मिलिये रैली-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर से

By Abhishek Dubey

इंडोनेशिया में चल रहे ऑटो शो GIIAS 2018 में टोयोटा ने रैली-स्पेक फॉर्च्यूनर को पेश किया है। टोयोटा फॉर्च्यूनर रैली-स्पेक को विशेष तौर पर फेडरल वेस्सल एशिया क्रॉस कंट्री रैली 2017 (FVACCR) के लिए बनाया गया था। इस विशेष रैली स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर को स्टैंडर्ड मॉडल से बिल्कुल अलग तो नहीं बनाया गया है लेकिन इसके इंजन और डिजाइन में बदलाव जरूर किया गया है।

मिलिये रैली-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर से

जैसा की हमने बताया कि पेश की गई टोयोटा फॉर्च्यूनर रैली-स्पेक मॉडल है अर्थात इसको उसी जरूरत के अनुसार बनाया गया है। पहले जान लेते हैं कि रैली रेसिंग और नॉर्मल रेसिंग में क्या फर्क है। रैली रेसिंग आम रेसिंग से अलग होती है। इसके लिए नॉर्मल रेसिंग ट्रैक नहीं होता, इसे आप ऑफ-रोड रेसिंग कह सकते हैं। इसके रास्ते कच्चे और उतार-चढ़ाव वाले होते हैं।

मिलिये रैली-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर से

रैली-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर को पुरी तरह से मॉडिफाई किया गया है। इसमें रेडियेटर ग्रिल, हुड व्हील, टायर और फेंडर्स ईत्यादि को मॉडिफाई किया गया है। इसके सस्पेंशन को भी बढ़ाया गया है। इसमें बड़े स्किड प्लेट, ऑफ-रोड बंपर और फ्रंट में हाई पावर एलईडी लाइट बार लगाए गए हैं। साथ ही इस रैली-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर को स्पोर्टी लुक देने के लिए लाल और सफेद कलर के थीम पर बनाया गया है।

मिलिये रैली-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर से

रैली-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर के इंटीरियर की बात करें तो इसमें रोल केज, TRD रेसिंग स्टीयरिंग व्हील, स्पार्को रेसिंग सीट और मॉडिफाई सेंटर कंसोल दिया गया है। इसके अलावा इसका इंटीरियर रेग्यूलर मॉडल की तरह ही है।

मिलिये रैली-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर से

रैली-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2GD-FTV 2.4-लीटर डीजल इंजन लगाया गया है। इस इंजन में रेग्यूलर के मुकाबले बड़े टर्बोचार्जर और नए एग्जॉस्ट लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये एसयूवी 310 बीएचपी की पावर और 750 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

मिलिये रैली-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर से

बता दें कि स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर 6-MT RWD, 6-AT RWD और 6-AT 4WD कॉन्फ्यूगरेश के साथ आता है। इसमें फोर-सिलिंडर डीजल इंजन लगा है जो कि अधिकतम 149 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है।

मिलिये रैली-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर से

वैसे इस रैली-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर को भारत में भी पेश किया जाएगा या नहीं, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। इसे विशेष तौर पर इंडोनेशिया के लि बनाया गया था। बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर के नए मॉडल को पिछले साल ही भारत में लॉन्च किया गया था।

मिलिये रैली-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर से

ये भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rally spec Toyota Fortuner showcased in 2018 GIIAS. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 13, 2018, 15:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X