से लगेगा 200% का झटका, सिमट जाएगा सीमेंट कारोबार
-
पॉप-अप कैमरा और प्रीमियम स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में Xiaomi
-
दूध के साथ कभी न खाएं नमकीन चीजें
-
पुलवामा हमला: अजय देवगन का फैसला- पाकिस्तान में नहीं रिलीज करेंगे 'टोटल धमाल'
-
टीम इंडिया में वापसी को लेकर क्या है साहा का प्लान, जानें
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
चार लाख रुपए के भीतर भारत की बेस्ट टॉप मॉडल कारें
हर किसी की इच्छा होती है कि उसके पास एक कार हो। लेकिन कई बार बजट न होने या कम बजट होने की वजह से उन्हें दिक्कत होती है। लेकिन बाजर में कई ऐसी छोटी कारें हैं जिनकी कीमत काफी कम है। यहां तक की मात्र 4 लाख रुपए में आप उन कारों का टॉप मॉडल भी खरीद सकते हैं और उनकी माइलेज भी जबरजस्त है। तो आइये जानते हैं भारत में चार लाख रुपए के भीतर की बेस्ट टॉप मॉडल कारें।
1. रेनॉ क्विड
रेनॉ क्विड इस समय भारत की सबसे सफलतम एंट्री लेवल हैचबैक कारों में से एक है। ये छोटी जरूर है, पर इसका लुक काफी शानदार है। देखने में ये किसी छोटी एसयूवी की तरह लगती है। बाजार में रेनॉ क्विड कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत भी चार लाख रुपए से कम है।
रेनॉ क्विड एक एंट्री लेवल हैचबैक है पर इसके टॉप वेरिएंट में आपको एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत शुरू होती है 2.66 लाख से, जो टॉप वेरिएंट के लिए 3.82 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है। रेनॉ क्विड में 799cc का इंजन लगा है जो कि 54 बीएचपी की पावर देने में सक्षम है। वहीं ये कार अपनी बेहतरीन माइलेज के लिए भी जानी जाती है। इसे ARAI द्वार प्रमाणित 25.17 किमी की माइलेज हासिल है।
रेनॉ क्विड के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ड्राइवर एयरबैग ऑप्शन, मोनो टोन डैशबोर्ड, प्लेन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्लेन साइड एयर वेंट, फ्लोर कनसोल के साथ दो कैन होल्डर्स, पार्किंग ब्रेक कंसोल, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक पावर स्टियरिंग देखने को मिलेंगे।
2. ऑल्टो 800
मारुति सुजुकी ऑल्टो सिर्फ कंपनी की ही नहीं बल्कि पुरी दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाली कार है। हाल ही में इस कार ने 30 लाख यूनिट सेल के आंकेड़े को पार किया है। ऑल्टो 800 को सबसे पहले 2005 में लॉन्च किया गया था और तबसे इस कार ने एक नया किर्तीमान स्थापित किया है। ये एक एंट्री लेवल हैचबैक है जिसमें 5 लोग बैठ सकते हैं। इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको चार लाख रूपए से कम ही खर्च करने पड़ेंगे।
ऑल्टो में 796cc का इंजन दिया गया है, जो 48 बीएचपी की पावर देता है। इस कार की माइलेज भी काफी शानदार है। एख लीटर में ये कार लीटर 24.7 किमी तक जा सकती है। सीएनजी में तो ये और भी कमाल का एवरेज देती है। एक किलोग्राम सीएनजी पर यह 33.44 किमी की दौड़ लगाती है। इसकी कीमत 2.54 लाख से 3.81 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।
फीचर्स के तौर पर मारुत ऑल्टो 800 में फैब्रिक आपहोलस्ट्री ऑन डोर पैनल, रीयर डोर चाइल्ड लॉक, रीमोट कीलेस एंट्री, डिजिटल क्लॉक (स्पीडोमीटर डिस्प्ले) दिए गए हैं।
3. डैटसन रेडी-गो
डैटसन रेडी-गो भी एक एंट्री लेवल हैचबैक है, जो बेहद तेजी से अपना बाजार बढ़ा रहा है। डैटसन की इस हैचबैक को कई वेरिएंट्स - रेडी गो स्मार्ट ड्राइव ऑटो, रेडी गो गोल्ड, रेडी-गो 1.0 लीटर और रेडी गो 0.8 लीटर में उतारा गया है। इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत 2.50 लाख से 4.05 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) के रेंज में रखी गई है।
डैटसन रेडी-गो में 799cc का इंजन लगा है, जो 54 बीएचपी की अधिकतम पावर पैदा करने में सक्षम है। ये कार कई वेरिएंट में उपलब्ध है इसलिए इसकी माइलेज भी अलग-अलग है।
डैटसन रेडी-गो को कंपनी ने जब लॉन्च किया था तब इसने नया स्टैंडर्ड सेट किया था, क्योंकि उस समय यह कार कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आई थी। इस कार में आपको डे-लाइट रनिंग लैंप रेडियो, सीडी, एमपी3, यूएसबी और ऑक्स, इन फ्रंट पावर, माइलेज और डिस्टेंस टू एम्टी डिसप्ले, ब्लूटुथ ऑडियो सिस्टम, रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स देखने को मिलेगें।
यह भी पढ़ें..
- फोर्ड इकोस्पोर्ट S इकोबूस्ट रिव्यू - सेगमेंट की बेस्ट परफॉरमेंस कार
- कोलकाता पुलिस द्वारा लियोनेल मेसी पर बनाए मीम पर सोशल मीडिया में मचा बवाल
- लगभग £500,000 के कीमत वाली Ferrari 458 का शोरूम से निकलते ही हुआ एक्सीडेंट
- car accessories जो आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकते हैं
- सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो