Honda Activa 6G, Livo and Shine 125 Offers: होंडा एक्टिवा 6जी, लिवो और शाइन 125 पर मिल रहा है डिस्काउंट

होंडा टू-व्हीलर्स मार्च 2021 में अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लायी है। कंपनी ने एक्टिवा 6जी, लिवो और शाइन 125 पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक देने की घोषणा की है। यह कैशबैक कंपनी के पार्टनर बैंकों के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ईएमआई के भुगतान पर दिया जाएगा। कंपनी के पार्टनर बैंकों में आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ोदा, यस बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और फ़ेडरल बैंक शामिल हैं।

Honda Activa 6G, Livo and Shine 125 Offers: होंडा एक्टिवा 6जी, लिवो और शाइन 125 पर मिल रहा है डिस्काउंट

होंडा टू-व्हीलर की खरीद पर कंपनी 100 प्रतिशत फाइनेंस का विकल्प दे रही है। इसके साथ 6.5 प्रतिशत का न्यूनतम ब्याज दर पर होंडा टू-व्हीलर खरीदी जा सकती है। कंपनी ने बताया है कि अब ग्राहक केवल 2,500 रुपये के डाउन पेमेंट पर होंडा टू-व्हीलर घर ले जा सकते हैं। बता दें कि कंपनी मार्च में एक्टिवा 125 पर भी समान डिस्काउंट व ऑफर दे रही है।

Honda Activa 6G, Livo and Shine 125 Offers: होंडा एक्टिवा 6जी, लिवो और शाइन 125 पर मिल रहा है डिस्काउंट

होंडा टू-व्हीलर भारत में अपनी स्कूटर और बाइक मॉडलों में लगातार इजाफा कर रही है। कंपनी ने पिछले साल कई नए और मॉडलों को लॉन्च किया है। होंडा की नई बाइक रेंज में होर्नेट 2.0, हाइनेस सीबी 350 और सीबी350 आरएस शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपनी बाइक और स्कूटर को स्पेशल एडिशन मॉडल में भी पेश किया है।

Honda Activa 6G, Livo and Shine 125 Offers: होंडा एक्टिवा 6जी, लिवो और शाइन 125 पर मिल रहा है डिस्काउंट

हीरो मोटोकॉर्प के बाद होंडा टू-व्हीलर देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता है। कंपनी ने पिछले महीने 31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,11,578 टू-व्हीलर की बिक्री की है। फरवरी 2020 में यह आंकड़ा 3,15,285 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री का था।

Honda Activa 6G, Livo and Shine 125 Offers: होंडा एक्टिवा 6जी, लिवो और शाइन 125 पर मिल रहा है डिस्काउंट

इसके अलावा कंपनी का निर्यात 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की साथ 31,118 यूनिट का रहा। कुल बिक्री को देखें तो होंडा मोटरसाइकिल ने फरवरी 2021 में पिछले साल फरवरी के मुकाबले 1,00,000 यूनिट अधिक हुई है।

Honda Activa 6G, Livo and Shine 125 Offers: होंडा एक्टिवा 6जी, लिवो और शाइन 125 पर मिल रहा है डिस्काउंट

होंडा ने फरवरी 2021 में हाइनेस सीबी 350 पर आधारित अपनी नई बाइक होंडा सीबी 350 आरएस को लॉन्च किया है। इस 350 सीसी बाइक को 1,96,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। होंडा हाइनेस सीबी350 को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। सिर्फ तीन महीनों के भीतर कंपनी ने 10,000 यूनिट की बिक्री कर ली है।

Honda Activa 6G, Livo and Shine 125 Offers: होंडा एक्टिवा 6जी, लिवो और शाइन 125 पर मिल रहा है डिस्काउंट

इन दोनों बाइक्स को होंडा मोटरसाइकिल की प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप से बेचा जा रहा है। इस साल होंडा ने सिलीगुड़ी, ठाणे और वडोदरा में तीन नए डीलरशिप खोले हैं। फिलहाल होंडा 18 बिगविंग डीलरशिप उपलब्ध है जिसे 2021 में बढ़ाकर 50 किया जाना है।

Honda Activa 6G, Livo and Shine 125 Offers: होंडा एक्टिवा 6जी, लिवो और शाइन 125 पर मिल रहा है डिस्काउंट

होंडा सीबी 350 आरएस की बुकिंग 16 जनवरी से कंपनी के सभी डीलरशिप पर वेबसाइट पर ऑनलाइन शुरू कर दी गयी है। कंपनी ने बाइक को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है और डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है। इस बाइक को रेट्रो कैफे रेसर लुक दिया गया है।

Honda Activa 6G, Livo and Shine 125 Offers: होंडा एक्टिवा 6जी, लिवो और शाइन 125 पर मिल रहा है डिस्काउंट

होंडा ने 12 जनवरी को अपनी एडवेंचर बाइक, 2021 होंडा अफ्रीका ट्विन को भी लॉन्च लॉन्च किया है। इस बाइक को 15.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। यह प्रीमियम एडवेंचर बाइक होंडा की बिगविंग प्रीमियम डीलरशिप से बेची जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda offers discounts on Livo, Activa 6G and Shine 125 on March 2021 details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 10, 2021, 10:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X