TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
हुंडई अपनी छोटी कार के नाम का 4 अक्टूबर को करेगी खुलासा - क्या वो नई Santro होगी?
हुंडई इंडिया भारत में अपनी नई हैचबैक कार इस अक्टूबर में करने के लिए पुरी तरह से तैयार है। लेकिन अब तक कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है कि वो नई कार कौन-सी होगी। लेकिन अब खबर आई है कि 4 अक्टूर को कंपनी इस जानकारी को सार्वजनिक कर सकती है।
मीडिया में इस तरह की तमाम खबरें हैं कि हुंडई की यह अपकमिंग हैचीबैक नई सैंट्रो हो सकती है। गौरतलब है कि हुंडई अपनी पुरानी और पॉपुलर कार को भारत में फिर से लॉन्च करने वाली है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि हुंडई की अपकमिंग हैचबैक नई सैंट्रो ही होगी।
हुंडई अगले महिने एक प्रतियोगिता भी रखने वाली है जिसमें वो ग्राहकों से अपनी नई अपकमिंग हैचबैक को नाम सुझाने को कहेगी। इसमें हर कोई भाग ले सकता है। अब ये देखना भी दिलचस्प होगी कि हुंडई अपनी अपकमिंग नई सैंट्रो को कहीं नाम बदलकर तो नहीं लॉन्च करेगी।
बता दें कि हुंडई सैंट्रो कंपनी की बहुत पुरानी कार है। करीब 16 वर्षों तक बिकने के बाद वर्ष 2015 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था। अब जो नई सैंट्रो आनेवाली है वो भी कुछ-कुछ पुरानी सैंट्रो की तरह ही दिखेगी। न्यू सैंट्रो स्टैंडर्ड मॉडल से ही प्रेरित है, लेकिन इसके इंटीरियर ईत्यादि को अपडेट कर कार में नए और लेटेस्ट फीचर्स दिये जाएंगे।
हाल ही में न्यू सैंट्रो को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। लेकिन जब इसे स्पॉट किया गया तो वो पुरी तरह से कैमूफ्लेज स्टीकर्स से ढंकी हुई थी, इसलिए इसकी डिजाइन और फीचर्स के बारे में आसानी से बता पाना थोड़ा कठिन है लेकिन इसके कुछ पार्ट्स आसानी से देखे जा सकते थे। इस हुंडई हैचबैक को फिलहाल AH2 कोडनेम दिया गया है।
नई हुंडई सैंट्रो को 2.0 डिजाइन लैंगवेज पर बनाया जाएगा। इसका लुक हुंडई ग्रैंड i10 की तरह है जिसका प्रोडक्शन अब बंद किया जा चुका है। नई हैचबैक में कासकेडिंग ग्रिल, डुअल टोन इंटीरियर, बड़ा एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर और एनालॉग टेक्नोमीटर दिया जा सकता है।
वैसे अभी इस नई हैचबैक के इंजन स्पेसिफिकेशन की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन इसमें 0.8 लीटर और 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसमें डीजल इंजन भी दिया जाएगा, लेकिन शायद बाद में। इस पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।
आज कल की सभी कारें सेफ्टी फीचर्स पर खासा ध्यान दे रही हैं। अनुमान है कि सैंट्रो बेस्ड इस नई हैचबैक में डुअल एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिये जाएंगे।
भारत में एक बार लॉन्च हो जाने के बाद यह नई सैंट्रो टाटा टियागो और मारुति सुजुकी सेलेरियो को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। फिलहाल ये दोनों कारें मार्केट में काफी पॉपुलर हैं।
इसे भी पढ़ें...
- मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए
- हुंडई की अगली फ्लैगशीप एसयूवी ग्रैंडमास्टर कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा
- लॉन्च से पहले स्पॉट हुई Hyundai i30
- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई न्यू हुंडई सैंट्रो
- Jeep और Fiat के साथ FCA को खरीदने की तैयारी में हुंडई
Source: ACI