2018 होंडा नबी के टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानने चाहिए

By Abhishek Dubey

2018 होंडा नबी के टॉप फीचर्स: हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी मोस्ट पॉपुलर नवी स्कूटर का नया वर्जन लॉन्च किया है। Honda Navi के कीमत की बात करें तो इसे 44,775 रुपए एक्स शोरूम (दिल्ली) की कीमत पर उतारा गया है, जो कि वर्तमान मॉडल से 1,991 रुपए ज्यादा महंगी है। इस कीमत का कारण है कि Navi में कई कॉस्मेटिक अपेडट किये गये हैं।

2018 होंडा नबी के टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानने चाहिए

होंडा नवी अपनी लुक और फीचर्स के कारण मार्केट में ये सबसे अलग है। ये न ही पुरी तरह से स्कूटर है और न ही पुरी बाइक। ये दोनों के बीच की है और इसे क्रॉस बाइक या स्कूटर कह सकते हैं। पहले के मुकाबले ये होंडा नवी काफी फ्रेश लगती है। आइये इसके कुछ फीचर्स की बात करते हैं जो आपको जरूर जानना चाहिए।

डिजाइन

2018 होंडा नबी के टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानने चाहिए

जैसा की ऊपर हमने बताया की होंडा नवी न ही पुरी तरह से बाइक है और न ही पुरी तरह से स्कूट। देखने में ये मिनी बााइक की तरह लगती है तो इसके सारे मैकेनिकल फीचर्स एक स्कूटर की तरह हैं। इसकी यही बात इसे मार्केट में अन्य स्कूटर और बाइक्स से अलग करता है और लोग इसकी तरफ आकर्षित होते हैं।

टेलिस्कोपिक सस्पेंशन

2018 होंडा नबी के टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानने चाहिए

होंडा नवी मुख्य रूप से एक स्कूटर की श्रेणी में देखा जाता है। लेकिन एक स्कूटर होते हुए भी इसमें टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है जोकि बहुत से स्कूटर में देखनो को नहीं मिलता है। इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

ट्यूबलेस टायर

Recommended Video

2018 Honda Navi के टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानने चाहिए — Hindi DriveSpark
2018 होंडा नबी के टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानने चाहिए

होंडा नवी में ट्यूबलेस टायर्स लगे हैं। आज-कल अधिकतर टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर में ट्यूबलेस टायर ही लगाए जा रहे हैं। ट्यूबलेस टायर के कई फायदे हैं। जैसे कि ट्यूबलेस टायर्स जल्दी पंक्चर नहीं होते। अगर पंक्चर हो भी जाएं तो इसका रिएक्शन काफी स्लो होता है जिससे वाहनी अचानक से डिस्बैलेंस नहीं होता। लेकिन आम टायर्स में कई बार पंक्चर होने पर वाहन का संतुलन बिगड़ जाता है। इसके अलावा आम स्कूटर के मुकाबले ट्यूबलेस टायर हल्के भी होते हैं जिससे बाइक के ओवरऑल वेट कम करने में मदद मिलती है।

कस्टमाइजेशन

2018 होंडा नबी के टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानने चाहिए

होंडा नवी में कस्टमाइजेशन करने का भी ऑप्शन है। इस कस्टमाइजेशन में आप बहुत से कॉस्मेटिक बदलाव कर सकते हैं। 2018 होंडा नवी में मुख्यत: आप छह किट चुन सकते हैं जिसमें विंड स्क्रीनस इंजन गार्ड और ग्रैब रेल्स और कुछ यूनिक ग्राफिक्स शामिल है। कई लोग होते हैं जिन्हें बाइक सिंपल ही अच्छी नहीं लगती वो अपनी पसंदानुसार उसमें कुछ डलवाना चाहते हैं उनके लिए ये एक बेहतर विकल्प होगा।

HET इंजन

2018 होंडा नबी के टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानने चाहिए

भारत में बिकनवाले लगभग सभी होंड स्कूटर में HET (होंड इको टेक्नोलॉजी) इंजन लगा होता है। HET इंजन के कारण बाइक की परफॉरमेंस और माइलेज में संतुलन बनाने में मदद मिलती है।

सीट

2018 होंडा नबी के टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानने चाहिए

जैसा कि हमने बताया होंडा नवी स्कूटर और मोटरसाइकिल का एक मिश्रण जैसा है। इसमें स्कूटर और बाइक दोनों के फीचर्स मिलते हैं। होंडा नवी में बेंच सीट और फ्रंट-माउंटेड फ्यूल टैंक दिया गया है। हालांकि सीट इतने कंफर्टेबल नहीं है लेकिन इसपर बैठने पर राइडर को एक अलग एक्सपीरियंस मिलता है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

2018 होंडा नबी के टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानने चाहिए

होंडा नवी को कंपनी की बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें होंडा एक्टिवा वाला 109 सीसी का वही इंजन दिया गया है। 109.19 सीसी का यह इंजन 8 बीएचपी का पावर और 9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। भारत में होंडा नवी का वैसे कोई मुकाबला नहीं है, क्योंकि ये अपने आप में एक अनोखी स्कूटर है। इसे पुरा स्कूटर भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि देखने में ये एक मिनी बाइक की तरह लगती है।

2018 होंडा नबी के टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानने चाहिए

इसे भी पढ़ें...

  1. 2018 होंडा नवी भारत में लॉन्च
  2. Honda Activa 5G रिव्यू
  3. टीवीएस NTorq 125 रिव्यू
  4. अप्रीलिया SR 125 रिव्यू

Most Read Articles

Hindi
English summary
2018 Honda Navi Top Features: Quirky Styling, Telescopic Suspension, Customisations, HET & More. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X