ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

By Abhishek Dubey

ऑटो एक्सपो 2018 : ग्रेटर नॉएडा स्थित ऑटो एक्सपो मार्ट में पिछले 8 दिनों से चल रहा भारत का सबसे बड़ा ऑटो शो यानि कि ऑटो एक्सपो 2018 समाप्त हो चुका है। इस दौरान भारत और दुनिया के बड़े मोटरसाइकिल निर्माताओं ने जैसे कि सुजुकी, होंडा, टीवीएस, पिआजियो, UM मोटर्स, हीरो, यामहा के साथ-साथ बीएमडब्ल्यू सहित अन्य कंपनियों ने भी अपनी-अपनी स्कूटर्स, मोटरसाइकिल के साथ-साथ कांसेप्ट और इलेक्ट्रिक मॉडल्स भी लॉन्च, अन्वेल और शोकेस किये।

8 दिनों तक चले इस मेगा ऑटो-शो में पहले 2 दिन अर्थात 7 और 8 फरवरी सिर्फ मीडिया के लिए था और बाकि दिन सभी लोगों के लिए। इस मेगा ऑटो-शो में जाने का आपको मौका ना मिला हो या अन्य किसी कारण से आप ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च, अन्वेल या शोकेस हुई मोटरसाइकिल्स के बारे में ना जान पाए हों तो चिंता करने कि जरुरत नहीं है। ड्राइवस्पार्क आपके लिए लाया है ओटो एक्सपो 2018 में पेश हुई सबसे बेहतरीन स्कूटर्स और मोटरसाइकिल्स।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट
ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

देश कि बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी हीरो मोटो कोर्प ने इस वर्ष के ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल होंडा एक्स-ब्लेड से पर्दा उठाया। उम्मीद कि जा रही है कि इसे मार्च 2018 तक लॉन्च कर दिया जाएगा और इसकी कीमत 75,000 रुपए एक्स-शोरुम के आस-पास हो सकती है। इसके नाम कि ही तरह इसका लुक भी एकदम शार्प है। इस प्रीमियम मोटरसाइकिल में फुल-LED हेडलाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

होंडा एक्स-ब्लेड में 162.7cc का सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 13.93bhp की पावर और 13.9Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। भारत में यह मोटरसाइकिल यामहा FZ, टीवीएस अपाचे RTR 160 और बजाज पल्सर NS160 जैसी मोटरसाइकिल्स से होगा।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

आखिरकार भारत में नई यामहा YZF-R15 V3.0 को ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च कर ही दिया गया। कंपनी ने इसकी प्राइस 1.25 लाख रुपए एक्स-शोरुम (दिल्ली) रखी है। नई थर्ड जनरेशन यामहा YZF-R15 V3.0 में 155.1cc में सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा होगा जो 19bhp की पावर और 14.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

नई यामहा YZF R15 V3.0 दो रंग में उपलब्ध होगा : रेसिंग ब्लू और थंडर ग्रे। नई यामहा YZF R15 V3.0 दो रंग के साथ आता है: रेसिंग ब्लू और थंडर ग्रे।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

होंडा एक्टिवा 5G

लोगों में इस वर्ष जिस स्कूटर को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा और उत्सुकता थी वह एक्टिवा 5G। कंपनी ने एक्टिवा 5G की डिज़ाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। पर इस नई एक्टिवा 5G में कई नए फीचर्स दिए गए हैं जैसे की इसमें फुल LED हेडलैंप, और पोजीशन लाइट्स लगाए गए हैं। नई एक्टिव 5G में नए एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फोर-इन-वन लॉक ओपनर स्विच दिए गए हैं।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

नई एक्टिव 5G में मौजूदा 109.19cc एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8bhp की पावर और 9Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। यह इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है। आइल अलावा एक्टिव 5G अपने पारंपरिक मॉडल के जैसा ही है। उम्मीद कि जा रही है कि इसे मार्च 2018 तक लॉन्च कर दिया जाएगा और इसकी कीमत 53,000 रुपए एक्स-शोरुम के आस-पास हो सकती है।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

सुजुकी बर्जमैंन स्ट्रीट

ऑटो एक्सपो 2018 में सुजुकी ने अपनी प्रीमियम स्कूटर बर्जमैन स्ट्रीट को पेश किया है। बर्जमैंन स्ट्रीट 125cc कई देशों में सुजुकी का फ्लैगशिप ऑटोमेटिक स्कूटर है। इस नए सुजुकी बर्जमैंन स्ट्रीट को इसी वर्ष लॉन्च कर दिया जाएगा और इसकी कीमत 65,000 रुपए एक्स-शोरुम के आस-पास हो सकती है।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

बर्जमैन स्ट्रीट में भी मौजूदा 125cc का 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जो 10bhp की पावर देता है। यह एयर कूल इंजन है और सुज़ुकी के मौज़ूदा ऑटोमेटिक स्कूटर में भी यही इंजन है। इसके अन्य प्रीमियम फीचर्स कि बात करें तो इसमें LED हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूनिक हैंडलबार दिए गए हैं।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

अप्रिलिया SR125

अप्रिलिया ने SR125 स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया। अप्रिलिया SR125 का डिज़ाइन भी बिलकुल इसके पिछले वर्जन अप्रिलिया SR150 के जैसा ही है। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 63,310 रुपए एक्स-शोरुम (दिल्ली) रखा है।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

नई अप्रिलिया SR125 में 124cc, थ्री-वाल्व, सिंगल-सिलिंडर इंजिन लगाया गया है जो 9.46bhp की पावर और 8.2Nm का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है। अप्रिलिया SR125 में आगे के पहिये में डिस्क ब्रेक लगे हैं जो इसे इस सेगमेंट कि अन्य स्कूटर्स से अलग करते हैं। भारत में यह स्कूटर TVS Ntorq, होंडा ग्राजिया और सुजुकी बर्जमैंन जैसी स्कूटर को टक्कर देगी।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

UM रेनेगेड थोर

UM मोटरसाइकिल ने ऑटो एक्सपो 2018 में इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक रेनेगेड थोर लॉन्च किया। यह दुनिया की पहली ट्रांसमिशन वाली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 9.9 लाख रूपए रखी है।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

UM रेनेगेड थोर में 30 किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है जो 40bhp कि पावर और 70Nm क टार्क जनरेट करता है। ये इलेक्ट्रिक मोटर 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी दावा करती है कि सिंगल चार्ज पर इसे 270 किलोमीटर तक लेकर जाया जा सकता है और इस क्रूजर बाइक की टॉप स्पीड 180 किमी/घंटे है।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

न्यू यामहा YZF-R3

यामहा ने न्यू यामहा YZF-R3 को 3.48 लाख रुपए की कीमत पर ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च कर दिया। न्यू बॉडी ग्राफ़िक्स और कलर ऑप्शन्स के अलावा यामहा YZF-R3 की डिज़ाइन पारंपरिक मॉडल के जैसी ही है। इस नई यामहा YZF-R3 ये इंडिया में असेम्ब्ल कीया जाएगा।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

न्यू यामहा YZF-R3 में 321cc, 4-स्ट्रोक पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है जो अधिकतम 40 bhp की पावर और 29.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। यामहा का दावा है कि YZF-R3 0-100 किमी/घंटे कि रफ़्तार पकड़ने में मात्र 6 सेकेण्ड का समय लेती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटे है।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

UM रेनेगेड ड्यूटी

UM मोटर्स ने 1.1 लाख रूपए कीमत के साथ UM रेनेगेड ड्यूटी को ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया। यह बाइक 2 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है - S और Ace। दोनों ही बाइक्स में सेम 223cc, सिंगल सिलिंडर, आयल कूल्ड इंजन लगा है जो अधिकतम 17bhp कि पावर और 17Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

UM रेनेगेड ड्यूटी में 10 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है और यह 41 किमी/लीटर की एवरेज देता है। इन बाइक्स में ऑप्शनल 360 डिग्री LED लाइटिंग सिस्टम लगा है और रात को बेहतर विसिबिलिटी के लिए इसके साइड में LED लैम्प्स का ऑप्शन भी दिया गया है। भारत में यह बजाज एवेंजर और सुजुकी Intrudar जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

22मोटर्स फ्लो

नई स्टार्टअप कंपनी 22मोटर्स ने 'ऑटो एक्सपो 2018' के दूसरे दिन अपना पहला स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 'फ्लो' लॉन्च किया। इस स्कूटर को अत्याधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 74,740 रुपए एक्स-शोरुम (दिल्ली) रखी है और उम्मीद की जा रही है की इसी वर्ष यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलर्स के पास मिलने लगेगी।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लो में 2.1 किलोवाट का डीसी मोटर लगाया गया है, जिसे एक लीथियम-आयन बैटरी से पावर मिलता है। इस बैटरी को फूल चार्ज होने में पांच घंटे लगते हैं और हाई पॉवर चार्जर का इस्तेमाल किया गया तो यह एक घंटे में लगभग 70% तक चार्ज हो जाएगा। एक बार फुल चार्ज हो जाने पर इसे 60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से 80 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

अप्रिलिया Tuono 150 और RS 150

इटैलियन ऑटो कंपनी अप्रिलिया ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी मोटरसाइकिल सेगमेंट में Tuono 150 और RS 150 को पेश किया। दोनों ही मॉडल लीटर- मोटरसइकिल्स हैं और इनमें 150cc का इंजन लगाया गया है। अप्रिलिया Tuono 150 नेकेड स्ट्रीट फाइटर है जबकि अप्रिलिया RS 150 एक फेयर्ड मोटरसइकिल है।

ऑटो एक्सपो 2018 : टॉप 10 बाइक्स, इनके फीचर्स और लुक्स पे आप हो जाएंगे फ़्लैट

अप्रिलिया Tuono 150 और RS 150 दोनों ही बाइक्स में 150cc का इंजन लगा है जो कि 17bhp और 14Nm का टार्क पैदा करता है। लुक्स कि बात करें तो अप्रिलिया के ये दोनों मॉडल काफी स्पोर्टी लगते हैं। भारत में अप्रिलिया के इन दोनों मॉडल्स Tuono 150 और RS 150 का सीधा मुकाबला हालही में लॉन्च हुई यामाहा R15 V3 और सुजुकी जिक्सर SF और होंडा होर्नेट जैसी बाइक्स से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Best Bikes & Scooters At Auto Expo 2018: Launches, Unveils And Concepts, read in hindi
Story first published: Thursday, February 15, 2018, 20:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X