Upcoming Adventure Bikes: भारत में लॉन्च होने वाली हैं ये 4 एडवेंचर बाइक, कीमत होगी 3 लाख रुपये

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपना उत्पादन बंद कर रखा है, लेकिन ऐसा नहीं है कि वाहन निर्माता कंपनियां आगे की तैयारियां नहीं कर रही हैं। कुछ बाइक निर्माता कंपनियों की नई बाइकें लॉन्च बाजार में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

भारत में लॉन्च होने वाली है ये 4 एडवेंचर बाइक, कीमत होगी 3 रुपये लाख से से नीचे

भारतीय बाजार में इन दिनों एडवेंचर बाइक को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी के चलते कई कंपनियों ने पहले ही अपनी एडवेंचर बाइक बाजार में उतार दी है, लेकिन अभी भी कई कंपनियां अपनी एडवेंचर बाइक को लॉन्च करने वाली हैं। यहां हम आपको ऐसी बाइकों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 3 लाख रुपये से कम होगी।

भारत में लॉन्च होने वाली है ये 4 एडवेंचर बाइक, कीमत होगी 3 रुपये लाख से से नीचे

1. हीरो एक्सपल्स 300

हीरो मोटाकॉर्प अपनी एक्सपल्स रेंज को बढ़ाने पर विचार कर रही है और अब कंपनी एक्सपल्स 200 के बड़े वर्जन को बाजार में लाने वाली है। हांलाकि अभी इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

भारत में लॉन्च होने वाली है ये 4 एडवेंचर बाइक, कीमत होगी 3 रुपये लाख से से नीचे

2. केटीएम एडवेंचर 250

केटीएम ने हाल ही में एडवेंचर 250 का खुलासा किया है। यह कंपनी की भारत में एंट्री लेवल एडवेंचर बाइक के तौर पर पेश की जाएगी। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार भारत की सड़कों पर देखा जा चुका है।

भारत में लॉन्च होने वाली है ये 4 एडवेंचर बाइक, कीमत होगी 3 रुपये लाख से से नीचे

इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 248.8 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 29.5 बीएचपी की पॉवर और 24 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। कंपनी इस बाइक को 2-2.5 लाख रुपये तक उतार सकती है।

भारत में लॉन्च होने वाली है ये 4 एडवेंचर बाइक, कीमत होगी 3 रुपये लाख से से नीचे

3. सुजुकी वीस्ट्रॉम 250

सुजुकी वीस्ट्रॉम 250 कंपनी की छोटी एडवेंचर बाइक है, जिसका डिजाइन इसके बड़े वर्जन वीस्ट्रॉम 650एक्सटी से लिया गया है। इस बाइक में 248 सीसी की लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 24 बीएचपी की पॉवर और 23.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

भारत में लॉन्च होने वाली है ये 4 एडवेंचर बाइक, कीमत होगी 3 रुपये लाख से से नीचे

4. यामाहा डब्ल्यूआर155

यामाहा की डब्ल्यूआर155 एक डुअल परपज बाइक है जो मौजूदा समय में इंडोनेशिया में बेची जा रही है। इस बाइक में 155 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो कि 16.5 बीएचपी की पॉवर और 14.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming adventure bikes in India priced under Rs 3 lakh KTM 250 Adventure more, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X