2018 यामाहा R15 V3.0 की कीमतें बढ़ीं

By Abhishek Dubey

यामाहा ने हाल ही में अपनी मोस्ट पॉपुलर R15 V3.0 बाइक की कीमतों में इजाफा किया है। R15 V3.0 के नए 2018 एडिशन को इसी वर्ष फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो इवेंट में 1.25 लाख रुपए इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत में 2000 रुपए का इजाफा किया है। 2 हजार रुपए की बढ़ोतरी के साथ ही इसकी कीमत अब 1.27 लाख रुपए एक्स शोरूम (दिल्ली) हो गई है।

2018 यामाहा R15 V3.0 की कीमतें बढ़ीं

नई Yamaha R15 थर्ड जनरेशन को कंपनी ने नई डिजाइन, नए इंजन और कई नए फीचर्स के साथ उतारा गया है। अगर आप 2018 यामाहा YZF R15 V3.0 खरीदने का मन बना रहे हैं या आप इस 150 सीसी की स्पोर्ट्स बाइक के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो खास आपके लिए ही हम यह लेख लिख रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि 2018 यामाहा YZF R15 V3.0 में कंपनी ने क्या नया और खास दिया है।

2018 यामाहा R15 V3.0 की कीमतें बढ़ीं

यामाहा R15 V3.0 इंजन स्पेसिफिकेशन

नई यामाहा R15 V3.0 में 155.1cc में सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 19bhp की पावर और 14.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

2018 यामाहा R15 V3.0 की कीमतें बढ़ीं

यामाहा R15 V3.0 टॉप स्पीड और एक्सीलेरेशन

2018 यामाहा R15 V3.0 एक स्पोर्ट्स बाइक है और इसे परफॉरमेंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 136 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक जा सकती है। वैसे कंपनी ने अभी तर इसके एक्सीलेरेशन की सटिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि हमें उम्मीद थी कि यामाहा R15 V3.0 में नया इंजन आ जाने से इसकी परफॉरमेंस पहले से ज्यादा बेहतर होगी।

2018 यामाहा R15 V3.0 की कीमतें बढ़ीं

यामाहा R15 V3.0 माइलेज और फ्यूल कपैसिटी

नए इंजन के कारण उम्मीद की जा रही है कि यामाहा R15 V3.0 लगभग 35 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। इस फुली फ्लेअर्ड बाइक में यामाहा ने 11-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जो कि 150 सीसी के बाइक के लिए पर्याप्त है।

2018 यामाहा R15 V3.0 की कीमतें बढ़ीं

यामाहा R15 V3.0 ब्रेक, टायर, वेट और ग्राउंड क्लीयरेंस

2018 यामाहा R15 V3.0 में आगे 282 मिलीमीटर और पीछे 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

2018 यामाहा R15 V3.0 की कीमतें बढ़ीं

यामाहा R15 V3.0 के फ्रंट में 100/80-17 और रियर मे 140/70-17 का ट्यूबलेस टायर लगाया गया है।2018 यामाहा R15 V3.0 सिर्फ 139 किलोग्राम की है जो कि काफी हल्का है, जिसके कारण इसके हैंडलिंग में कोई परेशानी नहीं आती है। यामाहा R15 V3.0 के में 170 मीटर का बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। एक फुली फ्लेअर्ड बाइक होने के नाते इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस काफी मायने रखता है।

2018 यामाहा R15 V3.0 की कीमतें बढ़ीं

यामाहा R15 V3.0 फीचर्स और कलर्स

नई यामाहा YZF R15 V3.0 के डिज़ाइन और फीचर्स की बात करें तो इसकी डिज़ाइन भी अन्य आर सिरीज़ की स्पोर्ट्स बाइक की ही तरह है। नई यामाहा YZF R15 V3.0 में मौजूदा के मुकाबले इसके सामने और टेल में नई डिज़ाइन की हेडलैंप और टेल लाइट्स लगाईं गई है। इसके आलावा इसमें गियर पोजिशन इंडिकेटर के साथ नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 18 पैरामीटर डिस्प्ले दिए गए हैं।भारत में नई यामाहा YZF R15 V3.0 दो रंग के साथ आता है: रेसिंग ब्लू और थंडर ग्रे। इसके आलावा इसके अन्य फीचर्स इसके पारंपरिक मॉडल के जैसे ही है।

2018 यामाहा R15 V3.0 की कीमतें बढ़ीं

यामाहा R15 V3.0 बूकिंग और अवेलेबिलिटी

2 हजार रुपए की बढ़ोरती के साथ यामाहा R15 V3.0 की कीमत अब 1.27 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो गई है। इसे आप देश के किसी भी यामाहा डीलरशिप पर 5,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बूक कर सकते हैं। बूकिंग के 30 दिन के भीतर आपको बाइक की डिलेवरी कर दी जाएगी। हालांकि लोकेशन और स्टॉक के आधार पर वेटिंग पीरियड में बदलाव भी हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Yamaha R15 V3.0 Price Hike — Increased By Rs 2,000. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, August 7, 2018, 11:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X