मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

By Abhishek Dubey

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2018 को हाल ही में लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 9.43 लाख रुपए (एक्स शोरुम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने इस नए फेसलिफ्ट के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई अपडेट्स किए हैं। आइये भारत की इस बेस्ट सेलिंग 5-सीटर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते जानते हैं जो आपको इसे खरीदने से पहले जरूर जाननी चाहिए।

मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी:

1. 1.6-लीटर पेट्रोल | 121bhp @ 6000rpm | 151Nm @ 4850rpm

2. 1.4-लीटर डीजल | 89bhp @ 4000rpm | 219Nm @ 1500rpm

3. 1.6-लीटर डीजल | 126bhp @ 4000rpm | 260Nm @ 1900rpm

1.6 लीटर के पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। वहीं इसके 1.4 लीटर डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

यह भी पढ़ें..

मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट: टॉप स्पीड और एक्सीलेरेशन

हुंडई ने क्रेटा के टॉप स्पीड या एक्सीलेरेशन संबंधी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन कई लोगों ने विडियो ईत्यादि बनाके इसे साबित करने की कोशिश की है। नीचे ऐसे ही कुछ आंकड़े दिए गए हैं।

Variants Top Speed (km/h) 0-100km/h (seconds)
1.6-Litre VTVT Petrol 195

10.5

1.4-Litre CRDi Diesel 165

12.5

1.6-Litre CRDi Diesel 180

11

मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट: माइलेज और फ्यूल टैंक कैपेसिटी

माइलेज के मामले में हुंडई क्रेटा का रिकॉर्ड काफी ठीक है। कार में 60-लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। नीचे इसके वेरिएंट और माइलेज डिटेल दिए गए हैं।

Variants Mileage*
1.6-Litre Petrol (Manual) 19.84
1.4-Litre Diesel (Manual) 17.85
1.6-Litre Diesel (Manual) 17.58
1.6-Litre Diesel (Auto) 15.51

मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट: बूट स्पेस और ग्राउंड क्लीयरेंस

क्योंकि हुंडई क्रेटा में थर्ड रो सीट्स नहीं दिया गया है इसलिए इसका लगेज कैपेसिटी काफी बढ़ जाता है। इसमें 400 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

हुंडई क्रेटा एक दमदार एसयूवी है और कंपनी ने इसमें एक डिसेंट ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है। इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिलीमीटर की है जो कि काफी बढ़ियां है।

मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

डई क्रेटा फेसलिफ्ट: ओवरऑल डाइमेंशन और टर्निंग रेडियस

ये 5-सीटर एसयूवी काफी स्पेसियस है और इसका इंटीरियर काफी बड़ा है। नीचे इसका ओवरऑल डाइमेंशन दिया गया है।

Parameters Value (mm)
Length 4270
Width 1780
Height 1630
Wheelbase 2590

मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

ऊपर कार की ओवरऑल डाइमेंशन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार का टर्निंग रेडियस 5.2 मीटर का है जो कि इस साइज की एसयूवी के लिए बढ़ियां है।

मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट: व्हील और टायर साइज

हुंडई क्रेटा में वेरिएंट के हिसाब से स्टील व्हील और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बेस वेरिएंट E और E+ में 205/65 विद् R16 स्टील व्हील दिया गया है। क्रेटा S और SX वेरिएंट में 205/65 रबर विद् 16-इंच का अलॉय व्हील लगा है वहीं टॉप वेरिएंट में 17-इंच के फाइव-स्पोक अलॉय व्हील के साथ 215/60 का टायर दिया गया है।

मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट: कलर्स

हुंडई क्रेटा 2018 कुल सात कलर में उपलब्ध होगी, जिनमें वाइट, ऑरेंज, ब्लैक, सिल्वर ब्लू, रेड, वाइट/ब्लैक (डुअल टोन) और ऑरेंज/ब्लैक (डुअल टोन) शामिल है।

मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

सेफ्टी फीचर्स टॉप-स्पेक SX(O) ट्रिम मे इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, सिक्स वे एडजेस्टेबल सीट, स्मार्ट की बैंड, वायरलेस चार्जिग और छह एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Hyundai Creta Facelift: Top Things To Know About One Of The Best-Selling 5-Seater SUVs In India Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X