हीरो करिज्मा की बिक्री भारत में 0 यूनिट तक पहुंची, अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए रहेगी उपलब्ध

हीरो मोटकॉर्प भारत में सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी के रूप में जानी जाती है। हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर में अधिकतर मॉडल भारतीय बाजार में हिट रहे है। इस कंपनी ने पिछले दशक कई मिड रेंज और प्रीमियम सेगमेंट की मोटरसाइकल को भारत के बाजर में लॉन्च कर टू व्हीलर सेगमेंट पर राज किया है।

हीरो करिज्मा की बिक्री भारत में 0 यूनिट तक पहुंची, अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए रहेगी उपलब्ध

हीरो मोटोकॉर्प की द्वारा 2003 में करिज्मा की पहली पीढ़ी को लॉन्च किया गया था। जिसने लॉन्च होते ही भारतीय ग्राहकों का ध्यान खींचा और बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

हीरो करिज्मा की बिक्री भारत में 0 यूनिट तक पहुंची, अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए रहेगी उपलब्ध

लेकिन हाल के दिनों में भारतीय टू व्हीलर बाजार ने कई बदलाव देखे है। वही करिज्मा मोटरसाइकल को कंपनी ने किसी भी प्रकार का अपडेट नहीं दिया है। इसका सीधा असर कंपनी को करिज्मा की बिक्री पर देखने को मिला है। फरवरी 2019 की बिक्री के आकड़ों पर ध्यान दे तो हीरो मोटोकॉर्प ने करिज्मा की बिक्री को जीरो यूनिट दिखाया है।

हीरो करिज्मा की बिक्री भारत में 0 यूनिट तक पहुंची, अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए रहेगी उपलब्ध

हालांकि कंपनी ने इसे अभी तक बाजार से हटाया नहीं है। सूत्रों की माने तो कंपनी हीरो करिज्मा को बंद नहीं करेगी और भारतीय बाजार में इसे अपने ब्रांड उत्पाद के लाइनअप में उपलब्ध रखेगी।

हीरो करिज्मा की बिक्री भारत में 0 यूनिट तक पहुंची, अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए रहेगी उपलब्ध

इस मोटरसाइकल के उत्पादन को जारी रखने की वजह इसके अंतरराष्ट्रिय बाजार में निर्यात के लिए भी उपलब्ध रखना है। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि करिज्मा बंद नहीं हुई है और हमारे पोर्टफोलियो का हिस्सा बनी रहेगी।

हीरो करिज्मा की बिक्री भारत में 0 यूनिट तक पहुंची, अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए रहेगी उपलब्ध

हीरो करिज्मा एक शक्तिशाली इंजन के साथ आती है। यह हीरो मोटोकॉर्प द्वारा उस वक्त की पहली प्रीमियम मोटरसाइकल की पेशकस थी। साथ ही यह हीरो की सबसे महंगी मोटरसाइकल भी थी।

हीरो करिज्मा की बिक्री भारत में 0 यूनिट तक पहुंची, अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए रहेगी उपलब्ध

हीरो करिज्मा एक शक्तिशाली इंजन के साथ आती है। यह हीरो मोटोकॉर्प द्वारा उस वक्त की पहली प्रीमियम मोटरसाइकल की पेशकस थी। साथ ही यह हीरो की सबसे महंगी मोटरसाइकल भी थी।

हीरो करिज्मा की बिक्री भारत में 0 यूनिट तक पहुंची, अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए रहेगी उपलब्ध

हालांकि हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने कई प्रीमियम मोटरसाइकल को लॉन्च कर चुका है। इनमें एक्सप्लस 200, एक्सप्लस 200टी और एक्सट्रीम 200एस शामिल है। ये सभी तीन मोटरसाइकल 18.1 बीएचपी और 17.1एनएम का टॉर्क उत्पन्न करते हैं। इन सब में 199.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है, जो पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ चलता है।

हीरो करिज्मा की बिक्री भारत में 0 यूनिट तक पहुंची, अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए रहेगी उपलब्ध

हीरो करिज्मा हीरो मोटकॉर्प द्वारा प्रस्तुत भारतीय बाजार में पहली प्रीमियम मोटरसाइकिलों में से एक थी। यह लॉन्च के साथ ही भारत में एक लोकप्रिय मोटरसाइकल बन गया था। लेकिन इसे समय पर अपडेट नहीं मिल पाने की वजह से यह बाजार में बिक्री के मामले में हाल के दिनों में विफल रही है। हीरो करिज्मा का मुकाबला बजाज प्लसर 220 एफ और केटीएम 200 से किया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Karizma Sales Down To 0 Units In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X