लॉन्च से पहले किआ ग्रैंड कार्निवल MPV टेस्टिंग के दौरान स्पॉट

फिचर्स की बात करें तो किआ ग्रैंड कार्निवल MPV में डुअल सनरूफ, पावर स्लाइडिंग रियर डोर्स और थ्री-जोन एयर कंडिशनिंग जैस एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

By Abhishek Dubey

साउथ कोरिया की बड़ी ऑटोमेकर कंपनी किआ मोटर्स भारत में अगले साल अपनी कई कारों को लॉन्च करने वाला है। इसी बीच कंपनी की एक कार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो गई। बता दें कि भारत में इसी साल हुए ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान किआ मोटर्स ने अपने कई कारों का प्रदर्शन किया था।

लॉन्च से पहले किआ ग्रैंड कार्निवल MPV टेस्टिंग के दौरान स्पॉट

किआ ग्रैंड कार्निवल को भारत में पहली बार स्पॉट किया गया है। इसे वाइट कलर दिया गया है और इस पर टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाया गया था। इस कार को ऑटो एक्सपो 2018 में भी शोकेस किया गया था।

लॉन्च से पहले किआ ग्रैंड कार्निवल MPV टेस्टिंग के दौरान स्पॉट

यह भी पढ़ें..

  • किआ सेराटो भारत में पहली बार हुई स्पॉट
  • फोर्ड इकोस्पोर्ट S इकोबूस्ट रिव्यू
  • टोयोटा यारिस रिव्यू - एक फैमिली सिडैन
  • 2018 मर्सिडीज बेंज एस-क्लास रिव्यू - लग्जरी, सेफ्टी और परफॉरमेंस का शानदार नमूना
  • लॉन्च से पहले किआ ग्रैंड कार्निवल MPV टेस्टिंग के दौरान स्पॉट

    किआ ग्रैंड कार्निवल एक लग्जूरियस MPV है और नॉर्थ अमेरिकन मार्केट में इसे सेडोना नाम से भी जाना जाता है। इसमें पांच दरवाजे दिए गए हैं और ये 7, 8 या 11 सीट कॉन्फीग्यूरेशन के साथ आता है।

    लॉन्च से पहले किआ ग्रैंड कार्निवल MPV टेस्टिंग के दौरान स्पॉट

    फिचर्स की बात करें तो किआ ग्रैंड कार्निवल MPV में डुअल सनरूफ, पावर स्लाइडिंग रियर डोर्स और थ्री-जोन एयर कंडिशनिंग जैस एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

    लॉन्च से पहले किआ ग्रैंड कार्निवल MPV टेस्टिंग के दौरान स्पॉट

    डिजाइन की बात करें तो किआ ग्रैंड कार्निवल MPV के फ्रंट में बड़ा ग्रिल, एलईडी हेडलाइट और फॉग लैंप लगाए गए हैं। कुल मिलाइकर इसका फ्रंट डिजाइन काफी बोल्ड लगता है।

    लॉन्च से पहले किआ ग्रैंड कार्निवल MPV टेस्टिंग के दौरान स्पॉट

    पावर के लिए किआ ग्रैंड कार्निवल MPV में 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 200 बीएचपी तक की पावर पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

    लॉन्च से पहले किआ ग्रैंड कार्निवल MPV टेस्टिंग के दौरान स्पॉट

    अनुमान है कि किआ मोटर्स इस कार की असेंबलिंग भारत में ही करवाए ताकि इसकी कीमत को कुछ कम किया जा सके, क्योंकि इस सेगमेंट में कार को कड़ी चुनौती मिलने वाली है।

    लॉन्च से पहले किआ ग्रैंड कार्निवल MPV टेस्टिंग के दौरान स्पॉट

    भारत में लॉन्च होने ने के बाद किआ ग्रैंड कार्निवल MPV का सबसे बड़ा मुकाबला इनोवा क्रिस्टा से होगा जो कि इस सेगमेंट को पूरी तरह से डॉमिनेट करता है।

    लॉन्च से पहले किआ ग्रैंड कार्निवल MPV टेस्टिंग के दौरान स्पॉट

    इनोवा के मुकाबले किआ ग्रैंड कार्निवल MPV एक जगह भारी पड़ता दिखाई देता है। अनुमान है कि इसके थर्ड रो के सीट में काफी स्पेस दिया जाएगा।

    Source: Gaadiwaadi

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Grand Carnival MPV Spotted Testing In India — To Rival Toyota Innova Crysta. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X