Rapido Person-To-Person Delivery Service: रैपिडो ने शुरू की परसन-टू-परसन डिलीवरी सर्विस

रैपिडो को भारत की सबसे बड़ी बाइक टैक्सी के तौर पर जाना जाता है। अब रैपिडो ने 'रैपिडो बॉक्स' नाम की एक नई सर्विस की शुरुआत की है। इस सर्विस के अंतर्गत ऑन-डिमांड डिलीवरी की जाएगी, जिसमें ग्राहक की रिक्वेस्ट पर भोजन, गोसरी और दवाइयां डिलीवर की जाएंगी।

Rapido Person-To-Person Delivery Service: रैपिडो ने शुरू की परसन-टू-परसन डिलीवरी सर्विस

परसन-टू-परसन (पी2पी) ऑन-डिमांड डिलीवरी सर्विस के जरिए ऐसे लोगों को सर्विस दी जाएगी जो अपने दोस्तों या परिवारियों को खाना, ग्रोसरी और दवाइयां भेजना चाहते हैं और इस लॉकडाउन के चलते घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं।

Rapido Person-To-Person Delivery Service: रैपिडो ने शुरू की परसन-टू-परसन डिलीवरी सर्विस

रैपिडो ऐप के जरिए ग्राहक इन जरूरी सामनों को मंगवा सकते हैं या कहीं पर भेज सकते हैं। बता दें कि कंपनी बैंगलूरू, कोलकाता और हैदराबाद में तेज और जल्द डिलीवरी के लिए पहले से ही मौजूद अपने राइडर्स का इस्तेमाल करेगी

Rapido Person-To-Person Delivery Service: रैपिडो ने शुरू की परसन-टू-परसन डिलीवरी सर्विस

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि इस नई सर्विस की मदद से कंपनी अपने राइडर्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहती है, साथ ही इस लॉकडाउन के समय में उनकी कमाई का रास्ता भी खोलना चाहती है।

Rapido Person-To-Person Delivery Service: रैपिडो ने शुरू की परसन-टू-परसन डिलीवरी सर्विस

रैपिडो के को-फाउंडर, अरविंद संका ने इस बारे में बताया कि "कोविड-19 लॉकडाउन ने भारतीयों के लिए हर रोज आने-जाने में संयम के साथ एक स्थिरता की गतिशीलता ला दी है। हमने लोगों की सुविधा और अपने राइडर की कमाई के लिए यह सर्विस शुरू की है।"

Rapido Person-To-Person Delivery Service: रैपिडो ने शुरू की परसन-टू-परसन डिलीवरी सर्विस

उन्होंने कहा कि "यह सुनिश्चित करने के लिए कि इस चुनौतीपूर्ण समय में यूजर्स के बीच जरूरी, तुरंत, सुरक्षित आदान-प्रदान हो, हमने इस नए ऑन-डिमांड, परसन-टू-परसन सर्विस को शुरू किया है। इससे हमारे ग्राहकों को भी लाभ होगा।"

Rapido Person-To-Person Delivery Service: रैपिडो ने शुरू की परसन-टू-परसन डिलीवरी सर्विस

रैपिडो ने इस सर्विस के लिए कंपनी ने बेस प्राइस 35 रुपये 2 किलोमीटर की रेंज के लिए तय किया है और शुरुआती 2 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद हर किलोमीटर के लिए 15 रुपये अतिरिक्त लिए जाएंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rapido box launched new person-to-person delivery service introduced details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 8, 2020, 15:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X