Gogoro Viva: ताइवान की ये कंपनी भारत में लॉन्च करेगी Electric Scooter, चार्ज खत्म होने पर बदल सकेंगे बैटरी

ताइवान की इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड गोगोरो (Gogoro) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Gogoro Viva को भारत में रजिस्टर किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को 2019 में पेश किया था। इसकी बिक्री विदेशी बाजारों में चल रही है। बता दें कि भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में Gogoro के साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य सुविधाओं के लिए समझौता किया है।

Gogoro Viva: ताइवान की ये कंपनी भारत में लॉन्च करेगी Electric Scooter, चार्ज खत्म होने पर बदल सकेंगे बैटरी

इसके तहत Hero MotoCorp के जल्द आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर Gogoro के वर्तमान ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Gogoro Viva इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हीरो मोटोकॉर्प आउटलेट्स पर ही की जा सकती है।

Gogoro Viva: ताइवान की ये कंपनी भारत में लॉन्च करेगी Electric Scooter, चार्ज खत्म होने पर बदल सकेंगे बैटरी

85 किमी. की मिलेगी रेंज

Gogoro Viva युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह भड़कदार कलर्स और यूथफुल डिजाइन के साथ आता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर करीब 85 किमी की रेंज देता है। इसमें 3kW की मोटर दी गई है, जो 115 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करती है। स्कूटर का ओवरऑल डिजाइन काफी साधारण है।

Gogoro Viva: ताइवान की ये कंपनी भारत में लॉन्च करेगी Electric Scooter, चार्ज खत्म होने पर बदल सकेंगे बैटरी

ये मिलेंगे फीचर्स

Gogoro Viva इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स की भी कमी नहीं है। इसमें एलईडी लाइटिंग, एक स्मार्टफोन-इनेबल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दो राइड मोड, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और कीलेस इग्निशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्कूटर बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है। यानी चालक मिनटों में स्कूटर की बैटरी को एक फुली चार्ज बैटरी के साथ स्वैप कर पाएंगे।

MOST READ: अब गाड़ियों के Tyre होंगे अधिक सुरक्षित, क्वालिटी बढ़ाने के लिए नए मानदंड लाएगी सरकार

Gogoro Viva: ताइवान की ये कंपनी भारत में लॉन्च करेगी Electric Scooter, चार्ज खत्म होने पर बदल सकेंगे बैटरी

स्कूटर में हैंडबार पर ही यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। यह स्कूटर काफी हल्का और ऊंचाई में भी कम है। स्कूटर का व्हीलबेस 10 इंच, सीट हाइट 740 mm और वजन सिर्फ 80KG है। इसमें 21.6 लीटर की स्टोरेज दी गई है। यह दो वेरिएंट- Keyless और Basic में आता है। कीलेस वेरिएंट कुल 10 कलर ऑप्शन और बेसिक वेरिएंट सिर्फ 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Gogoro Viva: ताइवान की ये कंपनी भारत में लॉन्च करेगी Electric Scooter, चार्ज खत्म होने पर बदल सकेंगे बैटरी

हीरो मोटोकॉर्प और Gogoro ने की साझेदारी

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को गति देने के लिए गोगोरो बैटरी स्वैपिंग प्लेटफार्म से साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी ने दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता, हीरो मोटोकॉर्प और बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी में लीडर गोगोरो को एक साथ ला दिया है। गोगोरो शहरी इलाकों में बैटरी स्वैपिंग और स्मार्ट मोबिलिटी इनोवेशन प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Gogoro Viva electric scooter registered in India partners with Hero Motocorp details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 21, 2021, 18:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X