टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई न्यू हुंडई सैंट्रो

By Abhishek Dubey

हुंडई मोटर भारत में इसी वर्ष अपनी पॉपुलर हैचबैक कार सैंट्रो का नया वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले उसे देश के अलग-अलग इलाकों में टेस्ट किया जा रहा है और कई बार हुंडई सैंट्रो स्पॉट भी हो चुकी है। अब इसे एक बार फिस स्पॉट किया गया है। इस बार इसे हरियाणा की सड़कों पर दौड़ते देखा गया।

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई न्यू हुंडई सैंट्रो

बता दें कि हुंडई सैंट्रो कंपनी की बहुत पुरानी कार है। करीब 16 वर्षों तक बिकने के बाद वर्ष 2015 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था। अब जो नई सैंट्रो आनेवाली है वो भी कुछ-कुछ पुरानी सैंट्रो की तरह ही दिखेगी। न्यू सैंट्रो स्टैंडर्ड मॉडल से ही प्रेरित है, लेकिन इसके इंटीरियर ईत्यादि को अपडेट कर कार में नए और लेटेस्ट फीचर्स दिये जाएंगे। इसे टॉल बॉय स्टॉंस दिया गया है।

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई न्यू हुंडई सैंट्रो

न्यू सैंट्रो को जब स्पॉट किया गया तो वो पुरी तरह से कैमूफ्लेज स्टीकर्स से ढंकी हुई थी, इसलिए इसकी डिजाइन और फीचर्स के बारे में आसानी से बता पाना थोड़ा कठिन है लेकिन इसके कुछ पार्ट्स आसानी से देखे जा सकते हैं। इस हुंडई हैचबैक को फिलहाल AH2 कोडनेम दिया गया है।

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई न्यू हुंडई सैंट्रो

नई हुंडई सैंट्रो को 2.0 डिजाइन लैंगवेज पर बनाया जाएगा। इसका लुक हुंडई ग्रैंड i10 की तरह है जिसका प्रोडक्शन अब बंद किया जा चुका है। नई हैचबैक में कासकेडिंग ग्रिल, डुअल टोन इंटीरियर, बड़ा एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर और एनालॉग टेक्नोमीटर दिया जा सकता है।

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई न्यू हुंडई सैंट्रो

वैसे अभी इस नई हैचबैक के इंजन स्पेसिफिकेशन की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन इसमें 0.8 लीटर और 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसमें डीजल इंजन भी दिया जाएगा, लेकिन शायद बाद में। इस पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई न्यू हुंडई सैंट्रो

आज कल की सभी कारें सेफ्टी फीचर्स पर खासा ध्यान दे रही हैं। अनुमान है कि सैंट्रो बेस्ड इस नई हैचबैक में डुअल एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिये जाएंगे।

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई न्यू हुंडई सैंट्रो

भारत में एक बार लॉन्च हो जाने के बाद यह नई सैंट्रो टाटा टियागो और मारुति सुजुकी सेलेरियो को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। फिलहाल ये दोनों कारें मार्केट में काफी पॉपुलर हैं।

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई न्यू हुंडई सैंट्रो

यह भी पढ़ें...

  1. महिंद्रा की अपकमिंग S201 कॉम्पैक्ट-SUV स्पॉट
  2. लॉन्च से पहले स्पॉट हुई 2018 Jeep Wrangler
  3. मोस्ट पॉपुलर हुंडई क्रेटा 2018 फेसलिफ्ट के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए
  4. लॉन्च से पहले Volkswagen Golf GTD टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
  5. फोर्ड इकोस्पोर्ट S इकोबूस्ट रिव्यू - सेगमेंट की बेस्ट परफॉरमेंस कार

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Hyundai Santro caught on test with Old Santro – Front grille revealed. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 16, 2018, 16:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X