अपकमिंग महिंद्रा TUV300 प्लस की कीमतों का एलान

आखिरकार महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग कार महिंद्रा TUV300 प्लस की कीमतों का एलान कर दिया है।

By Abhishek Dubey

आखिरकार महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग कार महिंद्रा TUV300 प्लस की कीमतों का एलान कर दिया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी कीमतों का पूरी सूची डाली है। कंपनी ने अपनी इस कार कि डिजाइन और साइज को थोड़ा अपडेट किया है।

अपकमिंग महिंद्रा TUV300 प्लस की कीमतों का एलान

आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई कीमतों के आधार पर लगता है कि महिंद्रा को सिंगल पी4 वेरिएंट में ही लॉन्च किया जाएगा। महिंद्रा TUV300 प्लस को कंपनी 9.69 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत के साथ उतारेगी।

अपकमिंग महिंद्रा TUV300 प्लस की कीमतों का एलान

यह भी पढ़ें..

  • किआ सेराटो भारत में पहली बार हुई स्पॉट
  • फोर्ड इकोस्पोर्ट S इकोबूस्ट रिव्यू
  • टोयोटा यारिस रिव्यू - एक फैमिली सिडैन
  • 2018 मर्सिडीज बेंज एस-क्लास रिव्यू - लग्जरी, सेफ्टी और परफॉरमेंस का शानदार नमूना
  • अपकमिंग महिंद्रा TUV300 प्लस की कीमतों का एलान

    जैसा कि हमने ऊपर बताया कि महिंद्रा TUV300 प्लस पीछले मॉडल का स्ट्रेच्ड वर्जन है, इसमें थर्ड रो सीट भी दिया गया है। इसका स्पेस पिछले मॉडल से कहीं ज्यादा है।

    अपकमिंग महिंद्रा TUV300 प्लस की कीमतों का एलान

    बता दें कि महिंद्रा TUV300 प्लस के टेक्निकल डिटेल्स तो पहले ही लीक हो गए थे और अब देर न करते हुए कंपनी ने खुद इसके कीमतों का खुलासा करने का यह फैसला काफी समझदारी से लिया है। खबर तो ये भी है कि कुछ ग्राहकों को इसकी डिलेवरी भी मिल गई है।

    अपकमिंग महिंद्रा TUV300 प्लस की कीमतों का एलान

    साइज की बात करें तो महिंद्रा TUV300 प्लस पिछले मॉडल के मुकाबले 403 मिलीमीटर लंबी है लेकिन इसका व्हीलबेस 2,680 मिलीमीटर का ही रखा गया है।

    अपकमिंग महिंद्रा TUV300 प्लस की कीमतों का एलान

    महिंद्रा TUV300 प्लस में 9-सीट एरेंजमेंट दिया जाएगा और शायद इसलिए इसके रियर एन्ड को बढ़ाया गया है। साथ ही इसमें पहले के मुकाबले बड़ा बूट स्पेस और केबिन स्पेस दिया जाएगा।

    अपकमिंग महिंद्रा TUV300 प्लस की कीमतों का एलान

    लुक की बात करें तो महिंद्रा TUV300 प्लस पिछले मॉडल की तरह ही दिखती है बस ये थोड़ी ज्यादा लंबी लगती है। इसमें नया रैपअराउंड टेल लाइट दिया गया है जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ा अलग करता है।

    अपकमिंग महिंद्रा TUV300 प्लस की कीमतों का एलान

    इंजन की बात करें तो महिंद्रा TUV300 प्लस में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 120 बीएचरपी का पावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

    Image Source: TUV300/Facebook

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra TUV300 Plus Price Revealed On The Official Website. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X