टीवीएस ने लॉन्च किया अपनी पॉपुलर मोपेड का नया वेरिएंट - कीमत मात्र 36 हजार

By Abhishek Dubey

टीवीएस XL 100 i-Touch को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। वैसे लोग इसे मोपेड कहते हैं, लेकिन आप इसे टीवीएस की सबसे सस्ती बाइक भी कह सकते हैं। भारत में ये काफी लंबे समय से मार्केट में बनी हुई है और अब कंपनी ने इसका एकदम नया वेरिएंट लॉन्च किया है। टीवीएस XL 100 i-Touch को भारत में मात्र 36,109 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा गया है।

टीवीएस ने लॉन्च किया अपनी पॉपुलर मोपेड का नया वेरिएंट - कीमत मात्र 36 हजार

न्यू 36,109 टीवीएस XL 100 i-Touch को एक स्मार्ट मोपेड बनाने की कोशिश की गई है। ये कई नए फीचर्स के साथ आता है। टीवीएस XL 100 i-Touch अब इलेक्ट्रिक स्टार्टर, USB चार्जर और नए कलर्स के साथ आती है। टीवीएस XL 100 i-Touch को हेवी ड्यूटी मोपेड के आधार पर विकसीत किया गया है।

टीवीएस ने लॉन्च किया अपनी पॉपुलर मोपेड का नया वेरिएंट - कीमत मात्र 36 हजार

टीवीएस XL 100 i-Touch में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स लगाए गए हैं। यह स्प्लीट सीट्स के साथ आता है। इसमें बैक सीट को निकालने की भी सुविधा दी गई है, ताकि ज्यादा लगेज होने पर उस स्थान को इस्तेमाल किया जा सके।

टीवीएस ने लॉन्च किया अपनी पॉपुलर मोपेड का नया वेरिएंट - कीमत मात्र 36 हजार

टीवीएस XL 100 i-Touch में अब बैंगनी कलर के रूप में एक नया कलर स्कीम मिलता है। साथ ही लाल, ग्रे, नीले और काले कलर वाले मोपेड की बिक्री भी जारी रहेगी।

टीवीएस ने लॉन्च किया अपनी पॉपुलर मोपेड का नया वेरिएंट - कीमत मात्र 36 हजार

टीवीएस XL 100 i-Touch में 99 सीसी का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 4.3 बीएचपी की पावर और 6.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की है।

टीवीएस ने लॉन्च किया अपनी पॉपुलर मोपेड का नया वेरिएंट - कीमत मात्र 36 हजार

टीवीएस XL 100 i-Touch एक रोजाना इस्तेमाल की बाइक है, इसलिए इसकी माइलेज बहुत अहम हो जाती है और इस कसौटी पर ये बाइक पुरी तरह से खरी उतरती है। टीवीएस XL 100 i-Touch को 67 किलोमीटर प्रति लीटर की प्रमाणित माइलेज हासील है जो कि रोजाना इस्तेमाल के लिए बेहद किफायती है।

टीवीएस ने लॉन्च किया अपनी पॉपुलर मोपेड का नया वेरिएंट - कीमत मात्र 36 हजार

सस्पेंशन के तौर पर टीवीएस XL 100 i-Touch के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में हाइड्रॉलिक शॉक अब्शॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इस मोपेड के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं।

टीवीएस ने लॉन्च किया अपनी पॉपुलर मोपेड का नया वेरिएंट - कीमत मात्र 36 हजार

टीवीएस XL 100 i-Touch का कर्ब वेट 80 किलोग्राम है, जो कि इसकी परफॉर्मेंस पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं डालता। कर्ब वेट को देखते हुए इसकी परफॉरमेंस जबरजस्त है। बता दें कि ये मोपेड शरुआत में सिर्फ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बिकेगी।

टीवीएस ने लॉन्च किया अपनी पॉपुलर मोपेड का नया वेरिएंट - कीमत मात्र 36 हजार

यह भी पढ़ें...

  1. Ferrari लेकर शोरूम से निकलते ही महिला का हुआ एक्सीडेंट
  2. सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो
  3. आखिर फायर बिग्रेड की गाड़ियों का रंग 'लाल' क्यों होता है?
  4. car accessories जो आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकते हैं

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS XL 100 i-Touch Start Launched In India; Priced At 36,109. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 6, 2018, 11:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X