Jeep और Fiat के साथ FCA को खरीदने की तैयारी में हुंडई

दुनिया की बड़ी और जानी-मानी साउथ कोरियन ऑटोमेकर FCA ग्रुप को खदीदने की तैयारी में है। FCA के अंतर्गत कई नामी ब्रैंड जीप, फिएट, क्रिस्लर और डॉज जैसी दिग्गज कंपनीयां आती हैं।

By Abhishek Dubey

दुनिया की बड़ी और जानी-मानी साउथ कोरियन ऑटोमेकर FCA ग्रुप को खदीदने की तैयारी में है। FCA के अंतर्गत कई नामी ब्रैंड जीप, फिएट, क्रिस्लर और डॉज जैसी दिग्गज कंपनीयां आती हैं। अब खबर है कि FCA के सीईओ Sergio Marchionne के रिटायरमेंट से पहले अर्थात 2019 में हु्ंडई FCA का अधिग्रहण कर सकता है।

Jeep और Fiat के साथ FCA को खरीदने की तैयारी में हुंडई

Sergio Marchionne अप्रैल 2019 में रिटायर हो रहे हैं। हाल ही में कंपनी में हुए इन्वेस्टर एनुअल मिटींग में उन्होंने इस बात का खुलासा किया। बता दें कि FCA वर्ष 2014 से ही खरीदार ढुंढ रहा है। अब हुंडई ने इस इटैलियन-अमेरिकन कंपनी को खरीदने की ईच्छा जाहिर की है।

Jeep और Fiat के साथ FCA को खरीदने की तैयारी में हुंडई

मालूम हो कि इससे पहले वर्ष 2105 में भी फरारी, जनरल मोटर्स और फॉक्सवैगन ग्रुप जैसी दिग्गज कंपनीयों ने भी FCA को खरीदने की ईच्छा जताई थी। चायनिज ऑटोमेकर कंपनी ग्रेट वॉल ने भी FCA के एक प्रमुख ब्रांड जीप को खरीदने की कोशिश में है लेकिन अब खबर है कि हुंडई इन सबमें आगे चल रहा है।

Jeep और Fiat के साथ FCA को खरीदने की तैयारी में हुंडई

FCA के सीईओ Marchionne भी किसी नए बिजनेस प्लान की तैयारी कर रहे हैं और वो चाहते हैं कि टेकओवर का प्रोसेस साल भर के भीतर निपट जाए। ताकि वो जल्दी से जल्दी अपने नए बिजनेस प्लान जो कि 2022 से शुरू होना है, उसमें ज्यदा समय दे सकें।

Jeep और Fiat के साथ FCA को खरीदने की तैयारी में हुंडई

FCA एक बड़ा ग्रुप है, इसके अंतर्गत कई पॉपुलर ब्रैंड आते हैं, जो कि दुनियाभर में फेमस है। इसमें जीप, फिएट और क्रिस्लर जैसे पॉपुलर ब्रैंड भी शामिल हैं। यदि ये सब हुंडई का हिस्सा बनते हैं तो निश्चित ही कंपनी का बड़ा विस्तार होगा।

Jeep और Fiat के साथ FCA को खरीदने की तैयारी में हुंडई

हुंडई पहले से ही दुनिया का जाना-माना ऑटोमेकर है और भारत में तो मारुति सुजुकी के बाद हुंडई की कारें ही सबसे ज्यादा बिकती हैं। यदि ये सार ब्रैंड हुंडई टेकओवर कर लेता है तो उसका मार्केट शेयर काफी बढ़ जाएगा और कंपनी अधिक-से-अधिक लोगों तक पहुंचने में सक्षम होगी।

Jeep और Fiat के साथ FCA को खरीदने की तैयारी में हुंडई

हुंडई यदि FCA को टेकओवर करती है तो उसका सबसे बड़ा फायदा उसे यूरोपिय और अमेरिकी देशों में होगा। क्योंकि FCA के सारे ब्रैंड इन क्षेत्रों में काफी पॉपुलर हैं। एशियाई मार्केट में तो हुंडई है ही।

Jeep और Fiat के साथ FCA को खरीदने की तैयारी में हुंडई

हालांकि हुंडई द्वारा FCA ग्रुप का टेकओवर अभि मात्र एक खबर भर है। इस पर दोनों कंपनियों ने अभि तक कुछ भी नहीं कहा है इसलिये अभि इन बातों को कहना एक कयास भर लगाना मात्र होगा। हुंडई हों या FCA दोनों ने इस डील पर अभि अपनी चुप्पी साध रखी है।

Jeep और Fiat के साथ FCA को खरीदने की तैयारी में हुंडई

यह भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Planning To Acquire FCA Along With Jeep And Fiat. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 2, 2018, 11:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X