भारत में लॉन्च हुई होंडा नवी - कीमत मात्र 44,775 रुपए

होंडा ने नवी में भी अपनी पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा वाले कई फीचर्स को शामिल किया है। बता दें कि होंडा नवी को भारत में पहली बार वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया था।

By Abhishek Dubey

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी मोस्ट पॉपुलर नवी स्कूटर का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। Honda Navi के कीमत की बात करें तो इसे 44,775 रुपए एक्स शोरूम (दिल्ली) की कीमत पर उतारा गया है, जो कि वर्तमान मॉडल से 1,991 रुपए ज्यादा महंगी है। इस कीमत का कारण है कि Navi में कई कॉस्मेटिक अपेडट किये गये हैं।

भारत में लॉन्च हुई होंडा नवी - कीमत मात्र 44,775 रुपए

होंडा ने नवी में भी अपनी पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा वाले कई फीचर्स को शामिल किया है। बता दें कि होंडा नवी को भारत में पहली बार वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया था। ये पहली प्रोडक्ट थी जिसे होंडा R&D द्वारा भारत में ही पुरी तरह से डिजाइन किया गया था। कंपनी इसे भारत में बनाकर कई इंटेरनेशनल मार्केट जैसे लैटिन अमेरिका वगैरह में भी एक्सपोर्ट करती है।

भारत में लॉन्च हुई होंडा नवी - कीमत मात्र 44,775 रुपए

नई होंडा नवी में नया फ्यूल गॉग और मेटल मफलर प्रोटेक्टर दिया गया है। साथ ही इसमें कई सारे नए बॉडी कलर इलेमेंट्स जैसे की ग्रैब रेल, हेडलाइट कवर्स और रिव्यू मिरर्स भी मिलते हैं। इसमें रेड कलर का कुशन स्प्रींग दिया गया है जिसकी वजह से स्कूटर काफी स्पोर्टी लगती है।

भारत में लॉन्च हुई होंडा नवी - कीमत मात्र 44,775 रुपए

2018 होंडा नवी में दो नए कलर का विकल्प भी दिया गया है, जिसमें ग्रीन और ब्राउन कलर शामिल है। नए पेंट स्कीम के अलावा बाइक में कई कस्माइजेशन ऑप्शन और एक्सेसरीज के विकल्प भी मिलते हैं।

भारत में लॉन्च हुई होंडा नवी - कीमत मात्र 44,775 रुपए

लॉन्च के मौके पर एचएमएसआई के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, 'ट्रेंडी नावी यूथ के लिए स्टाइल स्टेटमेंट है और 2018 वर्जन स्टाइल में और भी आगे है। हम कस्टमर्स को और सरप्राइज देते रहेंगे।'

भारत में लॉन्च हुई होंडा नवी - कीमत मात्र 44,775 रुपए

होंडा नवी को कंपनी की बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें होंडा एक्टिवा वाला 109 सीसी का वही इंजन दिया गया है। 109.19 सीसी का यह इंजन 8 बीएचपी का पावर और 9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

भारत में लॉन्च हुई होंडा नवी - कीमत मात्र 44,775 रुपए

सस्पेंशन के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिय गया है। स्कूटर में 12 इंच का अगला पहिया और 10 इंच का पिछला पहिया दिया गया है जो कि राइडिंग स्पीड मैनेज करने में मदद करता है।

भारत में लॉन्च हुई होंडा नवी - कीमत मात्र 44,775 रुपए

भारत में होंडा नवी का वैसे कोई मुकाबला नहीं है, क्योंकि ये अपने आप में एक अनोखी स्कूटर है। इसे पुरा स्कूटर भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि देखने में ये एक मिनी बाइक की तरह लगती है। इसलिए इसे स्कूटर और बाइक के बीच का एक क्रॉसबैक कह सकते हैं।

भारत में लॉन्च हुई होंडा नवी - कीमत मात्र 44,775 रुपए

इसे भी पढ़ें...

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Honda Navi Launched In India; Priced At Rs 44,775. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X