दिल्ली-मुंबई नहीं, इस राज्य में है लोगों के पास सबसे ज्यादा कार! बाइक रखने वालों में ये राज्य है टाॅप

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family Health Survey) द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट में भारतीय घरों में कार और मोटरसाइकिल रखने से संबंधित आंकड़े सामने आए हैं। आकड़ों के मुताबिक, केरल और जम्मू कश्मीर ऐसे दो राज्य हैं जहां परिवार के हिसाब से सबसे ज्यादा कार उपलब्ध हैं। इन दोनों राज्यों में कार रखने वाले परिवारों की संख्या राज्य की कुल आबादी में से क्रमशः 24.2% और 23.7% है। कार रखने के संबंध में तीसरा स्थान हिमाचल का है, जहां 22.1 घरों में चारपहिया वाहन मौजूद हैं।

दिल्ली-मुंबई नहीं, इस राज्य में है लोगों के पास सबसे ज्यादा कार; बाइक रखने वालों में ये राज्य है टाॅप

कार रखने के संबंध में पंजाब, नागालैंड, सिक्किम और अनुनाचल प्रदेश क्रमशः चौथे, पांचवे, छठे और सांतवें स्थान पर हैं। वहीं, ओडिशा में केवल 2.7% और आंध्र प्रदेश में 2.8% परिवारों के पास ही अपने व्यक्तिगत चार पहिया वाहन हैं। इन दोनों राज्यों में कार रखने वाले परिवारों का यह आंकड़ा देश भर में सबसे कम है। पूरे भारत में कार रखने परिवारों का आंकड़ा 7.5% प्रतिशत है, यह आंकड़ा 2018 में केवल 6% था।

दिल्ली-मुंबई नहीं, इस राज्य में है लोगों के पास सबसे ज्यादा कार; बाइक रखने वालों में ये राज्य है टाॅप

इसी तरह, रिपोर्ट में दोपहिया वाहन या मोटरसाइकिल रखने वाले परिवारों के आंकड़े भी साझा किए गए हैं। गोवा में 86% परिवार यातायात के लिए दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं, जो देश में सबसे अधिक है। वहीं पंजाब में 75.6% परिवारों के पास दोपहिया वाहन पाए गए हैं।

दिल्ली-मुंबई नहीं, इस राज्य में है लोगों के पास सबसे ज्यादा कार; बाइक रखने वालों में ये राज्य है टाॅप

पंजाब में 75.6%, राजस्थान में 66.4%, तमिलनाडु में 63.9%, कर्नाटक में 61%, गुजरात में 61% और यूपी में 51.1% परिवार दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। दोपहिया वाहनों का सबसे कम इस्तेमाल करने वाले राज्यों में सिक्किम और मेघालय शामिल हैं, जहां दोपहिया वाहन रखने वाले परिवारों का आंकड़ा क्रमशः 11.4% और 20.2% है।

दिल्ली-मुंबई नहीं, इस राज्य में है लोगों के पास सबसे ज्यादा कार; बाइक रखने वालों में ये राज्य है टाॅप

पूरे देश के आंकड़े को देखें तो, भारत में 49.7% परिवार दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह आंकड़ा 2018 में 37.7% था। इस रिपोर्ट में साइकिल रखने वाले परिवारों के आंकड़े भी जारी किए गए हैं।

दिल्ली-मुंबई नहीं, इस राज्य में है लोगों के पास सबसे ज्यादा कार; बाइक रखने वालों में ये राज्य है टाॅप

परिवाहन के लिए साइकिल का इस्तेमाल करने वाले राज्यों की सूची में पहले स्थान पर पश्चिम बंगाल है, जहां 75.6% परिवारों के पास साइकिल उपलब्ध हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश का स्थान है, जहां 75.6% परिवार साइकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

दिल्ली-मुंबई नहीं, इस राज्य में है लोगों के पास सबसे ज्यादा कार; बाइक रखने वालों में ये राज्य है टाॅप

इनके अलावा, ओडिशा 72.5%, छत्तीसगढ़ 70.8%, असम 70.3% और पंजाब 67.8% के साथ साइकिल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले राज्य हैं। साइकिल का सबसे कम इस्तेमाल करने वाले राज्यों में नागालैंड, सिक्किम और मिजोरम हैं, जहां क्रमशः 5.5%, 5.9% और 9.3% परिवार परिवहन के लिए साइकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं। पूरे भारत के आंकड़े को देखा जाए तो, 50.4% परिवारों के लिए परिवहन का मुख्य साधन साइकिल है। यह आंकड़ा 2018 के मुकाबले लगभग 2% कम हुआ है।

Source:India in Pixels

Most Read Articles

Hindi
English summary
States with highest and lowest percentage of car and bike ownership details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X