2021 Suzuki Hayabusa Booking Closed: नई सुजुकी हायाबुसा की बुकिंग हुई बंद, पहली बैच पूरी तरह से बिकी

नई सुजुकी हायाबुसा को हाल ही में लाया गया था और अब कुछ ही दिन में यह पूरी तरह से बिक गयी है। नई सुजुकी हायाबुसा के पहले बैच के 101 यूनिट बिक गये हैं और कंपनी ने कुछ समय के लिए बुकिंग बंद कर दी है, इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू की जा सकती है। नई सुजुकी हायाबुसा का नया बैच अगले छमाही में लाया जा सकता है।

नई सुजुकी हायाबुसा

कंपनी ने बताया कि सिर्फ दो दिन में ही इसकी पहली बैच पूरी तरह से बिक गयी है। वहीं पहले बैच के ग्राहक लकी थे कि नये हायाबुसा के साथ उन्हें फ्री में रियर सीट काऊल में मिला है लेकिन यह नए बैच के ग्राहकों के लिए मुफ्त में उपलब्ध नहीं होगा।

नई सुजुकी हायाबुसा में 1,340cc, 4-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 188 बीएचपी व 150 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदन करता है। वैसे तो पुराने मॉडल के मुकाबले पॉवर कम हुई है लेकिन कंपनी का दावा है कि इसकी परफोर्मेंस पहले से बेहतर हुई है।

इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 6 एक्सिस आईएमयू आधारित ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल व तीन पॉवर मोड दिया गया है। इसमें टू वे किव्कशिफ्टर व कोर्नारिंग एबीएस भी दिया गया है।

बाइक के फ्रंट में स्प्लिट ट्रिपल एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है। फ्रंट फेंडर पर रियर व्यू मिरर और बड़ा विंडस्क्रीन दिया गया है। बाइक के साइड पैनल में एयर वेंट दिए गए हैं जिससे इसका लुक अधिक बेहतर हो गया है। बाइक में एनालाग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ टीएफटी इनफार्मेशन डिस्प्ले भी दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Suzuki Hayabusa Booking Closed, First Batch Sold Out. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 29, 2021, 12:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X