2018 होंडा Activa-i टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिये

By Abhishek Dubey

होंडा Activa-i टॉप फीचर्स: होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने हाल ही में 2018 होंडा Activa-i को 50,010 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत के साथ लॉन्च किया है। पिछले वेरिएंड के मुकाबले नए होंडा Activa-i को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और एडिशनल फीचर्स के साथ उतारा है। इस स्कूटर को कंपनी ने विशेष तौर पर युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया है। आइये जानते हैं 2018 होंडा एक्टिवा-आई के वो कौन से फीचर्स हैं जो आपको जरूर जानने चाहिए।

डुअल-टोन पेंट स्कीम

2018 होंडा Activa-i टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिये

2018 होंडा Activa-i को एक खुबसूरत चीज मिली है वो है इसकी डुअल-टोन कलर स्कीम। इस कलर और ग्राफिक्स के कारण ये स्कूटर महिलाओं को बहुत पसंद आनेवाला है। इसके मिरर को भी इसी बॉडी कलर में रंगा गया है जो कि काफी सुंदर लगता है। नया होंडा Activa-i कुल पांच नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें ब्लू, रेड मेटैलिक, लश मैग्नेटा मेटैलिक, मैट एक्सीस ग्रे मेटैलिक और बैंगनी कलर शामिल है।

CBS के साथ इक्वलाइज़र

2018 होंडा Activa-i टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिये

होंडा अपनी लगभग सभी स्कूटर में CBS देता है। लेकिन 2018 होंडा एक्टिव-आई में CBS के साथ इक्वलाइजर भी दिया गया है। CBS का फायदा ये फायदा होता है कि स्कूटर में आप चाहे कोई भी ब्रेक लगाओ दोनों पहियों में ब्रेक साथ लगते हैं। इक्वलाइजर इस ब्रेक प्रेशर को बराबर मात्रा में दोनों पहियों में बांटता है। जिससे ब्रेकिंग सेफ होती है।

4-In-1 लॉक

Recommended Video

2018 Honda Activa-i टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिये — Hindi DriveSpark
2018 होंडा Activa-i टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिये

4-In-1 लॉक सबसे पहले होंडा ने इसी वर्ष एक्टिवा 5जी में दिया था। इसकी सहायता से सीट को बिना चाभी निकाले लॉक ही अनलॉक किया जा सकात है। इससे अंडर सीट स्टोरेज खोलने में भी बड़ी आसानी रहती है।

HET इंजन

2018 होंडा Activa-i टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिये

भारत में बिकनवाले लगभग सभी होंड स्कूटर में HET (होंडा इको टेक्नोलॉजी) इंजन लगा होता है। HET इंजन के कारण बाइक की परफॉरमेंस और माइलेज में संतुलन बनाने में मदद मिलती है।

फ्रंट पार्सल हुक

2018 होंडा Activa-i टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिये

वैसे 2018 होंडा Activa-i का आगे का लगेज एरिया काफी छोटा है फिर भी इसमें फ्रंट पार्सल हुक दिया गया है। इसमें छोटा-मोटा सामान या स्कूल बैग या लेडिस पर्स वगैरह टांगा जा सकता है।

2018 होंडा Activa-i के अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स

2018 होंडा Activa-i टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिये

ऊपर बताए गए फीचर्स के अलावा 2018 होंडा Activa-i में और भी कई फीचर्स मिलते हैं:

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Activa-i Top Features To Know: Dual-Tone Paint, CBS With Equalizer, 4-In-1 Locking, HET & More. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 27, 2018, 18:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X